ETV Bharat / state

VIDEO: 'नया रायपुर' का नाम 'नवा रायपुर' करने पर सीएम ने छत्तीसगढ़ी में दिया ये जवाब - कोरबा

'नया रायपुर' का नाम 'नवा रायपुर' करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ये छत्तीसगढ़ राज्य है, 'नया रायपुर' को छत्तीसगढ़ी में 'नवा रायपुर' ही कहेंगे न.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 6:19 PM IST

कोरबा: 'नया रायपुर' का नाम 'नवा रायपुर' करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ये छत्तीसगढ़ राज्य है, 'नया रायपुर' को छत्तीसगढ़ी में 'नवा रायपुर' ही कहेंगे न. सीएम ने कहा कि वो 'अटल नगर' तो है ही. सीएम ने कहा कि, 'नवा रायपुर करबे कि नई करबे.'

'नया रायपुर' का नाम 'नवा रायपुर' पर सीएम का जवाब

सीएम ने इसके साथ ही कई और शहरों के उदाहरण भी दिए. उन्होंने कहा कि जैसे नया भोपाल और पुराना भोपाल, नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली वैसे ही नवा रायपुर और पुराना रायपुर.

बीजेपी ने जताई है आपत्ति
दस्तावेजों में अटल नगर का नाम 'नवा रायपुर' करने पर भारतीय जनता पार्टी ने आपत्ति जताते हुआ कहा कि 'ये सरकार का कुत्सित प्रयास है.' बीजेपी ने कहा कि अटल जी सर्वमान्य नेता रहे हैं, जिनकी विपक्षी भी इज्जत करते हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद तत्कालीन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 'नया रायपुर' का नाम 'अटल नगर' करने का फैसला लिया था.

कोरबा: 'नया रायपुर' का नाम 'नवा रायपुर' करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ये छत्तीसगढ़ राज्य है, 'नया रायपुर' को छत्तीसगढ़ी में 'नवा रायपुर' ही कहेंगे न. सीएम ने कहा कि वो 'अटल नगर' तो है ही. सीएम ने कहा कि, 'नवा रायपुर करबे कि नई करबे.'

'नया रायपुर' का नाम 'नवा रायपुर' पर सीएम का जवाब

सीएम ने इसके साथ ही कई और शहरों के उदाहरण भी दिए. उन्होंने कहा कि जैसे नया भोपाल और पुराना भोपाल, नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली वैसे ही नवा रायपुर और पुराना रायपुर.

बीजेपी ने जताई है आपत्ति
दस्तावेजों में अटल नगर का नाम 'नवा रायपुर' करने पर भारतीय जनता पार्टी ने आपत्ति जताते हुआ कहा कि 'ये सरकार का कुत्सित प्रयास है.' बीजेपी ने कहा कि अटल जी सर्वमान्य नेता रहे हैं, जिनकी विपक्षी भी इज्जत करते हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद तत्कालीन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 'नया रायपुर' का नाम 'अटल नगर' करने का फैसला लिया था.

Intro:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नया रायपुर को नवा रायपुर करने से लेकर भीमा मंडावी हत्याकांड और DMF घोटाले पर मीडिया से बातचीत की।


Body:सीएम बघेल ने कहा कि नया को छत्तीसगढ़िया में नवा ही तो बोलते हैं हमने अटल नगर का नाम नहीं बदला है वह तो रहेगा ही लेकिन नया रायपुर ला नव रायपुर करबे कि नहीं करबे।
सीएम ने भीमा मंडावी हत्याकांड पर कहा कि इसमें जांच बहुत आगे बढ़ गई है। पुलिस भी इसमें जांच कर रही है और हम भी जांच कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में किसी भी तरह का बयान देना उचित नहीं है। भीमा मंडावी हत्याकांड से जुड़े नक्सलियों को मार गिराया गया है और जो बचे हैं उन्हें भी पकड़ा जा रहा है।
DMF घोटाले पर बघेल ने कहा किस में जब जांच रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दी जाएगी तो जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई अवश्य की जाएगी।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.