कोरबा: छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव आरपी मंडल शनिवार को कोरबा पहुंचे. उन्होंने धान खरीदी केंद्र का जायजा लिया और बाद में पर्यटन की नई संभावनाएं तलाशने के लिए पिकनिक स्पॉट बुका पहुंचे.
मंडल धान खरीदी का जायजा लेने हेलीकाप्टर से कोरबा पहुंचे. उनके साथ सिकरेट्री कमलप्रीत सिंह, सिकरेट्री टूरिज्म अंबलगन पी और मार्कफेड के एमडी शम्मी आबिदी भी थे. कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने हेलीपैड पर मंडल टीम की अगुवानी की. इसके बाद चीफ सिकरेट्री मंडल अधिकारियों के साथ बांगो डैम रवाना हो गए.
पढ़ें- तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आए बाइक सवार, 3 की मौत
धमतरी से मंगवाई जाएगी 100 सीटर क्रूज
धमतरी के गंगरैल से प्रायवेट कंपनी का 100 सीटर क्रूज मंगाए जाने की सूचना है. इसमें छत्तीसगढ़ शासन के तमाम अधिकारियों ने सवारी कर डैम का मुआयना किया. लोकेशन आदि की बारीकी से जानकारी ली गई और पर्यटन के लिए सभी जरूरी बिंदुओं पर चर्चा की गई. बुका बड़े स्तर तक फैला हुआ है, जहां जलमार्ग से पहुंचने में लगभग 1 से 2 घंटे का समय लग जाता है. इसके कारण बुका की खूबसूरती और बढ़ गई है. फसरों में यह भी चर्चा है कि बांगो डैम छत्तीसगढ़ का ही नहीं देश के टूरिज्म केंद्र के रूप में शुमार हो सकता है.