ETV Bharat / state

कोरबा: विजयी जुलूस के दौरान आपस में भिड़े दो पक्ष

author img

By

Published : Dec 26, 2019, 12:35 PM IST

कोरबा के वार्ड नंबर 2 साकेत नगर से बीजेपी प्रत्याशी आरती अग्रवाल के चुनाव जीतने के बाद विजयी जुलूस निकाला गया था. इस दौरान दो पक्षों में किसी बात को लेकर बहस हो गई. बहस के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर है.

घायल युवक
घायल युवक

कोरबा: निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद शहर में विजयी जुलूस निकालने का सिलसिला चल पड़ा है. इसी क्रम में निगम के वार्ड 2 से नवनिर्वाचित बीजेपी पार्षद आरती अग्रवाल का विजयी जुलूस निकाला जा रहा था, इसी दौरान किसी बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ा कि कुछ लोगों ने चाकू से भी एक दूसरे पर हमला कर दिया है. हमले में कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है.

मामला बीती देर रात का बताया जा रहा है. आरती अग्रवाल का विजयी जुलूस निकाला जा रहा था. इसी वार्ड से कांग्रेस ने किन्नर समुदाय से मालती किन्नर को टिकट दिया था. आरती अग्रवाल के चुनाव जीतने के बाद विजयी जुलूस में किन्नरों को बुलाया गया था. जुलूस के आगे किन्नर नृत्य करते हुए देखे गए. जिससे नाराज दूसरे पक्ष के कुछ लोगों की पहले पक्ष के लोगों से बहस हो गई.

गहमा-गहमी का माहौल
बताया जा रहा है, मारपीट करने वालों की आपस में पुरानी रंजिश रही है. दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर आरोप लगाया है. घटना के बाद से वार्ड 2 में गहमा-गहमी का माहौल है. तनाव को देखते हुए पुलिस पूरे हालत पर नजर रख रही है.

कोरबा: निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद शहर में विजयी जुलूस निकालने का सिलसिला चल पड़ा है. इसी क्रम में निगम के वार्ड 2 से नवनिर्वाचित बीजेपी पार्षद आरती अग्रवाल का विजयी जुलूस निकाला जा रहा था, इसी दौरान किसी बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ा कि कुछ लोगों ने चाकू से भी एक दूसरे पर हमला कर दिया है. हमले में कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है.

मामला बीती देर रात का बताया जा रहा है. आरती अग्रवाल का विजयी जुलूस निकाला जा रहा था. इसी वार्ड से कांग्रेस ने किन्नर समुदाय से मालती किन्नर को टिकट दिया था. आरती अग्रवाल के चुनाव जीतने के बाद विजयी जुलूस में किन्नरों को बुलाया गया था. जुलूस के आगे किन्नर नृत्य करते हुए देखे गए. जिससे नाराज दूसरे पक्ष के कुछ लोगों की पहले पक्ष के लोगों से बहस हो गई.

गहमा-गहमी का माहौल
बताया जा रहा है, मारपीट करने वालों की आपस में पुरानी रंजिश रही है. दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर आरोप लगाया है. घटना के बाद से वार्ड 2 में गहमा-गहमी का माहौल है. तनाव को देखते हुए पुलिस पूरे हालत पर नजर रख रही है.

Intro:कोरबा निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद अब विजयी जुलूस का तांता लगा हुआ है। ऐसे में जो प्रत्याशी चुनाव हारे हैं उनकी नाराजगी भी खुलकर सामने आ गई है। निगम के वार्ड क्रमांक 2 की नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद आरती अग्रवाल की विजयी जुलूस में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद इस कदर बढ़ा कि कुछ लोगों ने चाकू से भी एक दूसरे पर हमला किया है। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।Body:मामला बीती देर रात का है। आरती वार्ड 2 के पिव पार्षद विकास अग्रवाल की पत्नी हैं।
जिनके समर्थकों व इसी वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी मालती किन्नर के समर्थक आपस में भिड़ गए थे दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर आरोप लगाया है।

बताया जा रहा है कि मारपीट करने वालों की आपस मे पुरानी रंजिश भी रही है। जिसको आज रैली और चुनाव की आड़ में भुनाया गया। दोनों पक्ष के लोग सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र पहुंचे जहां से घायल राहुल सिंह नामक युवक को मुलाहिजा के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
Conclusion:इस पूरे वाकये को लेकर वार्ड 2 में खासी गहमा-गहमी का माहौल है। तनाव के मद्देनजर पुलिस पूरे हालत पर नजर रख रही है। कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा भी सीएसईबी सहायता केंद्र में डटे हुए हैं। इस मामले में फिलहाल पुलिस में कोई भी जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी है।

किन्नर शामिल हुए थे विजयी जुलूस में
दरअसल वार्ड क्रमांक 2 साकेत नगर से भाजपा ने सिटिंग पार्षद की पत्नी आरती अग्रवाल को मैदान में उतारा था। जिनके विरोध में कांग्रेस ने किन्नर समुदाय से मालती किन्नर को टिकट दिया था।चुनाव के बाद आरती अग्रवाल चुनाव जीतने में सफल रहीं। विजयी जुलूस में किन्नरों को बुलाया गया था। जुलूस के आगे किन्नर नृत्य करते हुए देखे गए। इसके बाद देर रात जुलूस में शामिल दो पक्ष आपस में भिड़ गए।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.