ETV Bharat / state

कोरबा में फिर मिला एक कोरोना पॉजिटिव, एम्स भेजा गया मरीज - Quarantine in mosque since lockdown

कटघोरा के मक्का मस्जिद में 14 लोगों को आइसोलेट किया गया था, जिसमें से एक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरबा में यह दूसरा पॉजिटिव केस है. मरीज महाराष्ट्र का रहने वाला है. पीड़ित को रायपुर एम्स के लिए रवाना कर दिया गया है. साथ ही पुरानी को सील कर दिया गया है.

corona-positive-found-in-korba-mecca-masjid
कोरबा में मिला कोरोना का दूसरा पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 12:23 PM IST

Updated : Apr 4, 2020, 1:43 PM IST

कोरबा: कटघोरा में दूसरे राज्य से आए एक व्यक्ति का सैंपल जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कलेक्टर किरण कौशल ने बताया कि यह व्यक्ति महाराष्ट्र से कटघोरा आया था, जो लॉकडाउन के समय से ही मस्जिद में क्वॉरेंटाइन था. इस व्यक्ति का स्थानीय स्तर पर बाहर के लोगों से कोई संपर्क नहीं था. पॉजिटिव मरीज का कनेक्शन तबलीगी जमात से होने की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं. जानकारी के मुताबिक जिस व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, वह महाराष्ट्र के नागपुर के पास कामठी का रहने वाला है. पीड़ित को रायपुर एम्स के लिए रवाना कर दिया गया है. साथ ही पुरानी को सील कर दिया गया है.

कोरबा में फिर मिला एक कोरोना पॉजिटिव

दरअसल, कुछ दिन पहले से ही कटघोरा के मस्जिद में रुके 30 जमातियों के सैंपल लिए गए थे, जो महाराष्ट्र और दिल्ली से जिले में दाखिल हुए थे. सभी जमातियों को मस्जिदों में ही आइसोलेट किया गया. मक्का और जामा मस्जिद कटघोरा में 25 फरवरी को दिल्ली से 14 लोग और 2 मार्च को 16 जमाती महाराष्ट्र से पहुंचे थे. कोरोना के संक्रमण की संभावना को देखते हुए सभी का सैंपल लेकर उन्हें आइसोलेट किया गया था, जिसमें महाराष्ट्र से पहुंचे एक जमाती को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

Corona positive found in Korba Mecca Masjid
कोरबा में मिला कोरोना का दूसरा पॉजिटिव

मक्का मस्जिद में रुके लोगों का किया गया था स्वास्थ्य परीक्षण

बता दें कि कटघोरा के मक्का मस्जिद में रुके 14 में से 13 मुस्तफाबाद दिल्ली और एक झारखंड के गढ़वा जिले के मखातू का निवासी है. जिला प्रशासन की मेडिकल टीम ने 29 मार्च को इनका स्वास्थ्य परीक्षण किया था, तब ये सभी लोग स्वस्थ बताए गए थे. इसी तरह कटघोरा के जामा मस्जिद में रुके कामठी महाराष्ट्र से आए 16 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण 24 और 26 मार्च को किया गया था. जिला प्रशासन की इन सभी पर कड़ी निगरानी थी. सभी को मस्जिद में रहने और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नहीं जाने की हिदायत दी गई थी.

10 में 4 कोरोना मरीज हुए ठीक
अब इनमें से एक का सैंपल जांच में पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. इसके पहले कोरबा के रामसागर पारा में एक युवक को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिले में कोरोना पॉजिटिव का यह दूसरा मामला है, जबकि राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब दहाई में पहुंच चुकी है. संक्रमित लोगों की संख्या 10 हो गई है, जिसमें से 4 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. इन्हें इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

कोरबा: कटघोरा में दूसरे राज्य से आए एक व्यक्ति का सैंपल जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कलेक्टर किरण कौशल ने बताया कि यह व्यक्ति महाराष्ट्र से कटघोरा आया था, जो लॉकडाउन के समय से ही मस्जिद में क्वॉरेंटाइन था. इस व्यक्ति का स्थानीय स्तर पर बाहर के लोगों से कोई संपर्क नहीं था. पॉजिटिव मरीज का कनेक्शन तबलीगी जमात से होने की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं. जानकारी के मुताबिक जिस व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, वह महाराष्ट्र के नागपुर के पास कामठी का रहने वाला है. पीड़ित को रायपुर एम्स के लिए रवाना कर दिया गया है. साथ ही पुरानी को सील कर दिया गया है.

कोरबा में फिर मिला एक कोरोना पॉजिटिव

दरअसल, कुछ दिन पहले से ही कटघोरा के मस्जिद में रुके 30 जमातियों के सैंपल लिए गए थे, जो महाराष्ट्र और दिल्ली से जिले में दाखिल हुए थे. सभी जमातियों को मस्जिदों में ही आइसोलेट किया गया. मक्का और जामा मस्जिद कटघोरा में 25 फरवरी को दिल्ली से 14 लोग और 2 मार्च को 16 जमाती महाराष्ट्र से पहुंचे थे. कोरोना के संक्रमण की संभावना को देखते हुए सभी का सैंपल लेकर उन्हें आइसोलेट किया गया था, जिसमें महाराष्ट्र से पहुंचे एक जमाती को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

Corona positive found in Korba Mecca Masjid
कोरबा में मिला कोरोना का दूसरा पॉजिटिव

मक्का मस्जिद में रुके लोगों का किया गया था स्वास्थ्य परीक्षण

बता दें कि कटघोरा के मक्का मस्जिद में रुके 14 में से 13 मुस्तफाबाद दिल्ली और एक झारखंड के गढ़वा जिले के मखातू का निवासी है. जिला प्रशासन की मेडिकल टीम ने 29 मार्च को इनका स्वास्थ्य परीक्षण किया था, तब ये सभी लोग स्वस्थ बताए गए थे. इसी तरह कटघोरा के जामा मस्जिद में रुके कामठी महाराष्ट्र से आए 16 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण 24 और 26 मार्च को किया गया था. जिला प्रशासन की इन सभी पर कड़ी निगरानी थी. सभी को मस्जिद में रहने और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नहीं जाने की हिदायत दी गई थी.

10 में 4 कोरोना मरीज हुए ठीक
अब इनमें से एक का सैंपल जांच में पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. इसके पहले कोरबा के रामसागर पारा में एक युवक को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिले में कोरोना पॉजिटिव का यह दूसरा मामला है, जबकि राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब दहाई में पहुंच चुकी है. संक्रमित लोगों की संख्या 10 हो गई है, जिसमें से 4 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. इन्हें इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Last Updated : Apr 4, 2020, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.