ETV Bharat / state

Congress Gave Ticket Jaisingh Agrawal: कोरबा से चौथी बार कांग्रेस ने दिया जयसिंह अग्रवाल को टिकट, उम्मीदवारी पर मंत्रीजी ने किया जीत का दावा - कांग्रेस प्रत्याशी

Congress Gave Ticket Jaisingh Agrawal: कांग्रेस ने चौथी बार कोरबा के विधायक जयसिंह अग्रवाल को टिकट दिया है. इस बार जयसिंह अग्रवाल ने 30 हजार वोटों के अंतर से जीत का दावा किया है. सोमवार से कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल चुनावी प्रचार में जुट जाएंगे. cg election 2023

Congress Gave Ticket Jaisingh Agrawal
चौथी बार कांग्रेस ने दिया जयसिंह अग्रवाल को टिकट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 15, 2023, 8:29 PM IST

कोरबा से चौथी बार कांग्रेस ने दिया जयसिंह अग्रवाल को टिकट

कोरबा: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को कांग्रेस ने कोरबा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. इस सीट से राजस्व मंत्री 3 बार विधायक रह चुके हैं. चौथी बार पार्टी ने जयसिंह अग्रवाल को टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद जयसिंह अग्रवाल ने प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता के दौरान जयसिंह अग्रवाल ने टिकट मिलने पर आभार व्यक्त किया.

30 हजार वोटों के अंतर से जीतने का दावा: प्रेसवार्ता के दौरान जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि, "मैंने पिछले 3 विधानसभा चुनावों में लगातार जीत हासिल की है. पार्टी ने मुझ पर चौथी बार भरोसा जताया है. इसके लिए मैं केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करता हूं. पहली बार मैं 587 वोट से चुनाव जीता था. दूसरी बार 14000 और तीसरी बार 11000 वोटों से. यह सब मिलाकर लगभग 27000 वोट होते हैं. इस बार इन तीनों चुनाव को मिलाकर 30000 वोट के अंतर से मैं चुनाव जीतूंगा. हमारी सरकार ने 5 सालों में काफी काम किया है. गरीबों, युवाओं के साथ-साथ शहर के सौंदर्यीकरण, मेडिकल कॉलेज और अंग्रेजी माध्यम स्कूली शिक्षा तक का काम बघेल सरकार ने किया है."

उर्जाधानी का करेंगे करेंगे विकास: जयसिंह अग्रवाल ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि, "कोरबा में 1320 मेगावाट का पवार प्लांट लगने जा रहा है. बालको के स्मेल्टर का विकास होगा, जिससे बड़ी तादाद में लोगों को रोजगार मिलेगा. कोरबा विधानसभा में लगभग 10000 लोगों को पट्टा दिया जाएगा. मानिकपुर पोखरी, अशोक वाटिका के विकास के साथ ही हर घर में नल कनेक्शन का काम किया जाएगा.इसके अलावा कई तरह के विकास कार्य किए जाएंगे. भाजपा के लोग केवल बात करते हैं. लेकिन वास्तव में महिलाओं का सम्मान कांग्रेस पार्टी में है. भाजपा की तुलना में हम ज्यादा महिला कैंडिडेट को टिकट देंगे. जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि "कोरबा में मां सर्वमंगला मां के दरबार में माथा टेककर सोमवार सुबह से मैं चुनावी प्रचार शुरू करूंगा."

Congress Candidate Savitri Mandavi: भानुप्रतापपुर से बीजेपी उम्मीदवार गौतम उईके मेरे लिए कोई चुनौती नहीं : सावित्री मंडावी
Chhattisgarh Congress Candidate First List: कांग्रेस ने नवरात्र के दिन उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, दिग्गजों पर जताया भरोसा, बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कसा तंज
Political Fight On Sitapur Seat :पांचवीं बार टिकट मिलने पर अमरजीत भगत का नेतागीरी पर ज्ञान, सैनिक का काम सरहद पर, नेता को चलाने दें देश

बता दें कि टिकट मिलने के बाद से ही सभी नेताओं ने पार्टी के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ ही विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया. इस बार कांग्रेस ने भी दिग्गज नेताओं को टिकट दिया है. इसके साथ ही कई नेताओं का टिकट काटा गया है, इसे लेकर पार्टी के कुछ नेताओं में नाराजगी भी देखने को मिल रही है.

कोरबा से चौथी बार कांग्रेस ने दिया जयसिंह अग्रवाल को टिकट

कोरबा: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को कांग्रेस ने कोरबा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. इस सीट से राजस्व मंत्री 3 बार विधायक रह चुके हैं. चौथी बार पार्टी ने जयसिंह अग्रवाल को टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद जयसिंह अग्रवाल ने प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता के दौरान जयसिंह अग्रवाल ने टिकट मिलने पर आभार व्यक्त किया.

30 हजार वोटों के अंतर से जीतने का दावा: प्रेसवार्ता के दौरान जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि, "मैंने पिछले 3 विधानसभा चुनावों में लगातार जीत हासिल की है. पार्टी ने मुझ पर चौथी बार भरोसा जताया है. इसके लिए मैं केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करता हूं. पहली बार मैं 587 वोट से चुनाव जीता था. दूसरी बार 14000 और तीसरी बार 11000 वोटों से. यह सब मिलाकर लगभग 27000 वोट होते हैं. इस बार इन तीनों चुनाव को मिलाकर 30000 वोट के अंतर से मैं चुनाव जीतूंगा. हमारी सरकार ने 5 सालों में काफी काम किया है. गरीबों, युवाओं के साथ-साथ शहर के सौंदर्यीकरण, मेडिकल कॉलेज और अंग्रेजी माध्यम स्कूली शिक्षा तक का काम बघेल सरकार ने किया है."

उर्जाधानी का करेंगे करेंगे विकास: जयसिंह अग्रवाल ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि, "कोरबा में 1320 मेगावाट का पवार प्लांट लगने जा रहा है. बालको के स्मेल्टर का विकास होगा, जिससे बड़ी तादाद में लोगों को रोजगार मिलेगा. कोरबा विधानसभा में लगभग 10000 लोगों को पट्टा दिया जाएगा. मानिकपुर पोखरी, अशोक वाटिका के विकास के साथ ही हर घर में नल कनेक्शन का काम किया जाएगा.इसके अलावा कई तरह के विकास कार्य किए जाएंगे. भाजपा के लोग केवल बात करते हैं. लेकिन वास्तव में महिलाओं का सम्मान कांग्रेस पार्टी में है. भाजपा की तुलना में हम ज्यादा महिला कैंडिडेट को टिकट देंगे. जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि "कोरबा में मां सर्वमंगला मां के दरबार में माथा टेककर सोमवार सुबह से मैं चुनावी प्रचार शुरू करूंगा."

Congress Candidate Savitri Mandavi: भानुप्रतापपुर से बीजेपी उम्मीदवार गौतम उईके मेरे लिए कोई चुनौती नहीं : सावित्री मंडावी
Chhattisgarh Congress Candidate First List: कांग्रेस ने नवरात्र के दिन उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, दिग्गजों पर जताया भरोसा, बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कसा तंज
Political Fight On Sitapur Seat :पांचवीं बार टिकट मिलने पर अमरजीत भगत का नेतागीरी पर ज्ञान, सैनिक का काम सरहद पर, नेता को चलाने दें देश

बता दें कि टिकट मिलने के बाद से ही सभी नेताओं ने पार्टी के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ ही विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया. इस बार कांग्रेस ने भी दिग्गज नेताओं को टिकट दिया है. इसके साथ ही कई नेताओं का टिकट काटा गया है, इसे लेकर पार्टी के कुछ नेताओं में नाराजगी भी देखने को मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.