कोरबा/कटघोरा: छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी की पहली मार झेलने वाले कटघोरा में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है. कोरबा जिले के कटघोरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कोरोना वॉरियर्स के तौर पर काम करने वाले हेल्थ वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई. खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रुद्रपाल सिंह कंवर ने नगर अध्यक्ष रतन मित्तल और मुख्य नगर पालिका अधिकारी जेबी सिंह की मौजूदगी में खुद को वैक्सीन लगाया.
BMO डॉ. रुद्रपाल सिंह कंवर ने बताया कि देश के वैज्ञानिक, चिकित्सकों, केंद्र और राज्य सरकार के अथक प्रयास से आज वह दिन आ ही गया जिसका इंतजार हम सभी को था. कटघोरा क्षेत्र में रहते हुए उन्होंने कोरोना का सबसे भयंकर रूप देखा है. इस दौरान सैकड़ों मौतें कोरोना की वजह से हुई. पूरे शहर और जिलेवासियों को इसका इंतजार था. BMO बातचीत के दौरान भावुक हो गए.
पढ़ें-कोरोना को हराने वाली स्टाफ नर्स ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
डॉ. सिंह ने बताया कि पहले चरण में करीब 50 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है. टीकाकरण के बाद टीकाकृत व्यक्ति को वैक्सीन सेंटर में ही ऑब्जर्वेशन में रखा जा रहा है. ताकि टीके का आंशिक असर को देखा जा सके. ऐसे लोग उनसे पूरे दिन संपर्क में रहेंगे.
अफवाहों पर ना दें ध्यान: रतन मित्तल
नगर अध्यक्ष रतन मित्तल कार्यक्रम की शुरुआत के लिए अस्पताल पहुंचे. मित्तल ने कहा कि वैक्सीनेशन से जुड़ी अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें. टीका पूरी तरह सुरक्षित और फायदेमंद है. कोरोना से लड़ने वालों के लिए आज का दिन काफी बड़ा है.