ETV Bharat / state

पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक ने की आत्महत्या, महीनेभर के भीतर ये दूसरा मामला - constable vijendra ratre

कोरबा पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक विजेंद्र रात्रे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. एक महीने में ये दूसरी घटना है, जब किसी पुलिसकर्मी ने सुसाइड किया है.

constable vijendra ratre committed suicide in korba
पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 12:12 PM IST

Updated : Jun 30, 2021, 12:47 PM IST

कोरबा: पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक विजेंद्र रात्रे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. महीनेभर के भीतर यह दूसरी घटना है, जब जिले में पदस्थ किसी पुलिसकर्मी ने आत्मघाती कदम उठाया है. ताजा घटना में पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक विजेंद्र रात्रे ने खुदकुशी की है, जो रामपुर चौकी अंतर्गत शंकर नगर में किराए के मकान में रहता था. सूचना मिलते ही पुलिस ने मकान को सील कर दिया है. आरक्षक की पत्नी और बच्चे उस वक्त घर पर मौजूद नहीं थे. बताया जा रहा है कि मृतक आरक्षक की पत्नी बच्चों को लेकर मायके गई हुई थी. हालांकि सूचना पाकर अब परिवार भी मौके पर पहुंच चुका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

constable vijendra ratre committed suicide in korba
पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक ने की आत्महत्या

आरक्षक गोविंदा ने भी की थी खुदकुशी

कुछ दिन पहले ही पुलिस अधीक्षक के बंगले में पदस्थ आरक्षक एल गोविंदा राव ने भी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. गोविंदा पहले युवाओं से नौकरी लगाने के नाम पर मोटी रकम की ठगी कर चुका था. इसी मामले में वह जेल भी जा चुका था, जिसने इसी महीने खुदकुशी कर ली थी. वहीं अब पुलिस लाइन में पदस्थ विजेंद्र रात्रे नाम के आरक्षक ने भी अपने घर में खुदकुशी कर जान दे दी है.

BILASPUR CRIME NEWS: चौथी मंजिल से कूदकर युवती ने की खुदकुशी


बताया जा रहा है कि घर के अंदर उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली, जिसकी सूचना रामपुर चौकी पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर शंकर नगर में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद कमरे को सील कर दिया है. बहरहाल आरक्षक ने सुसाइड किन परिस्थितियों में और किस कारण किया है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

पुलिस विभाग में शोक की लहर


घटना के बाद से ही पुलिस महकमे में शोक की लहर है. चौकी प्रभारी सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं, हालांकि आरक्षक विजेंद्र ने यह कदम क्यों उठाया, इस विषय में किसी को कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल पुलिस ने भी इस तरह के किसी भी कारण का खुलासा नहीं किया है. वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं. यह भी कहा गया कि जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.

कोरबा: पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक विजेंद्र रात्रे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. महीनेभर के भीतर यह दूसरी घटना है, जब जिले में पदस्थ किसी पुलिसकर्मी ने आत्मघाती कदम उठाया है. ताजा घटना में पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक विजेंद्र रात्रे ने खुदकुशी की है, जो रामपुर चौकी अंतर्गत शंकर नगर में किराए के मकान में रहता था. सूचना मिलते ही पुलिस ने मकान को सील कर दिया है. आरक्षक की पत्नी और बच्चे उस वक्त घर पर मौजूद नहीं थे. बताया जा रहा है कि मृतक आरक्षक की पत्नी बच्चों को लेकर मायके गई हुई थी. हालांकि सूचना पाकर अब परिवार भी मौके पर पहुंच चुका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

constable vijendra ratre committed suicide in korba
पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक ने की आत्महत्या

आरक्षक गोविंदा ने भी की थी खुदकुशी

कुछ दिन पहले ही पुलिस अधीक्षक के बंगले में पदस्थ आरक्षक एल गोविंदा राव ने भी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. गोविंदा पहले युवाओं से नौकरी लगाने के नाम पर मोटी रकम की ठगी कर चुका था. इसी मामले में वह जेल भी जा चुका था, जिसने इसी महीने खुदकुशी कर ली थी. वहीं अब पुलिस लाइन में पदस्थ विजेंद्र रात्रे नाम के आरक्षक ने भी अपने घर में खुदकुशी कर जान दे दी है.

BILASPUR CRIME NEWS: चौथी मंजिल से कूदकर युवती ने की खुदकुशी


बताया जा रहा है कि घर के अंदर उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली, जिसकी सूचना रामपुर चौकी पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर शंकर नगर में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद कमरे को सील कर दिया है. बहरहाल आरक्षक ने सुसाइड किन परिस्थितियों में और किस कारण किया है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

पुलिस विभाग में शोक की लहर


घटना के बाद से ही पुलिस महकमे में शोक की लहर है. चौकी प्रभारी सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं, हालांकि आरक्षक विजेंद्र ने यह कदम क्यों उठाया, इस विषय में किसी को कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल पुलिस ने भी इस तरह के किसी भी कारण का खुलासा नहीं किया है. वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं. यह भी कहा गया कि जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.

Last Updated : Jun 30, 2021, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.