कोरबा: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने 1 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इस मौके पर ETV भारत ने प्रदेश के राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री जयसिंह अग्रवाल से खास बातचीत की है. इस दौरान मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सरकार की 1 साल की बड़ी उपलब्धियां और आने वाले समय में सर्वोच्च प्राथमिकता से किए जाने वाले काम के बारे में बताया.
सवाल: 1 साल के कार्यकाल में क्या उपलब्धियां रही ?
जवाब: हमारी सरकार ने शपथ लेने के 2 घंटे के अंदर ही किसानों का कर्ज माफ कर दिया है. घोषणा पत्र के 36 बिंदुओं में से तीन चौथाई पर काम शुरू हो चुका है. किसानों की जमीन वापस की गई. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ योजना लागू की गई है.
सवाल: आने वाले 4 साल की क्या तैयारियां हैं?
जवाब: जनहित से जुड़े सभी काम सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में रहेंगे. घोषणा पत्र में सीएम भूपेश बघेल या स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जो भी वादे लोगों से किए हैं. उन्हें पूरा किया जाएगा. आने वाले सालों में छत्तीसगढ़ की लोक कला और संस्कृति के संवर्धन का कार्य प्राथमिकता से होगा.
सवाल: निकाय चुनाव में कैसा प्रदर्शन रहेगा?
जवाब: प्रदेश के निकाय चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतरीन होगा. फिर चाहे वह महापौर हो या अध्यक्ष अधिकांश सीटें कांग्रेस जीतेगी. निकाय चुनाव में हमारा प्रदर्शन बेहद शानदार रहेगा.
सवाल: राज्य में क्यों थमे हैं विकास कार्य?
जवाब: विधानसभा चुनाव में हमारी सरकार बनी, जैसे हमने काम शुरू किया लोकसभा चुनाव आ गए. इसके बाद अब निकाय चुनाव और फिर पंचायत चुनाव होने हैं. लगातार आचार संहिता लगे रहने से सरकार को काम करने का समय नहीं मिला. पंचायत चुनाव के बाद सभी अधूरी योजनाओं और कामों को पूरा किया जाएगा.
सवाल: आप अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाते हैं?
जवाब: जब लोग मीडिया की आड़ में गलत काम करते हैं, तब तकलीफ होती है. जब लोग इसका दुरुपयोग करते हैं तब दिक्कत होती है.