ETV Bharat / state

Korba latest news : अंधकारमय क्रिकेटरों का भविष्य, सुविधाओं  के लिए जूझ रहा जिला

कोरबा में मिनिरत्न के सार्वजनिक उपक्रम संचालित हैं. जिनके खुद के कॉलोनी और मैदान हैं. कोरबा में खनिज न्यास मद का भी सालाना लगभग 350 करोड़ रुपये तक फंड जिले को मिलता है. जिसे जिले के विकास पर ही खर्च किया जाता है. बावजूद इसके क्रिकेट खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए कोई बेहतर इंतजाम नहीं हो सके हैं.

Korba latest news
सुविधाओं के तरस रहे हैं कोरबा के क्रिकेटर
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 4:10 PM IST

Updated : Jan 23, 2023, 7:47 PM IST

अंधकारमय क्रिकेटरों का भविष्य

कोरबा :राजधानी रायपुर में भारत-न्यूजीलैंड का अंतरराष्ट्रीय मैच हुआ. पहला अवसर है जब छत्तीसगढ़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी की है. प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने अपने खेल का जौहर दिखाया. जबकि दूसरी तस्वीर इसके उलट है. प्रदेश की ऊर्जाधानी के नाम से मशहूर कोरबा के क्रिकेट खिलाड़ियों सुविधाएं तो छोड़िए टर्फ विकेट भी नसीब नहीं हो रहा है. विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए भी जिले के खिलाड़ी मैट बिछाकर किसी तरह क्रिकेट खेलते हैं. जबकि आगे के स्तर पर क्रिकेटर टर्फ विकेट पर खेले जाते हैं, लेकिन जिले में टर्फ विकेट मौजूद ही नहीं है.


प्रयास हुए लेकिन वो भी अधूरे : कोरबा के अग्रणी महाविद्यालय में पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और फिर खनिज न्यास से टर्फ विकेट बनाने के प्रयास हुए. लेकिन ठेकेदारों ने काम अधूरा छोड़ दिया. पीडब्ल्यूडी और आरईएस दोनों ही विभागों से मैदान और मैदान के बाहर प्रेक्टिस पिच बनाने की शुरुआत हुई, लाखों के फंड में स्वीकृत हुए. लेकिन बात नहीं बनी. जिले के किसी भी मैदान में फिलहाल उच्च स्तरीय टर्फ विकेट मौजूद नहीं है.

केडीसीए के पास नहीं है खुद का मैदान : छत्तीसगढ़ को रणजी की मान्यता मिलने के बाद रायपुर के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कई मैच हुए. राज्य में भी क्रिकेट की पूछ परख बढ़ी है. लेकिन जिला स्तर पर उस तरह के प्रयास नहीं हुए, जैसे होने चाहिए. कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन(KDCA) की संबद्धता भी छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ(CSCS) से है. जो कि बीसीसीआई से सम्बद्ध है. केडीसीए के सदस्य जीत सिंह कहते हैं कि "फिलहाल हमारे पास जिले में खुद का मैदान ही नहीं है. हम अपने मैदान के लिए लंबे समय से प्रयासरत हैं, जब कभी हमें मैच आयोजन की जिम्मेदारी मिलती है, तब हम सार्वजनिक उपक्रमों के मैदान अधिकारियों से निवेदन कर प्राप्त करते हैं. वहां किसी तरह आयोजन करवाते हैं. जब हमारे पास खुद का मैदान उपलब्ध होगा. तब निश्चित तौर पर उसमें हम बेहतर सुविधा देकर टर्फ पिच भी तैयार करेंगे".

संसाधन की बनी हुई है कमी : जिले के ईवीपीजी अग्रणी महाविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ बीएस राव ने बताया कि ''महाविद्यालय में टर्फ विकेट बनाने के प्रयास शुरू हुए थे. लेकिन यह काम अधूरा ही रह गया. ठेकेदारों ने काम अधूरा छोड़ दिया, जिसके कारण आज भी टर्फ विकेट तैयार नहीं हो सका है. इस अधूरे काम को अब महाविद्यालय स्तर पर स्वयं के फंड से बनाने का प्रयास किया जा रहा है. बच्चों की मदद से हम नए सिरे से पिच तैयार कर रहे हैं. वर्तमान में कोरबा सेक्टर को विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होना है. जिसका कैंप लगा हुआ है, लेकिन बच्चे मैट पर ही प्रैक्टिस कर रहे हैं. कोरोना के बाद से भी बड़ा नुकसान हुआ है. सीनियर खिलाड़ियों ने मैदान आना लगभग बंद कर दिया है. संसाधनों के अभाव के कारण भी खिलाड़ियों का रुझान कम हुआ है. महाविद्यालय स्तर की बात करें तो ज्यादातर कॉलेजों के पास खुद का मैदान भी नहीं है, इसका भी नुकसान होता है".

ये भी पढ़ें- दीपका खदान में चाकू लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार


टर्फ विकेट ना होने का नुकसान : पीजी कॉलेज क्रिकेट टीम के कप्तान आशीष चौबे कहते हैं कि '' कॉलेज में बाकी सारे संसाधन तो उपलब्ध हो जाते हैं. हमारी तैयारी हो जाती है, लेकिन ऊपर खेलने पर सारे मैच टर्फ विकेट पर ही होते हैं. हमें उच्च स्तर की तैयारी नहीं मिल पाती". हरदीबाजार कॉलेज के किक्रेटर वीरेंद्र पाल के मुताबिक हरदीबाजार से यहां तक आने में काफी परेशानी होती है. कॉलेज में बाकी संसाधन तो मिल जाते हैं. लेकिन टर्फ विकेट की उछाल भरी पिच पर कैसे खेलना है, इसकी प्रैक्टिस हमें नहीं मिलती. इसका नुकसान तो हमें उठाना ही पड़ता है. इसके कारण भी हम पिछड़ जाते हैं".

अंधकारमय क्रिकेटरों का भविष्य

कोरबा :राजधानी रायपुर में भारत-न्यूजीलैंड का अंतरराष्ट्रीय मैच हुआ. पहला अवसर है जब छत्तीसगढ़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी की है. प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने अपने खेल का जौहर दिखाया. जबकि दूसरी तस्वीर इसके उलट है. प्रदेश की ऊर्जाधानी के नाम से मशहूर कोरबा के क्रिकेट खिलाड़ियों सुविधाएं तो छोड़िए टर्फ विकेट भी नसीब नहीं हो रहा है. विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए भी जिले के खिलाड़ी मैट बिछाकर किसी तरह क्रिकेट खेलते हैं. जबकि आगे के स्तर पर क्रिकेटर टर्फ विकेट पर खेले जाते हैं, लेकिन जिले में टर्फ विकेट मौजूद ही नहीं है.


प्रयास हुए लेकिन वो भी अधूरे : कोरबा के अग्रणी महाविद्यालय में पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और फिर खनिज न्यास से टर्फ विकेट बनाने के प्रयास हुए. लेकिन ठेकेदारों ने काम अधूरा छोड़ दिया. पीडब्ल्यूडी और आरईएस दोनों ही विभागों से मैदान और मैदान के बाहर प्रेक्टिस पिच बनाने की शुरुआत हुई, लाखों के फंड में स्वीकृत हुए. लेकिन बात नहीं बनी. जिले के किसी भी मैदान में फिलहाल उच्च स्तरीय टर्फ विकेट मौजूद नहीं है.

केडीसीए के पास नहीं है खुद का मैदान : छत्तीसगढ़ को रणजी की मान्यता मिलने के बाद रायपुर के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कई मैच हुए. राज्य में भी क्रिकेट की पूछ परख बढ़ी है. लेकिन जिला स्तर पर उस तरह के प्रयास नहीं हुए, जैसे होने चाहिए. कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन(KDCA) की संबद्धता भी छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ(CSCS) से है. जो कि बीसीसीआई से सम्बद्ध है. केडीसीए के सदस्य जीत सिंह कहते हैं कि "फिलहाल हमारे पास जिले में खुद का मैदान ही नहीं है. हम अपने मैदान के लिए लंबे समय से प्रयासरत हैं, जब कभी हमें मैच आयोजन की जिम्मेदारी मिलती है, तब हम सार्वजनिक उपक्रमों के मैदान अधिकारियों से निवेदन कर प्राप्त करते हैं. वहां किसी तरह आयोजन करवाते हैं. जब हमारे पास खुद का मैदान उपलब्ध होगा. तब निश्चित तौर पर उसमें हम बेहतर सुविधा देकर टर्फ पिच भी तैयार करेंगे".

संसाधन की बनी हुई है कमी : जिले के ईवीपीजी अग्रणी महाविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ बीएस राव ने बताया कि ''महाविद्यालय में टर्फ विकेट बनाने के प्रयास शुरू हुए थे. लेकिन यह काम अधूरा ही रह गया. ठेकेदारों ने काम अधूरा छोड़ दिया, जिसके कारण आज भी टर्फ विकेट तैयार नहीं हो सका है. इस अधूरे काम को अब महाविद्यालय स्तर पर स्वयं के फंड से बनाने का प्रयास किया जा रहा है. बच्चों की मदद से हम नए सिरे से पिच तैयार कर रहे हैं. वर्तमान में कोरबा सेक्टर को विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होना है. जिसका कैंप लगा हुआ है, लेकिन बच्चे मैट पर ही प्रैक्टिस कर रहे हैं. कोरोना के बाद से भी बड़ा नुकसान हुआ है. सीनियर खिलाड़ियों ने मैदान आना लगभग बंद कर दिया है. संसाधनों के अभाव के कारण भी खिलाड़ियों का रुझान कम हुआ है. महाविद्यालय स्तर की बात करें तो ज्यादातर कॉलेजों के पास खुद का मैदान भी नहीं है, इसका भी नुकसान होता है".

ये भी पढ़ें- दीपका खदान में चाकू लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार


टर्फ विकेट ना होने का नुकसान : पीजी कॉलेज क्रिकेट टीम के कप्तान आशीष चौबे कहते हैं कि '' कॉलेज में बाकी सारे संसाधन तो उपलब्ध हो जाते हैं. हमारी तैयारी हो जाती है, लेकिन ऊपर खेलने पर सारे मैच टर्फ विकेट पर ही होते हैं. हमें उच्च स्तर की तैयारी नहीं मिल पाती". हरदीबाजार कॉलेज के किक्रेटर वीरेंद्र पाल के मुताबिक हरदीबाजार से यहां तक आने में काफी परेशानी होती है. कॉलेज में बाकी संसाधन तो मिल जाते हैं. लेकिन टर्फ विकेट की उछाल भरी पिच पर कैसे खेलना है, इसकी प्रैक्टिस हमें नहीं मिलती. इसका नुकसान तो हमें उठाना ही पड़ता है. इसके कारण भी हम पिछड़ जाते हैं".

Last Updated : Jan 23, 2023, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.