ETV Bharat / state

कटघोरा में खुलेंगी दुकानें, मानने होंगे ये सभी नियम

छत्तीसगढ़ में कोरोना के पहले हॉटस्पॉट बने कटघोरा में भी अब दुकान खोलने की अनुमति दे दी गई है. कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने बुधवार को यह अनुमति दी है. बता दें कि कटघोरा के कई दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन कड़े नियमों के साथ दुकानों को खोलना होगा नहीं तो कार्रवाई हो सकती है.

instructions to open shops in katghora
कटघोरा की दुकानों को खोलने के निर्देश
author img

By

Published : May 14, 2020, 9:06 AM IST

Updated : May 14, 2020, 2:55 PM IST

कोरबा: कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरबा जिले के कटघोरा में सबसे ज्यादा पाए जाने के बाद से कटघोरा को कंटेंटमेंट जोन बनाया गया था, जिसकी वजह से लॉकडाउन के तीसरे चरण में भी यहां की दुकानें नहीं खुल रही थी. वहीं बुधवार को कोरबा क्लेक्टर किरण कौशल ने कटघोरा का निरीक्षण किया. साथ ही कई आवश्यक निर्देश दिए.

कटघोरा की दुकानों को खोलने के निर्देश

कटघोरा के पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक 10 ,11 और वार्ड क्रमांक 3,12 और 13 को प्रतिबंधित किया गया है. इस क्षेत्र को बेरिकेड्स से घेर दिया गया है. इसके साथ ही कलेक्टर ने सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं. वहीं 14 मई यानी गुरुवार से अतिआवश्यक दुकानों को खोलने की अनुमति निर्धारित समय सीमा में तय की गई है. दुकान खोलने का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक का निर्धारित किया गया है.

दुकानदार और ग्राहकों को करना होगा कड़े नियमों का पालन

कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी सूर्यकिरण तिवारी ने बताया कि सभी दुकानदारों को निर्धारित समय सीमा तक ही दुकान खोलने की अनुमति दी गई है. इसके साथ ही दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी दुकानों में सैनिटाइजर और हाथ धोने की व्यवस्था आवश्यक तौर पर कराए. वहीं ग्राहकों के लिए निर्देश है कि वे घर से निकलते ही मास्क जरूर पहने और जो ग्राहक बिना मास्क लगाए दुकानों में पहुंचे हो उसे दुकानदार सामान नहीं देंगे. अगर कोई दुकानदार बिना मास्क पहने ग्राहक को सामान देते पाए जाते है तो दुकानदार और ग्राहक दोनों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं दुकान पहुंचे ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक रूप से करना होगा.

पढ़ें: दुर्ग: कलेक्टर के आदेश पर लॉकडाउन 3 में दुकानें खुलने की तैयारी

बता दें कि नगर पालिका 12 सदस्यों की टीम बनाकर पूरे कटघोरा की दुकानों को चिन्हांकित कर उनकी निगरानी करेगी. इसके साथ ही दोपहर 2 बजे के बाद शहर के लोगों को लॉकडाउन का पालन करना होगा, जिसके लिए पुलिस कड़ाई से पेट्रोलिंग करेगी. वहीं बेवजह घूमते पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कोरबा: कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरबा जिले के कटघोरा में सबसे ज्यादा पाए जाने के बाद से कटघोरा को कंटेंटमेंट जोन बनाया गया था, जिसकी वजह से लॉकडाउन के तीसरे चरण में भी यहां की दुकानें नहीं खुल रही थी. वहीं बुधवार को कोरबा क्लेक्टर किरण कौशल ने कटघोरा का निरीक्षण किया. साथ ही कई आवश्यक निर्देश दिए.

कटघोरा की दुकानों को खोलने के निर्देश

कटघोरा के पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक 10 ,11 और वार्ड क्रमांक 3,12 और 13 को प्रतिबंधित किया गया है. इस क्षेत्र को बेरिकेड्स से घेर दिया गया है. इसके साथ ही कलेक्टर ने सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं. वहीं 14 मई यानी गुरुवार से अतिआवश्यक दुकानों को खोलने की अनुमति निर्धारित समय सीमा में तय की गई है. दुकान खोलने का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक का निर्धारित किया गया है.

दुकानदार और ग्राहकों को करना होगा कड़े नियमों का पालन

कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी सूर्यकिरण तिवारी ने बताया कि सभी दुकानदारों को निर्धारित समय सीमा तक ही दुकान खोलने की अनुमति दी गई है. इसके साथ ही दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी दुकानों में सैनिटाइजर और हाथ धोने की व्यवस्था आवश्यक तौर पर कराए. वहीं ग्राहकों के लिए निर्देश है कि वे घर से निकलते ही मास्क जरूर पहने और जो ग्राहक बिना मास्क लगाए दुकानों में पहुंचे हो उसे दुकानदार सामान नहीं देंगे. अगर कोई दुकानदार बिना मास्क पहने ग्राहक को सामान देते पाए जाते है तो दुकानदार और ग्राहक दोनों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं दुकान पहुंचे ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक रूप से करना होगा.

पढ़ें: दुर्ग: कलेक्टर के आदेश पर लॉकडाउन 3 में दुकानें खुलने की तैयारी

बता दें कि नगर पालिका 12 सदस्यों की टीम बनाकर पूरे कटघोरा की दुकानों को चिन्हांकित कर उनकी निगरानी करेगी. इसके साथ ही दोपहर 2 बजे के बाद शहर के लोगों को लॉकडाउन का पालन करना होगा, जिसके लिए पुलिस कड़ाई से पेट्रोलिंग करेगी. वहीं बेवजह घूमते पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 14, 2020, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.