ETV Bharat / state

कोरबा: शासकीय राशन मूल्य की दुकान में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाए आरोप - Fake in government ration shop

कोरबा के करतला जनपद में ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि मई-जून में कम चावल आया है. जिस राशन कार्ड के हितग्राही को 35 किलो चावल मिलना था, उसे 20 किलो चावल दे दिया जाता है. राशन कार्ड पर पूरा 35 किलो चावल चढ़ा दिया जाता है.

Allegations of disturbances in the ration shop
राशन दुकान में गड़बड़ी का आरोप
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 9:40 PM IST

कोरबा: करतला जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत जोगीपाली के स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में गड़बड़ी की लोगों ने शिकायत की है. लोगों ने बताया कि शासन से चलाई जा रही छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चावल नहीं मिल रहा है. जिसे रोकने के साथ ही साथ योजनाओं को सही तरीके से क्रियान्वयन करने में खाद्य विभाग के अधिकारी नाकाम साबित हो रहे हैं.

सरकारी राशन की दुकान में गड़बड़ी

उचित मूल्य की दुकान के संचालक से काफी समय से ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि दुकान संचालक कहता है कि मई जून में कम चावल आया है. जिस राशन कार्ड के हितग्राही को 35 किलो चावल मिलना था, उसे 20 किलो चावल दे दिया जाता है. राशन कार्ड पर पूरा 35 किलो चावल चढ़ा दिया जाता है.

पढ़ें- CCTV में कैद दर्दनाक मौत, बेकाबू ट्रैक्टर ने पिता-पुत्र को रौंदा

ग्रामीणों ने की शिकायत

दुकान संचालक ने जून महीने का चावल नहीं दिया गया है. उसके बावजूद भी राशन कार्ड पर 35 किलो चावल चढ़ा दिया गया है. इस बात की शिकायत ग्रामीणों ने गांव के सरपंच सुमन सिंह माझी को दी है. वहीं सरपंच ने खाद्य विभाग में शिकायत दर्ज कराया है. शिकायत के आधार पर खाद्य विभाग के अधिकारी समवेश्वरी देवांगन जांच के लिए गांव में पहुंची और सभी ग्रामीणों से पूछताछ किया. जिसके बाद पंचनामा बनाकर कार्रवाई की गई.

अधिकारी ने कैमरे के सामने कुछ नहीं बताया

फिलहाल खाद्य विभाग के अधिकारी समवेश्वरी देवांगन ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. जब हमने शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक बलदेव दास का पक्ष जानना चाहा और मोबाइल के जरिए से बलदेव दास ने कहा कि, 'मैं अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकता और मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया'.

कोरबा: करतला जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत जोगीपाली के स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में गड़बड़ी की लोगों ने शिकायत की है. लोगों ने बताया कि शासन से चलाई जा रही छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चावल नहीं मिल रहा है. जिसे रोकने के साथ ही साथ योजनाओं को सही तरीके से क्रियान्वयन करने में खाद्य विभाग के अधिकारी नाकाम साबित हो रहे हैं.

सरकारी राशन की दुकान में गड़बड़ी

उचित मूल्य की दुकान के संचालक से काफी समय से ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि दुकान संचालक कहता है कि मई जून में कम चावल आया है. जिस राशन कार्ड के हितग्राही को 35 किलो चावल मिलना था, उसे 20 किलो चावल दे दिया जाता है. राशन कार्ड पर पूरा 35 किलो चावल चढ़ा दिया जाता है.

पढ़ें- CCTV में कैद दर्दनाक मौत, बेकाबू ट्रैक्टर ने पिता-पुत्र को रौंदा

ग्रामीणों ने की शिकायत

दुकान संचालक ने जून महीने का चावल नहीं दिया गया है. उसके बावजूद भी राशन कार्ड पर 35 किलो चावल चढ़ा दिया गया है. इस बात की शिकायत ग्रामीणों ने गांव के सरपंच सुमन सिंह माझी को दी है. वहीं सरपंच ने खाद्य विभाग में शिकायत दर्ज कराया है. शिकायत के आधार पर खाद्य विभाग के अधिकारी समवेश्वरी देवांगन जांच के लिए गांव में पहुंची और सभी ग्रामीणों से पूछताछ किया. जिसके बाद पंचनामा बनाकर कार्रवाई की गई.

अधिकारी ने कैमरे के सामने कुछ नहीं बताया

फिलहाल खाद्य विभाग के अधिकारी समवेश्वरी देवांगन ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. जब हमने शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक बलदेव दास का पक्ष जानना चाहा और मोबाइल के जरिए से बलदेव दास ने कहा कि, 'मैं अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकता और मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.