कोरबा: मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर (Modi government completes 7 years) कांग्रेस प्रदेशभर में विफलताओं को गिना रही ही. इसी कड़ी में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को पाली-तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा (pali tanakhar mla mohit kerketta) ने कोरबा में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मीडिया से चर्चा करते हुए केरकट्टा ने मोदी सरकार के 7 वर्षों के कार्यकाल को विफल बताया. उन्होने कहा कि पीएम केयर्स फंड से बंदरबांट किया गया है. वेंटिलेटर से लेकर जो भी सामान राज्य को भेजा गया. उसके पैसे भी राज्य शासन को देने पड़े. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विधायक मोहित केरकेट्टा ने शराबबंदी (prohibition of liquor in chhattisgarh) को लेकर बेतुका बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि शराब (liquor) अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए बहुत जरूरी है.
शराबबंदी को लेकर दिया बेतुका बयान
कोरबा पहुंचे पाली-तानाखार से कांग्रेस विधायक मोहित केरकेट्टा ने प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की 7 साल की नाकामी गिनाई. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शराबबंदी को लेकर पत्रकारों के सवाल पर विधायक केरकेट्टा ने बेतुका बयान दे दिया. दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने पूछा कि सरकार ने शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन यह अब तक अधूरा है. इसके जवाब में विधायक ने कहा कि कोरोना काल में व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए शराब का उपयोग किया जा रहा है, इसलिए शराबबंदी के लिए फिलहाल इंतजार करना होगा.
महापौर के टोकने के बाद बयान को सुधारा
मीडिया ने विधायक से सवाल किया कि छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व का प्रमुख स्त्रोत शराब है ?. जिसके जवाब ने मोहित केरकेट्टा ने कहा कि मुख्य स्त्रोत तो नहीं कहेंगे, लेकिन यह व्यवस्था के सुधार के लिए है. इस दौरान उनके ठीक बगल वाली सीट पर बैठे कोरबा नगर पालिक निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद यह भांप गए कि केरकेट्टा के मुंह से कुछ बेतुका निकल गया है. महापौर ने उनके कान में कहा कि 'धीरे-धीरे', महापौर की बात सुनते ही मोहित केरकेट्टा ने अपने बयान को संभाला और कहा कि धीरे-धीरे सरकार शराब को बंद करने की स्थिति में आ रही है.
संकल्प पत्र के वादे अभी अधूरे
विधायक मोहित केरकेट्टा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है. संकल्प पत्र में जो वादे किए थे वह भी अधूरे हैं. मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के बात कही थी, प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार, छोटे और सीमांत किसानों को पेंशन, हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए से लेकर कई वादे किए थे. वह अब भी अधूरे हैं. पेट्रोल और रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. पीएम केयर्स फंड में भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है. मोदी सरकार ने अपने कोई भी वादे पूरे नहीं किए. यह जनता के साथ धोखा है.
सरकार नहीं दे रही वैक्सीन
वैक्सीनेशन के सवाल पर भी मोहित केरकेट्टा मोदी सरकार पर बरसे और कहा कि, सरकार वैक्सीन जैसी जरूरत को भी पूरा नहीं कर पा रही है. राज्य सरकार को जरूरत के मुताबिक वैक्सीन नहीं मिल रही है.
KORIYA NEWS: कांग्रेस ने गिनाई मोदी सरकार की सात साल की नाकामी, पीएम से पूछे 16 सवाल
जिले में जल्द बनेगा कांग्रेस भवन
कोरबा जिले में अब तक कांग्रेस भवन नहीं बन पाने के सवाल पर मोहित ने कहा कि. इसकी प्रक्रिया जारी है. निगम स्तर पर प्रक्रिया को पूरा करने में कुछ समय लग रहा है, लेकिन जल्द ही इसका निर्माण पूरा किया जाएगा. जिले में हर हाल में कांग्रेस भवन बनकर रहेगा.
दिव्यांग शिक्षक की ड्यूटी लगाने वाले अफसरों पर होगी कार्रवाई
पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र में कोरोना सर्वे के दौरान दिव्यांग शिक्षक की मौत के मामले में विधायक केरकेट्टा ने कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा कि अफसरों से चूक हुई है. यह मामला उनके संज्ञान में है. विधायक मोहित केरकेट्टा ने बताया कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए उन्होंने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है.