कोरबा: कलेक्टर संजीव झा ने गोबर खरीदी में लापरवाही बरतने वाले सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सप्ताहिक बैठक में कलेक्टर ने शासन की महत्वपूर्ण फ्लेगशीप योजना 'गोधन न्याय योजना' की विस्तृत समीक्षा की. उन्होने जिले में पंजीकृत हितग्राही, गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, खाद भण्डारण और सहकारी समितियों के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट की ब्रिकी की जानकारी अधिकारियों से ली. नगर पालिका कटघोरा, नगर पालिका दीपका, नगर पंचायत छुरीकला और नगर पंचायत पाली में गोधन न्याय योजना अंतर्गत कम गोबर खरीदी होने पर गहरी नाराजगी जताई है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र: सिंहदेव के इस्तीफे समेत इन मुद्दों पर हंगामे के आसार !
गोधन न्याय योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : कलेक्टर ने बैठक में साफ कहा कि गोधन न्याय योजना में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कार्यों में संतोषजनक काम नहीं होने पर उन्होंने नगर पालिक परिषद कटघोरा के सीएमओ ज्ञानपुंज कुलमित्र, नगर पंचायत पाली के सीएमओ पूर्णेन्दू तिवारी, नगर पंचायत छुरीकला के सीएमओ भूपेश दीवान और नगर पालिक परिषद दीपका के सीएमओ भोला सिंह ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करें गोबर की खरीदी : बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को प्राथमिकता में लेते हुए गंभीरतापूर्वक क्रियान्वयन किया जाये. योजनाओं के संचालन में लापरवाही और उदासीनता ना बरती जाये. उन्होने हितग्राही मूलक कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के भी निर्देश दिये.
अधोसंरचनात्मक विकास के निर्देश : कलेक्टर गौठानों में हो रहे अधोसंरचना के कार्यों की धीमी गति और ऑनलाइन एप में एन्ट्री नहीं किये जाने पर भी नाराजगी जताई. कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के संचालन में उदासीनता बरतने से कम गोबर खरीदी होने और योजना में लक्ष्य अनुरूप प्रगति नहीं होने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई है.