ETV Bharat / state

कोरबा : बुका पहुंचे सीएस मंडल, क्रूज से लिया डैम का जायजा - कोरबा का पर्यटन स्थल

पर्यटन की संभावनाओं का जायजा लेने सीएस मंडल बांगो डैम पहुंचे. जहां उन्होंने क्रूज से डैम का जायजा लिया.

CS Mandal arrives in Bango Dam to take stock of tourism prospects in korba
बांगो डैम का जायजा करते सीएस मंडल
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 5:23 PM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव आरपी मंडल शनिवार को कोरबा पहुंचे. उन्होंने धान खरीदी केंद्र का जायजा लिया और बाद में पर्यटन की नई संभावनाएं तलाशने के लिए पिकनिक स्पॉट बुका पहुंचे.

मंडल धान खरीदी का जायजा लेने हेलीकाप्टर से कोरबा पहुंचे. उनके साथ सिकरेट्री कमलप्रीत सिंह, सिकरेट्री टूरिज्म अंबलगन पी और मार्कफेड के एमडी शम्मी आबिदी भी थे. कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने हेलीपैड पर मंडल टीम की अगुवानी की. इसके बाद चीफ सिकरेट्री मंडल अधिकारियों के साथ बांगो डैम रवाना हो गए.

पढ़ें- तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आए बाइक सवार, 3 की मौत
धमतरी से मंगवाई जाएगी 100 सीटर क्रूज
धमतरी के गंगरैल से प्रायवेट कंपनी का 100 सीटर क्रूज मंगाए जाने की सूचना है. इसमें छत्तीसगढ़ शासन के तमाम अधिकारियों ने सवारी कर डैम का मुआयना किया. लोकेशन आदि की बारीकी से जानकारी ली गई और पर्यटन के लिए सभी जरूरी बिंदुओं पर चर्चा की गई. बुका बड़े स्तर तक फैला हुआ है, जहां जलमार्ग से पहुंचने में लगभग 1 से 2 घंटे का समय लग जाता है. इसके कारण बुका की खूबसूरती और बढ़ गई है. फसरों में यह भी चर्चा है कि बांगो डैम छत्तीसगढ़ का ही नहीं देश के टूरिज्म केंद्र के रूप में शुमार हो सकता है.

कोरबा: छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव आरपी मंडल शनिवार को कोरबा पहुंचे. उन्होंने धान खरीदी केंद्र का जायजा लिया और बाद में पर्यटन की नई संभावनाएं तलाशने के लिए पिकनिक स्पॉट बुका पहुंचे.

मंडल धान खरीदी का जायजा लेने हेलीकाप्टर से कोरबा पहुंचे. उनके साथ सिकरेट्री कमलप्रीत सिंह, सिकरेट्री टूरिज्म अंबलगन पी और मार्कफेड के एमडी शम्मी आबिदी भी थे. कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने हेलीपैड पर मंडल टीम की अगुवानी की. इसके बाद चीफ सिकरेट्री मंडल अधिकारियों के साथ बांगो डैम रवाना हो गए.

पढ़ें- तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आए बाइक सवार, 3 की मौत
धमतरी से मंगवाई जाएगी 100 सीटर क्रूज
धमतरी के गंगरैल से प्रायवेट कंपनी का 100 सीटर क्रूज मंगाए जाने की सूचना है. इसमें छत्तीसगढ़ शासन के तमाम अधिकारियों ने सवारी कर डैम का मुआयना किया. लोकेशन आदि की बारीकी से जानकारी ली गई और पर्यटन के लिए सभी जरूरी बिंदुओं पर चर्चा की गई. बुका बड़े स्तर तक फैला हुआ है, जहां जलमार्ग से पहुंचने में लगभग 1 से 2 घंटे का समय लग जाता है. इसके कारण बुका की खूबसूरती और बढ़ गई है. फसरों में यह भी चर्चा है कि बांगो डैम छत्तीसगढ़ का ही नहीं देश के टूरिज्म केंद्र के रूप में शुमार हो सकता है.

Intro:कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव आरपी मंडल शनिवार को कोरबा पहुंचे। धान खरीदी केंद्र का जायजा लेने के बाद वह जिले के पिकनिक स्पॉट बुका पहुंचे जहां उन्होंने काफी समय बिताया। मंडल ने क्रूज से डैम का मुआयना किया। बुका की खूबसूरती मंडल को काफी पसंद आई। वह यहां पर्यटन की नई संभावनाएं तलाश रहे हैं। जिससे कि बुका को आने वाले समय में एक बेहतर पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जा सके।

Body: मंडल आज धान खरीदी का जायजा लेने हेलिकाप्टर से कोरबा पहुंचे थे। उनके साथ सिकरेट्री फूड डा कमलप्रीत सिंह, सिकरेट्री टूरिज्म अंबलगन पी और एमडी मार्कफेड शम्मी आबिदी भी हैं। कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने हेलिपैड पर टीम मंडल की अगुवानी की।
चीफ सिकरेट्री मंडल अधिकारियों के साथ बांगो डैम रवाना हो गए।

Conclusion:धमतरी के गंगरैल से प्रायवेट कंपनी का 100 सीटर क्रूज मंगाए जाने की सूचना है।
जिसमें छत्तीसगढ़ शासन के तमाम अधिकारियों ने सवारी कर डैम का मुआयना किया। लोकेशन आदि की बारीकी से जानकारी ले गई और पर्यटन के लिए सभी जरूरी बिंदुओं पर चर्चा की गई। बुका का एक छोर तक फैला हुआ है जहां जलमार्ग से पहुंचने में लगभग 1 से 2 घंटे का समय लग जाता है। इसके कारण बुका की खूबसूरती और बढ़ गई है इसका महत्व और बढ़ जाता है।
अफसरों में यह भी चर्चा है कि बांगो डैम छत्तीसगढ़ का ही नहीं, देश के टूरिज्म केंद्र के रूप में शुमार हो सकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.