कोरबा: कलेक्टर किरण कौशल और अनुविभागीय अधिकारी सूर्य किरण तिवारी के मार्गदर्शन में दीपका, गेवरा क्षेत्र में गठित कोविड-19 विशेष टास्क फोर्स निरंतर काम कर रही है. कोविड-19 विशेष टास्क फोर्स के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार मरकाम ने तीनों यार्डों का निरीक्षण किया.
पढ़ें:ETV भारत से रायगढ़ पेपर मिल गैस रिसाव के पीड़ितों ने सुनाई आपबीती
ये सभी तीन यार्ड दीपका SECL यार्ड, गांधी मैदान, गेवरा SECL यार्ड हेलीपेड मैदान, कुसमुंडा SECL लक्ष्मण खदान यार्ड पर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. इन यार्ड्स में ही सभी माइंस में लोडिंग लेने वाले ट्रक रुकेंगे. इन यार्ड को पूरी तरह से बेरिकेड किया जा रहा है, जिससे बाहरी व्यक्ति पूर्ण रूप से भीतर ही रहे. उक्त यार्ड के अंदर ही ढाबा संचालित किया जा रहा हैं, जिसमें से फूड पैकेट्स ड्राइवर को दिए जाएंगे, लेकिन इसका भुगतान उन्हें करना होगा. इसके साथ ही ऑटो स्पेयर की दुकान, शौचालय, खाने की व्यवस्था, ट्रकों से संबंधित अन्य सुविधाएं यार्ड के अंदर ही वाहन ड्राइवर और हेल्परों को मिलेंगी.
डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार मरकाम ने बताया कि 'गुरुवार की शाम तक पूरी तैयारी कर ली जाएगी. इन व्यवस्थाओं में नायाब तहसीलदार , नायाब तहसीलदार, परिवहन उप निरीक्षक के साथ, माइनिंग इंस्पेक्टर, सीएमओ और एसईसीएल के अधिकारियों का सक्रिय योगदान रहा है.