ETV Bharat / state

कोयला सचिव ने लिया खदानों का जायजा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश - कोयला सचिव अनिल कुमार जैन

भारत सरकार के कोयला सचिव अपने दो दिवसीय दौरे पर कोरबा पहुंचे. जहां उन्होंने कोयला खदानों की जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

Coal Secretary took stock of mines
खदानों का जायजा लेते कोयला सचिव
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 7:46 AM IST

Updated : Nov 28, 2019, 8:01 AM IST

कोरबा: भारत सरकार के कोयला सचिव अनिल कुमार जैन अपने दो दिवसीय दौरे पर कोरबा पहुंचे. जहां बुधवार को उन्होंने दीपका और गेवरा कोयला खदानों का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों की बैठक ली.

कोयला सचिव ने लिया खदानों का जायजा

जैन ने सबसे पहले दीपका खदान का निरीक्षण किया. इसके बाद वे गेवरा माइंस पहुंचे और वहां उन्होंने व्यू पाइंट से खदान का जायजा लिया. इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए. साथ ही उन्होंने खदान के भीतर पहुंचकर उत्पादन की स्थिति का भी मुआयना किया.

Coal Secretary took stock of mines
कोयला सचिव ने लिया खदानों का जायजा

कोयला सचिव ने सभी एरिया के महाप्रबंधको की ली बैठक

बता दें कि पूरे भारत में 25 फीसदी कोयले का उत्पादन SECL के अंतर्गत आने वाली कोयला खदानों से किया जाता है. कोयला आपूर्ति में कमी आने का मतलब सीधे-सीधे देश की ऊर्जा जरूरतों पर पड़ता है.

वहीं SECL के अधिकारियों ने नक्शे के जरिए खदान के प्रोडक्शन और डिस्पेच की जानकारी दी. कोयला सचिव ने सभी एरिया के महाप्रबंधकों की बैठक भी ली जिसमें आवश्यक जानकारी लेकर दिशा-निर्देश दिए गए. इसके पहले जेसीसी यूनिट ने कोयला सचिव का स्वागत किया. वहीं जैन गुरुवार की सुबह कुसमुण्डा खदान का निरीक्षण करेंगे.

Coal Secretary took stock of mines
खदानों का जायजा लेते कोयला सचिव

पढ़े: हाईकोर्ट अपडेट : जोगी जाति मामले समेत इन केसेस पर बुधवार को हुई सुनवाई

कोयला सचिव के साथ SECL के CSD एपी पंडा, निदेशक तकनीकी मनोज कुमार प्रसाद सहित गेवरा जीएम एसके पाल, बीके चंदोरा मौजूद रहे. हालांकि इस विभागीय दौरे के दौरान केंद्रीय कोयला सचिव ने मीडिया से दूरी बनाये रखी.

कोरबा: भारत सरकार के कोयला सचिव अनिल कुमार जैन अपने दो दिवसीय दौरे पर कोरबा पहुंचे. जहां बुधवार को उन्होंने दीपका और गेवरा कोयला खदानों का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों की बैठक ली.

कोयला सचिव ने लिया खदानों का जायजा

जैन ने सबसे पहले दीपका खदान का निरीक्षण किया. इसके बाद वे गेवरा माइंस पहुंचे और वहां उन्होंने व्यू पाइंट से खदान का जायजा लिया. इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए. साथ ही उन्होंने खदान के भीतर पहुंचकर उत्पादन की स्थिति का भी मुआयना किया.

Coal Secretary took stock of mines
कोयला सचिव ने लिया खदानों का जायजा

कोयला सचिव ने सभी एरिया के महाप्रबंधको की ली बैठक

बता दें कि पूरे भारत में 25 फीसदी कोयले का उत्पादन SECL के अंतर्गत आने वाली कोयला खदानों से किया जाता है. कोयला आपूर्ति में कमी आने का मतलब सीधे-सीधे देश की ऊर्जा जरूरतों पर पड़ता है.

वहीं SECL के अधिकारियों ने नक्शे के जरिए खदान के प्रोडक्शन और डिस्पेच की जानकारी दी. कोयला सचिव ने सभी एरिया के महाप्रबंधकों की बैठक भी ली जिसमें आवश्यक जानकारी लेकर दिशा-निर्देश दिए गए. इसके पहले जेसीसी यूनिट ने कोयला सचिव का स्वागत किया. वहीं जैन गुरुवार की सुबह कुसमुण्डा खदान का निरीक्षण करेंगे.

Coal Secretary took stock of mines
खदानों का जायजा लेते कोयला सचिव

पढ़े: हाईकोर्ट अपडेट : जोगी जाति मामले समेत इन केसेस पर बुधवार को हुई सुनवाई

कोयला सचिव के साथ SECL के CSD एपी पंडा, निदेशक तकनीकी मनोज कुमार प्रसाद सहित गेवरा जीएम एसके पाल, बीके चंदोरा मौजूद रहे. हालांकि इस विभागीय दौरे के दौरान केंद्रीय कोयला सचिव ने मीडिया से दूरी बनाये रखी.

Intro:कोरबा। भारत सरकार के कोयला सचिव अनिल कुमार जैन दो दिवसीय कोरबा दौरे पर हैं। बुधवार को उन्होंने दीपका और गेवरा कोयला खदानों का निरीक्षण किया। अधिकारियों की बैठक भी ली, जिसमें कोयला खदानों से ज्यादा से ज्यादा कोयला खनन पर जोर रहा। Body:जैन ने सबसे पहले दीपका खदान देखी। इसके बाद वे गेवरा माइंस पहुंचे और व्यू पाइंट से खदान का जायजा लिया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को कुछ निर्देश भी दिए। खदान के भीतर पहुंचकर उत्पादन की स्थिति देखी।
एसईसीएल की खदानों से घटते कोयला उत्पादन भी भारत सरकार के लिए चिंता का विषय है।उल्लेखनीय है कि पूरे भारत में 25 फ़ीसदी कोयले का उत्पादन एसईसीएल के अंतर्गत आने वाली कोयला खदानों से किया जाता है। कोयला आपूर्ति में कमी आने का मतलब सीधे-सीधे देश की ऊर्जा जरूरतों पर पड़ता है।Conclusion:एसईसीएल के अधिकारियों ने नक्शे के जरिए खदान के प्रोडक्शन व डिस्पेच की जानकारी दी। कोयला सचिव ने सभी एरिया के महाप्रबंधक ओं की बैठक भी ली जिसमें आवश्यक जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिए गए ।
इसके पूर्व जेसीसी यूनिट ने कोयला सचिव का स्वागत किया। जैन रात्रि विश्राम गेवरा हाउस में करेंगे। गुरुवार की सुबह वे कुसमुण्डा खदान का निरीक्षण करेंगे।
कोयला सचिव के साथ एसईसीएल के सीएमडी एपी पंडा, निदेशक तकनीकी मनोज कुमार प्रसाद सहित गेवरा जीएम एसके पाल, बीके चंदोरा आदि अधिकारी मौजूद रहे थे। हालांकि इस विभागीय दौरे के दौरान केंद्रीय कोयला सचिव ने मीडिया से दूरी बनाकर रखी है।

बाइट। मिलिंद चहांदे , एपीआरओ, एसईसीएल

नोट : इस खबर की बाइट मोजो से भेजी गई है। क्योंकि खदान के अंदर के विजुअल और फोटो अरेंज किए गए हैं। वहां जाने की अनुमति नहीं होती।
Last Updated : Nov 28, 2019, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.