कोरबाः नगर पालिका परिषद कटघोरा में कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रतन मित्तल ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर पार्षद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी और सांसद मौजूद रहें. उन्होंने इस दौरान कहा कि नगर का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी.
नगर अध्यक्ष मित्तल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 'नगर में जितने भी अधूरे काम हैं, उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. गौरव पथ से लेकर, उद्यान के डेवलपमेंट और नगर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा'. साथ ही उन्होंने कहा कि '5 साल के कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रेसवार्ता आयोजित कर अपने किए हुए कार्यों का लेखा-जोखा पेश करेंगे'.