कोरबा: जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के क्षेत्र क्रमांक 1 में मंजू मित्तल और रामप्यारी जाखड़ आमने-सामने थे. चुनाव में रामप्यारी जाखड़ को जीत मिली जबकि मित्तल चुनाव हार गई. बीती रात दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. मंजू मित्तल ने जाखड़ और उनके समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाया है. जिस पर पसान थाना पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत मारपीट का केस दर्ज कर लिया है.
मंजू का आरोप है कि 'देर रात दर्जन भर लोगों ने उसके घर में घुसकर धारदार हथियारों से भी हमला किया है. इससे 7 लोगों के घायल होने की सूचना है'.
11 लोगों पर दर्ज हुई FIR
दोनों प्रत्याशियों के परिवार के पुरुष सदस्य प्रकाश जाखड़ और आनंद मित्तल के बीच चुनाव के पहले से ही तल्खियां थीं. बीती रात हुई मारपीट के बाद पुलिस ने 11 लोगों पर मामला दर्ज किया है. एक दिन पहले हुए चुनाव के बाद जारी हुए परिणाम में मित्तल को 1हजार 52 तो जाखड़ को 2 हजार 155 वोट मिले हैं.