कोरबा : दर्री थाना अंतर्गत सीएसईबी कॉलोनी अलकनंदा विहार के क्वॉर्टर नंबर F-33 में रहने वाले एक आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस को शनिवार सुबह इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस केस दर्जकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक सीएसईबी कॉलोनी दर्री का निवासी था और बेमेतरा में पदस्थ था. हाल ही में उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद वह होम क्वॉरेंटाइन में रहकर कोविड-19 के नियमों का पालन कर रहा था. आरक्षक का नाम उमाकांत राठौर बताया जा रहा है. दर्री थाना के टीआई विजय चेलक ने बताया कि उमाकांत राठौर बेमेतरा जिले में आरक्षक के पद पर पदस्थ था और उसने अपने निवास में आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजह की जांच कर रही है.
पढ़ें : SPECIAL: ऑटो ड्राइवर्स की मनमानी, वसूल रहे मनमाना किराया
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार तक कोरोना अपडेट
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शुक्रवार को 3 हजार 842 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 81 हजार 617 तक पहुंच गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो ये 36 हजार 580 है. शुक्रवार को 17 कोरोना संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. प्रदेश में अब तक कुल 645 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 81 हजार 617 है. अब तक 645 की मौत हो चुकी है.