कोरबा: रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोरकोमा में एक व्यक्ति की लाश मिली है. लाश तालाब से बरामद की गई. मृतक का नाम हीरा कंवर है, जो पिछले दो दिनों से लापता था. लाश मिलने की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
पुलिस के मुताबिक गांव के कोटवार ने सुबह उन्हें जानकारी दी की गांव के मसान तालाब में किसी शख्स की लाश पड़ी है. इस सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई.
पढ़ें- कोरबा : हसदेव नदी में बहे एक बच्चे का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी
मृतक की पहचान हीरालाल कंवर के रूप में हुई
घटनास्थल पर पहुंचने के बाद तालाब से लाश निकाली गई, जिसके बाद उसकी पहचान गांव के ही हीरालाल कंवर के रूप में हुई. मृतक की पत्नी संतोषी कंवर ने बताया कि हीरालाल कंवर बीती शाम 6 बजे से लापता था. हीरालाल की पत्नी के मुताबिक वह पैसे के तलाश में गए थे.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का किया जा रहा इंतजार
माना जा रहा है कि हीरालाल कंवर मछली पकड़ने आया होगा. इस दौरान जाल में फंसने से उसकी मौत हो गई. साथ ही ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि नशे में कमल फूल तोड़ने के दौरान यह हादसा हुआ होगा. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. उसके बाद ही हीरालाल की मौत की असली वजह का पता चल पाएगा.