कोरबा: प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी की गई जिला अध्यक्षों की सूची में बदलाव हुआ है. जिले में शहर और ग्रामीण अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. दोनों ही अध्यक्ष निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं. कांग्रेस ने कोरबा शहर अध्यक्ष की जिम्मेदारी नगर पालिक निगम कोरबा की पार्षद सपना चौहान को दी है. जबकि ग्रामीण क्षेत्र की जवाबदेही अब कांग्रेस के पाली-तानाखार क्षेत्र के विधायक मोहित राम केरकेट्टा संभालेंगे. इसके साथ ही सुरेंद्र प्रताप जायसवाल को भी पीसीसी वर्किंग कमेटी का मेंबर बनाया गया है.
कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष राज किशोर प्रसाद अब नगर पालिक निगम कोरबा के मेयर हैं. जिसके कारण उनकी खाली कुर्सी अब नगर निगम में ही पिछले चुनाव में पार्षद निर्वाचित हुई सपना चौहान संभालेंगी. सपना की नियुक्ति से जहां उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है. वहीं संगठन के कई सदस्य पीसीसी के इस फैसले से कुछ लोग हैरान भी दिखे.