कोरबा: धान खरीदी में लापरवाही बरतने वाले ऑपरेटर और सहायक प्रबंधक को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कलेक्टर किरण कौशल सोमवार की सुबह धान खरीदी केंद्र पहुंची. जहां कलेक्टर को धान खरीदी केंद्र में बदइंतजामी देखने को मिली. बारदाने के गट्ठे इधर-उधर खुले रखे थे, जिन्हें देखते हुए कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र में लापरवाही बरतने पर समिति के सहायक प्रबंधक बरत लाल साहू और डाटा एन्ट्री ऑपरेटर संजय कुमार मनु को निलंबित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र का लिया जायजा
बता दें कि इस दौरान कलेक्टर ने सोनपुरी समिति में धान खरीदी से संबंधित रजिस्टर, बारदाना की उपलब्धता, नमी मापक यंत्र, समर्थन मूल्य से संबंधित डिस्प्ले और बारिश की स्थिति में धान को बचाने के लिए तिरपाल की व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान एसडीएम सुनील नायक, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी सुशील जोशी मौजूद रहे.