कोरबा: बिजली, पानी, सफाई की व्यवस्था को लेकर कलेक्टर किरण कौशल ने गुरुवार को कटघोरा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. लाॅकडाउन में लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी व्यवस्था मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.
कोरोना संक्रमित कटघोरा शहर में लाॅकडाउन और बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए बिजली, पानी और सफाई सहित अन्य जरूरतों के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. कलेक्टर किरण कौशल गुरुवार को अधिकारियों के साथ गुरुवार सुबह कटघोरा पहुंचीं और अलग-अलग वार्डों और आसपास के इलाकों का दौरा किया.
कलेक्टर ने इन व्यवस्थाओं को मुहैया कराने के दिए निर्देश
- पानी, बिजली, सफाई के जरूरी इंतजाम कराने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए हैं.
कोरोना संक्रमण के कोर एरिया के साथ-साथ पूरे शहर में सैनिटाइजेशन और सफाई अभियान शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं. - कटघोरा शहर के हर गली-कूचे, सड़क, नाली की सफाई कराने के निर्देश दिए गए हैं.
- नालियों में ब्लीचिंग पाउडर और मिट्टी के तेल का छिड़काव करने के निर्देश भी नगरपालिका परिषद के अधिकारियों को दिए गए.
- गर्मी के मौसम और कोरोना संक्रमण से कटघोरा को बचाए रखने के लिए पानी आपूर्ति की व्यवस्था की समीक्षा भी कलेक्टर ने की. उन्होंने शहर के संक्रमण वाले कोर एरिया रहमानियां नगर में छूटे हुए पांच घरों में आगामी दो दिनों में नल कनेक्शन लगवाने के निर्देश दिए.
- कटघोरा के कोरोना संक्रमित वार्ड नंबर 10 से होकर जुराली को कटघोरा शहर से जोड़ने वाली सड़क पर आवागमन रोकने के निर्देश कलेक्टर किरण कौशल ने दिए हैं.
- कलेक्टर जुराली पहुंचीं और वहां से कटघोरा आने वाले सभी रास्तों का निरीक्षण किया. उन्होंने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इन सभी रास्तों को मजबूत बैरिकेडिंग कर बंद करने के निर्देश दिए, साथ ही सीसीटीवी कैमरा भी लगाने को कहा.
- कलेक्टर को जुराली से सब्जी लेकर बड़ी संख्या में लोगों के संक्रमित एरिया से होकर कटघोरा शहर आने-जाने की सूचना मिली थी, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्होंने इन रास्तों को पूरी तरह बंद करवा दिया. इसकी गहन निगरानी के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं.
- कलेक्टर ने सब्जियां लेकर आने के लिए जुराली से कसनिया होकर बरभाठा, ढेलवाडीह बाईपास से जेंजरा चैंक से कटघोरा का रास्ता तय किया है, ताकि संक्रमित इलाकों से सब्जी उत्पादक किसानों को आना-जाना नहीं करना पड़े.
- जुराली में स्पॉट सोर्स योजना के तहत जगह-जगह पानी की टंकी लगाई है. लोगों को नहाने, कपड़े धोने या बर्तन धोने के दौरान भीड़ लगाने से मना किया गया है.