कोरबा : जिले के जनपद पंचायत पाली में शो कॉज नोटिस जारी किए जाने के बावजूद उप अभियंता विनीता सोनी ने कलेक्टर के समक्ष अपना जवाब प्रस्तुत नहीं किया. इस पर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए उप अभियंता को सस्पेंड कर दिया है.
जनपद पंचायत पाली के सीईओ ने विकास कार्यों के मूल्यांकन में विनीता सोनी द्वारा उदासीनता बरतने का प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपा था. कलेक्टर ने विनीता सोनी को शो कॉज नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा था. उप अभियंता से कार्यों के मूल्यांकन के संबंध में 1 हफ्ते के अंदर जवाब मांगा गया था, लेकिन विनीता ने कोई जवाब नहीं दिया.
पढ़ें : कोंडागांव: कानून व्यवस्था बनाए रखने साइकिल में गश्त पर निकले एसपी
अब भी कई मामले पेंडिंग
कलेक्टर ने कामों में लापरवाही बरतने पर विनीता सोनी को निलंबित कर दिया. निलंबन अवधि में उन्हें ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कोरबा मुख्यालय में अटैच किया गया है. कई ऐसे मामले अब भी पेंडिंग हैं, जिनमें बड़ी लापरवाही के बावजूद अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं की गई है.