ETV Bharat / state

कोरबा: गौठान योजना में बड़ी लापरवाही, 73 कर्मचारियों को नोटिस जारी

कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने बैठक के दौरान तल्ख लहजे से सुराजी ग्राम योजना और नरवा, गरवा, घुरुवा अउ बारी योजना में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं.

Collector issued notice to 73 employees in korba
कोरबा कलेक्टर किरण कौशल
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 11:14 PM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरुवा अउ बारी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जताई है. शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई बैठक में जनपद पंचायत पाली के सीईओ के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए, तो 73 अन्य कर्मचारियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं.

वहीं अधिकारी-कर्मचारियों के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में कोताही बरतने या अपने दायित्वों को नहीं निभाने पर संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी विभागों के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में रहकर कार्यों में प्रगति लाने की बात कही. साथ ही कलेक्टर ने मनोज श्रीवास्तव मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं.

लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई
कलेक्टर ने बैठक में अनुपस्थित 5 तकनीकी सहायकों सहित 15 तकनीकी सहायक, 20 ग्राम सचिवों, 36 रोजगार सहायकों, एक कार्यक्रम अधिकारी, एक पशु चिकित्सा अधिकारी सह एनजीजीबी प्रभारी पाली को सुराजी ग्राम योजना नरवा, गरवा, घुरुवा अउ बारी के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए हैं.

कार्रवाई करने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने बैठक में निर्देशित किया कि ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा पैरादान कराए. प्रत्येक गौठान में 50 ट्रैक्टर (200 क्विंटल) से अधिक पैरा संग्रहित होना चाहिए. गौठानों में आने वाले पशुओं के लिए पैरा संग्रहित करने में कोताही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए. साथ ही इन गौठानों में सीपीटी, डब्लूएटी कोटना बोर, पहुंचमार्ग, फेंसिग समेत काम एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए.

कोरबा: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरुवा अउ बारी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जताई है. शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई बैठक में जनपद पंचायत पाली के सीईओ के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए, तो 73 अन्य कर्मचारियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं.

वहीं अधिकारी-कर्मचारियों के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में कोताही बरतने या अपने दायित्वों को नहीं निभाने पर संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी विभागों के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में रहकर कार्यों में प्रगति लाने की बात कही. साथ ही कलेक्टर ने मनोज श्रीवास्तव मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं.

लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई
कलेक्टर ने बैठक में अनुपस्थित 5 तकनीकी सहायकों सहित 15 तकनीकी सहायक, 20 ग्राम सचिवों, 36 रोजगार सहायकों, एक कार्यक्रम अधिकारी, एक पशु चिकित्सा अधिकारी सह एनजीजीबी प्रभारी पाली को सुराजी ग्राम योजना नरवा, गरवा, घुरुवा अउ बारी के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए हैं.

कार्रवाई करने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने बैठक में निर्देशित किया कि ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा पैरादान कराए. प्रत्येक गौठान में 50 ट्रैक्टर (200 क्विंटल) से अधिक पैरा संग्रहित होना चाहिए. गौठानों में आने वाले पशुओं के लिए पैरा संग्रहित करने में कोताही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए. साथ ही इन गौठानों में सीपीटी, डब्लूएटी कोटना बोर, पहुंचमार्ग, फेंसिग समेत काम एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए.

Intro:कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुए बैठक में जनपद पंचायत पाली के सीईओ के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं, तो 73 अन्य कर्मचारियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए।Body:बैठक में तल्ख लहजे में कलेक्टर किरण कौशल ने कहा कि जिले में सुराजी ग्राम योजना नरवा गरुवा घुरुवा बाड़ी विकास कार्यक्रम के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जायेगी।
अधिकारी-कर्मचारियों के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में कोताही बरतने या अपने दायित्वों को नहीं निभाने पर संबंधितों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जावेगी। इस महत्वकांक्षी कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिये सभी विभागों के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में रहकर कार्यो में प्रगति लाना सुनिष्चित करें।

कलेक्टर ने मनोज श्रीवास्तव मुख्य कार्यपालन अधिकारी पाली को नरवा गरुवा घुरुवा बाड़ी विकास कार्यक्रम के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने से योजना में प्रगति बाधित होने के कारण उनके विरुद्ध विभागीय जांच के संस्थित करने के निर्देष दिये हैं। कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में अनुपस्थित 05 तकनीकी सहायकों सहित 15 तकनीकी सहायक, 20 ग्राम सचिवों, 36 रोजगार सहायकों, एक कार्यक्रम अधिकारी, एक पषु चिकित्सा अधिकारी सह एन.जी.जी.बी. प्रभारी पाली को सुराजी ग्राम योजना नरवा गरुवा घुरुवा बाड़ी के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष भी दिये हैं।

Conclusion:कलेक्टर ने बैठक में निर्देषित किया कि ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा पैरादान करावें। प्रत्येक गोठान में 50 ट्रेक्टर (200 क्विंटल) से अधिक पैरा संग्रहित होना चाहिए। गौठानों में आने वाले पषुओं के लिये पैरा संग्रहित करने में कोताही बरतने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के भी निर्देष कलेक्टर ने बैठक में दिये। उन्हांेने निर्देषित किया कि पैरा संग्रहण हेतु गोठान में पर्याप्त स्थान न होने पर गोठान के समीप ही घेरा बनाकर पैरा सुरक्षित संग्रहित किया जावें।
जिले में प्रथम चरण के तहत स्थापित किये गये गौठानों में कई अधूरी संरचनाओं और कामों पर गहरी नाराजगी जताते हुये उन्हें शीघ्र ही पूरा करने के निर्देष दिये। इन गोठानों में सी.पी.टी., डब्लू.ए.टी. कोटना बोर, पहुचमार्ग, फेंसिग आदि काम एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देष दिये
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.