ETV Bharat / state

कोरबा: सातगढ़ कंवर समाज का महासम्मेलन

author img

By

Published : Feb 6, 2021, 8:52 PM IST

ग्राम महेशपुर में सातगढ़ कंवर समाज उत्थान समिति ने महासम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में समाज से जुड़े हर पहलुओं पर चर्चा की गई.

korba Satgarh Kanwar Samaj
सातगढ़ कंवर समाज का महासम्मेलन

कोरबाः कोरबा सातगढ़ कंवर समाज उत्थान समिति ने ग्राम महेशपुर में समाज के भवन में महासम्मेलन का आयोजन किया. कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर और पूर्व विधायक बोधराम कंवर के साथ जिला के जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हुए.

सातगढ़ कंवर समाज का महासम्मेलन

समाज में एकजुटता का संदेश

मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक बोधराम कंवर ने कहा कि सामाजिक नियम तोड़ने पर दंड अनिवार्य होना चाहिए. उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति हो, समाज में एकजुटता होनी चाहिए. सातगढ़ कंवर समाज के आयोजित सम्मेलन में कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर, कंवर समाज और कार्यकम अध्यक्ष छत्रपाल सिंह कंवर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी रुद्रपाल कंवर की उपस्थिति में समाज के आराध्यों की पूजा-अर्चना की गई.

आदिवासी समाज का महत्वपूर्ण स्थान

मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर ने कहा कि आदिवासी वर्ग को शराब का निर्माण और सेवन पूर्ण रूप से त्याग देना चाहिए. उन्होंने कहा कि शराब मुक्त होकर गांव और समाज देशहित के लिए कार्य करेगा. कंवर ने कहा कि समाज के नियमों का सभी को पालन करना पड़ता है. सभी को समाज के दायरे में रहकर काम करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति कोई भी हो सामाजिक नियम तोड़ने पर दंड अनिवार्य होना चाहिए. तभी समाज में एकरूपता और सामाजिक संगठन मजबूत हो पाएगा.
पढ़ें- जगदलपुर : 28 सूत्रीय मांगों लेकर धरने पर सीपीआई और आदिवासी महासभा

समाज का विकास और उत्थान
कार्यकम अध्यक्ष छत्रपाल सिंह कंवर ने स्वागत उद्बोधन में समस्त लोगें से संगठित रहकर समाज के विकास और उत्थान में सहयोग की बात कही. आदिवासी समाज में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने और सामाजिक बुराइयों के साथ शराब को त्यागना होगा.

कोरबाः कोरबा सातगढ़ कंवर समाज उत्थान समिति ने ग्राम महेशपुर में समाज के भवन में महासम्मेलन का आयोजन किया. कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर और पूर्व विधायक बोधराम कंवर के साथ जिला के जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हुए.

सातगढ़ कंवर समाज का महासम्मेलन

समाज में एकजुटता का संदेश

मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक बोधराम कंवर ने कहा कि सामाजिक नियम तोड़ने पर दंड अनिवार्य होना चाहिए. उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति हो, समाज में एकजुटता होनी चाहिए. सातगढ़ कंवर समाज के आयोजित सम्मेलन में कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर, कंवर समाज और कार्यकम अध्यक्ष छत्रपाल सिंह कंवर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी रुद्रपाल कंवर की उपस्थिति में समाज के आराध्यों की पूजा-अर्चना की गई.

आदिवासी समाज का महत्वपूर्ण स्थान

मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर ने कहा कि आदिवासी वर्ग को शराब का निर्माण और सेवन पूर्ण रूप से त्याग देना चाहिए. उन्होंने कहा कि शराब मुक्त होकर गांव और समाज देशहित के लिए कार्य करेगा. कंवर ने कहा कि समाज के नियमों का सभी को पालन करना पड़ता है. सभी को समाज के दायरे में रहकर काम करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति कोई भी हो सामाजिक नियम तोड़ने पर दंड अनिवार्य होना चाहिए. तभी समाज में एकरूपता और सामाजिक संगठन मजबूत हो पाएगा.
पढ़ें- जगदलपुर : 28 सूत्रीय मांगों लेकर धरने पर सीपीआई और आदिवासी महासभा

समाज का विकास और उत्थान
कार्यकम अध्यक्ष छत्रपाल सिंह कंवर ने स्वागत उद्बोधन में समस्त लोगें से संगठित रहकर समाज के विकास और उत्थान में सहयोग की बात कही. आदिवासी समाज में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने और सामाजिक बुराइयों के साथ शराब को त्यागना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.