कोरबा: निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद शहर में विजयी जुलूस निकालने का सिलसिला चल पड़ा है. इसी क्रम में निगम के वार्ड 2 से नवनिर्वाचित बीजेपी पार्षद आरती अग्रवाल का विजयी जुलूस निकाला जा रहा था, इसी दौरान किसी बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ा कि कुछ लोगों ने चाकू से भी एक दूसरे पर हमला कर दिया है. हमले में कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है.
मामला बीती देर रात का बताया जा रहा है. आरती अग्रवाल का विजयी जुलूस निकाला जा रहा था. इसी वार्ड से कांग्रेस ने किन्नर समुदाय से मालती किन्नर को टिकट दिया था. आरती अग्रवाल के चुनाव जीतने के बाद विजयी जुलूस में किन्नरों को बुलाया गया था. जुलूस के आगे किन्नर नृत्य करते हुए देखे गए. जिससे नाराज दूसरे पक्ष के कुछ लोगों की पहले पक्ष के लोगों से बहस हो गई.
गहमा-गहमी का माहौल
बताया जा रहा है, मारपीट करने वालों की आपस में पुरानी रंजिश रही है. दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर आरोप लगाया है. घटना के बाद से वार्ड 2 में गहमा-गहमी का माहौल है. तनाव को देखते हुए पुलिस पूरे हालत पर नजर रख रही है.