कोरबा: बांगो बांध के डूबान क्षेत्र में आंधी-तूफान आने से नाव पलट गई थी. इस घटना में दो ग्रामीण डूब गए थे. जिनकी पहचान मोरगा चौकी के आमापानी गांव के 45 वर्षीय बिगुल सिंह और 18 वर्षीय रामजीत बिंझवार के रूप में हुई थी. कुछ ग्रामीणों ने नाव में उनके साथ सवार 16 वर्षीय उर्मिला को बचा लिया था. जो बिगुल की बेटी है.
कोरबाः बांगो डूबान में नाव पलटने से दो ग्रामीण बहे
रिश्तेदार की शादी में सुखदा गांव आई थी. उसे लेने बिगुल अपने पड़ोसी रंजीत की बाइक पर सवार होकर डूबान तक पहुंचा था. तीनों के बाइक के पास जाने को निकले तभी अचानक नाव पलट गई थी. नाव डूबने के बाद से दोनों ग्रामीण लापता थे. कोरबी चौकी प्रभारी बसंत साहू ने स्थानीय ग्रामीण और गोताखोरों की मदद से उनकी खोजबीन शुरू की. लापता लोगों की जानकारी नहीं मिलने पर बिलासपुर से NDRF की टीम को बुलाया. सोमवार की सुबह NDRF के साथ नगर सेना की टीम ने मिलकर 84 घंटे बाद लापता लोगों के शव को खोज निकाला.