ETV Bharat / state

कोरबा में डिप्टी कलेक्टर के सामने ठेकेदार का धरना, कहा-'डूब मरो फंड' बना DMF - demeanor

कलेक्टोरेट परिसर में ग्राम पंचायत करतला का एक ठेकेदार अधिकारियों पर कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए डिप्टी कलेक्टर के समक्ष उनके कार्यालय के सामने ही धरने पर बैठ गया.

Contractor sitting on dharna in front of Deputy Collector
डिप्टी कलेक्टर के सामने ही धरने पर बैठा ठेकेदार
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 6:09 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 8:31 PM IST

कोरबा : अपने अस्तित्व में आने के बाद से ही डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड (DMF) लगातार सुर्खियों में रहा है. इस मद का कोरबा जिले में औसतन 300 करोड़ रुपये का सालाना फंड है, जिसे जिला स्तर पर विकास कार्य में खर्च किया जाता है. गाहे-बगाहे इस फंड से होने वाले कार्यों पर सवाल उठते रहते हैं. मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में ही ग्राम पंचायत करतला के एक ठेकेदार ने अधिकारियों पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया. इतना ही नहीं 10 लाख रुपये का भुगतान नहीं किये जाने के कारण वह डिप्टी कलेक्टर के समक्ष उनके कार्यालय के सामने ही धरने पर बैठ गया. उसकी जिद थी कि जब तक उसे भुगतान की तारीख नहीं बताई जाती, वह धरने से नहीं उठेगा. इसको लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा. अंततः खूब मान-मनौव्वल के बाद किसी तरह ठेकेदार को धरने से उठाया जा सका.

डिप्टी कलेक्टर के सामने ही धरने पर बैठा ठेकेदार

ये है पूरा मामला

दरअसल, ठेकेदार नटवर शर्मा जिले के करतला विकासखंड के ग्राम करतला के साल 2015 से 2020 तक उपसरपंच रहे हैं. इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों के लिए उन्होंने छड़, सीमेंट आदि ग्राम पंचायत को दिये. तीन अलग-अलग कार्यों में उन्होंने सामग्रियों की सप्लाई की. यह सभी कार्य डीएमएफ से स्वीकृत थे. लेकिन अब इसका भुगतान नहीं किया जा रहा है, जबकि इस काम को पूरा हुए सालों बीत चुके हैं.

उनका आरोप है कि उन्हें एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय तक का चक्कर लगवाया जा रहा है. अप्रत्यक्ष तौर पर कमीशन मांगी जा रही है. कमीशन नहीं देने के कारण काम के ऐवज में भुगतान रोका गया है. 10 लाख की रकम मायने रखती है. उन्होंने बताया कि कई अधिकारियों से मिले, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. नटवर ने कहा कि जिला प्रशासन और राज्य शासन की संवेदनहीनता के कारण डीएमएफ अब "डूब मरो फंड" बन चुका है.


डिप्टी कलेक्टर ने नहीं दिया कोई जवाब

जिला प्रशासन के खनिज न्यास शाखा में परियोजना समन्वयक के पद पर डिप्टी कलेक्टर के तौर पर भरोसा राम ठाकुर की पदस्थापना हुई है. उनके सामने ही ठेकेदार नटवर शर्मा धरने पर बैठ गए थे. इस पूरे मामले में भरोसा राम ठाकुर ने कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया.

कोरबा : अपने अस्तित्व में आने के बाद से ही डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड (DMF) लगातार सुर्खियों में रहा है. इस मद का कोरबा जिले में औसतन 300 करोड़ रुपये का सालाना फंड है, जिसे जिला स्तर पर विकास कार्य में खर्च किया जाता है. गाहे-बगाहे इस फंड से होने वाले कार्यों पर सवाल उठते रहते हैं. मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में ही ग्राम पंचायत करतला के एक ठेकेदार ने अधिकारियों पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया. इतना ही नहीं 10 लाख रुपये का भुगतान नहीं किये जाने के कारण वह डिप्टी कलेक्टर के समक्ष उनके कार्यालय के सामने ही धरने पर बैठ गया. उसकी जिद थी कि जब तक उसे भुगतान की तारीख नहीं बताई जाती, वह धरने से नहीं उठेगा. इसको लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा. अंततः खूब मान-मनौव्वल के बाद किसी तरह ठेकेदार को धरने से उठाया जा सका.

डिप्टी कलेक्टर के सामने ही धरने पर बैठा ठेकेदार

ये है पूरा मामला

दरअसल, ठेकेदार नटवर शर्मा जिले के करतला विकासखंड के ग्राम करतला के साल 2015 से 2020 तक उपसरपंच रहे हैं. इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों के लिए उन्होंने छड़, सीमेंट आदि ग्राम पंचायत को दिये. तीन अलग-अलग कार्यों में उन्होंने सामग्रियों की सप्लाई की. यह सभी कार्य डीएमएफ से स्वीकृत थे. लेकिन अब इसका भुगतान नहीं किया जा रहा है, जबकि इस काम को पूरा हुए सालों बीत चुके हैं.

उनका आरोप है कि उन्हें एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय तक का चक्कर लगवाया जा रहा है. अप्रत्यक्ष तौर पर कमीशन मांगी जा रही है. कमीशन नहीं देने के कारण काम के ऐवज में भुगतान रोका गया है. 10 लाख की रकम मायने रखती है. उन्होंने बताया कि कई अधिकारियों से मिले, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. नटवर ने कहा कि जिला प्रशासन और राज्य शासन की संवेदनहीनता के कारण डीएमएफ अब "डूब मरो फंड" बन चुका है.


डिप्टी कलेक्टर ने नहीं दिया कोई जवाब

जिला प्रशासन के खनिज न्यास शाखा में परियोजना समन्वयक के पद पर डिप्टी कलेक्टर के तौर पर भरोसा राम ठाकुर की पदस्थापना हुई है. उनके सामने ही ठेकेदार नटवर शर्मा धरने पर बैठ गए थे. इस पूरे मामले में भरोसा राम ठाकुर ने कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया.

Last Updated : Aug 31, 2021, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.