कोरबा: पुलिस की ओर से जारी किए गए मीम्स में असामाजिक तत्वों को होली के मूड के मुताबिक ही चेतावनी दी गई है. दर्री पुलिस ने मजाकिया लहजे में चेतावनी दी है. जिसमें यह संदेश छिपा है कि यदि किसी ने होली के रंग में भंग डालने का प्रयास किया तो उनके साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी. मीम्स में यह बताया गया है कि कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेने वाले लोग किन परिस्थितियों में पड़ सकते हैं.
इस तरह के मीम्स किये गए जारी
1. जेल फू है उपलब्ध
दर्री पुलिस की ओर से जारी एक मीम में जेल का दृश्य दिखाया गया है. कार्टून स्टाइल में लिखा गया है कि यदि कपड़े उतार कर बाहर घूमते हुए पाए गए तो ऐसे लोगों के लिए बड़े घर में अच्छी व्यवस्था है. जेल फूड का इंतजाम है, जहां उनकी पूरी खातिरदारी की जाएगी.
2. शराब पिया तो ख्याल रखेगी पुलिस
एक दूसरे मीम में पुलिस जवान ने शराब की बोतल हाथ में लिए असामाजिक तत्व का कॉलर पकड़ा हुआ है. जिसमें लिखा गया है कि शराब पीकर यहां-वहां घूमते हुए पाए गए तो उनका ख्याल अपने तरीके से पुलिस रखेगी.
3. ट्रिपल सवारी घूमने पर पैदल ले जाएंगे
एक अन्य मीम के माध्यम से तस्वीर में ट्रिपल सवारी और ट्रैफिक पुलिस को दर्शाया गया है. जिसमें लिखा गया है कि यदि होली में ट्रिपल सवारी बाइक में सवार होकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया तो बाइक जब्त कर ली जाएगी और थाने तक पैदल मार्च करवाया जाएगा.
दर्री थाना टीआई विवेक शर्मा ने बताया कि होली में कानून व्यवस्था संभालना चुनौती से कम नहीं होता. बदलते समय के साथ हमने भी सोशल मीडिया में मीम्स जारी किए हैं. जिनके माध्यम से एक तरह से चुटीले अंदाज में लोगों को चेतावनी देने का प्रयास किया गया है, ताकि लोग होली में संयमित रहें, ट्रैफिक नियम और कानून का पालन करें. किसी भी स्थिति में कानून को अपने हाथ में लेने वाले असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा. बस इसी संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए होली वाले अंदाज में मीम्स जारी किए गए हैं, जिससे कि शांति बनी रहे और होली के रंग में भंग ना पड़े.