ETV Bharat / state

कोरबा में बीजेपी नेता और वनकर्मियों के बीच क्यों हुई मारपीट ?

author img

By

Published : Aug 2, 2022, 3:10 PM IST

कोरबा में लकड़ी के अवैध परिवहन को लेकर भाजपा नेता और वनकर्मियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई (Case of illegal transportation of wood in Korba) है.

Illegal transportation of wood in Korba
कोरबा में लकड़ी के अवैध परिवहन

कोरबा: कोरबा के जमनीपाली में लकड़ी के अवैध परिवहन को लेकर बीजेपी नेता और वन कर्मियों के बीच घमासान मचा हुआ है. 28 जुलाई को वन विभाग के बीएफओ हरिनारायण बंजारे और बीजेपी नेता झामलाल साहू के बीच मारपीट भी हुई (Case of illegal transportation of wood in Korba ) है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि साहू बंजारे से मारपीट कर रहे हैं. पुलिस से इसकी शिकायत की गई है. मामला दर्ज कर लिया गया है. अब इसके अगले दिन 1 अगस्त को लगभग 30 वनकर्मी खाकी वर्दी में बीजेपी नेता झामलाल साहू के घर पर चढ़ाई करने पहुंच गए. साहू ने भी इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कोरबा में मारपीट का वीडियो वायरल

लकड़ी को लेकर हुई मारपीट: हरिनारायण बंजारे ग्राम बरपाली निस्तार डिपो बरपाली में बीएफओ के पोस्ट पर पदस्थ हैं. लिखित शिकायत में बंजारे ने पुलिस को बताया है कि "28 जुलाई को शाम 5 बजे नेशनल हाईवे एनएच 149 बी में लकड़ी कटाई का काम चल रहा था, जिसे देखने मैं और मेरा एक साथी बिजेन्द्र कुमार नेटी ग्राम जमनीपाली के पास गये हुये थे. हमने वहां देखा कि दो व्यक्ति सड़क के पास कटे हुये लकड़ियों को पिकअप में भर रहे थे. जब हमने पूछा कि लकड़ियों को क्यों भर रहे हो तो वे भागने लगे. हमने ये सूचना अपने अधिकारियों को दिया. कुछ समय तक हम दोनों पिकअप को रोके हुये थे. जिसके बाद तो दोनों व्यक्तियों ने अपने साथियों को फोन करके जमनीपाली गौठान के पास बुलाया. उनके साथी में से एक व्यक्ति झाम लाल साहू थे, जिसे मै देखकर पहचान गया. उसने अपने साथियों और लकड़ी चोरों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. मेरे साथ गये बिजेन्द्र कुमार को भी एक दो थप्पड़ मारा. जिससे वह अपना हाथ छुड़ाकर उनसे दूर हो गया. फिर उनके साथी और लकड़ी चोरों द्वारा मुझे गंदी-गंदी गाली दी गई. मेरे साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई."

यह भी पढ़ें: बलौदा बाजार: जंगलों में हो रही पेड़ों की अंधाधुन कटाई, शराब के नशे में धुत हैं जिम्मेदार

वसूली करने का लगा आरोप : बता दें कि झामलाल साहू बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उपाध्यक्ष हैं, जिन्होंने पुलिस से इस मामले की लिखित शिकायत की है. जिसमें कहा है कि, " हड़ताल वाले दिन दोनों वनरक्षक अवकाश पर थे. इसके बावजूद वह अवैध वसूली कर रहे थे. झामलाल अपने लिखित शिकायत में उल्लेख किया है कि वन परिक्षेत्र बरपाली के कर्मचारी वन रक्षक विजेन्द्र कुमार नेटी व हरिनारायण बंजारे अवकाश दिवस 28 जुलाई को शाम लगभग 4 बजे जमनीपाली गांव के पास शराब के नशे में थे. दोनों आवागमन करने वाले व्यक्तियों को रुकवाकर हम लोग वन विभाग के पुलिस वाले हैं.. ऐसा कहकर अभद्र व्यवहार कर रहे थे. लकड़ी लेना होगा तो हमसे संपर्क कर पैसा देकर लकड़ी ले जाओ कह रहे थे. उसी बीच मेरे भईया के गाड़ी को रुकवाकर अपने मोटरसायकल को बीच रोड में खड़ा करके सीधा मारपीट करने लगे और गाली देकर बोले कि गाड़ी को किनारे लगाओ. झामलाल ने बताया कि 1 अगस्त की शाम को लगभग 30 वनकर्मी मेरे घर पहुंचे थे. वह मुझसे मारपीट करना चाह रहे थे, जिसका वीडियो मेरे घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. मैंने अपनी शिकायत की प्रति पूर्व गृहमंत्री व रामपुर विधायक ननकीराम कंवर को भी दी है."

पुलिस कर रही मामले की जांच: इस मामले में थाना प्रभारी राजेश जांगड़े का कहना है कि मारपीट का एक वीडियो हमारे पास है. हरिनारायण बंजारे जो कि वन विभाग में पदस्थ हैं. इनकी शिकायत पर झामलाल साहू के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है. झामलाल साहू की ओर से भी शिकायत मिली है कि इसका परीक्षण कर उचित कार्रवाई कर रहे हैं.

कोरबा: कोरबा के जमनीपाली में लकड़ी के अवैध परिवहन को लेकर बीजेपी नेता और वन कर्मियों के बीच घमासान मचा हुआ है. 28 जुलाई को वन विभाग के बीएफओ हरिनारायण बंजारे और बीजेपी नेता झामलाल साहू के बीच मारपीट भी हुई (Case of illegal transportation of wood in Korba ) है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि साहू बंजारे से मारपीट कर रहे हैं. पुलिस से इसकी शिकायत की गई है. मामला दर्ज कर लिया गया है. अब इसके अगले दिन 1 अगस्त को लगभग 30 वनकर्मी खाकी वर्दी में बीजेपी नेता झामलाल साहू के घर पर चढ़ाई करने पहुंच गए. साहू ने भी इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कोरबा में मारपीट का वीडियो वायरल

लकड़ी को लेकर हुई मारपीट: हरिनारायण बंजारे ग्राम बरपाली निस्तार डिपो बरपाली में बीएफओ के पोस्ट पर पदस्थ हैं. लिखित शिकायत में बंजारे ने पुलिस को बताया है कि "28 जुलाई को शाम 5 बजे नेशनल हाईवे एनएच 149 बी में लकड़ी कटाई का काम चल रहा था, जिसे देखने मैं और मेरा एक साथी बिजेन्द्र कुमार नेटी ग्राम जमनीपाली के पास गये हुये थे. हमने वहां देखा कि दो व्यक्ति सड़क के पास कटे हुये लकड़ियों को पिकअप में भर रहे थे. जब हमने पूछा कि लकड़ियों को क्यों भर रहे हो तो वे भागने लगे. हमने ये सूचना अपने अधिकारियों को दिया. कुछ समय तक हम दोनों पिकअप को रोके हुये थे. जिसके बाद तो दोनों व्यक्तियों ने अपने साथियों को फोन करके जमनीपाली गौठान के पास बुलाया. उनके साथी में से एक व्यक्ति झाम लाल साहू थे, जिसे मै देखकर पहचान गया. उसने अपने साथियों और लकड़ी चोरों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. मेरे साथ गये बिजेन्द्र कुमार को भी एक दो थप्पड़ मारा. जिससे वह अपना हाथ छुड़ाकर उनसे दूर हो गया. फिर उनके साथी और लकड़ी चोरों द्वारा मुझे गंदी-गंदी गाली दी गई. मेरे साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई."

यह भी पढ़ें: बलौदा बाजार: जंगलों में हो रही पेड़ों की अंधाधुन कटाई, शराब के नशे में धुत हैं जिम्मेदार

वसूली करने का लगा आरोप : बता दें कि झामलाल साहू बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उपाध्यक्ष हैं, जिन्होंने पुलिस से इस मामले की लिखित शिकायत की है. जिसमें कहा है कि, " हड़ताल वाले दिन दोनों वनरक्षक अवकाश पर थे. इसके बावजूद वह अवैध वसूली कर रहे थे. झामलाल अपने लिखित शिकायत में उल्लेख किया है कि वन परिक्षेत्र बरपाली के कर्मचारी वन रक्षक विजेन्द्र कुमार नेटी व हरिनारायण बंजारे अवकाश दिवस 28 जुलाई को शाम लगभग 4 बजे जमनीपाली गांव के पास शराब के नशे में थे. दोनों आवागमन करने वाले व्यक्तियों को रुकवाकर हम लोग वन विभाग के पुलिस वाले हैं.. ऐसा कहकर अभद्र व्यवहार कर रहे थे. लकड़ी लेना होगा तो हमसे संपर्क कर पैसा देकर लकड़ी ले जाओ कह रहे थे. उसी बीच मेरे भईया के गाड़ी को रुकवाकर अपने मोटरसायकल को बीच रोड में खड़ा करके सीधा मारपीट करने लगे और गाली देकर बोले कि गाड़ी को किनारे लगाओ. झामलाल ने बताया कि 1 अगस्त की शाम को लगभग 30 वनकर्मी मेरे घर पहुंचे थे. वह मुझसे मारपीट करना चाह रहे थे, जिसका वीडियो मेरे घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. मैंने अपनी शिकायत की प्रति पूर्व गृहमंत्री व रामपुर विधायक ननकीराम कंवर को भी दी है."

पुलिस कर रही मामले की जांच: इस मामले में थाना प्रभारी राजेश जांगड़े का कहना है कि मारपीट का एक वीडियो हमारे पास है. हरिनारायण बंजारे जो कि वन विभाग में पदस्थ हैं. इनकी शिकायत पर झामलाल साहू के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है. झामलाल साहू की ओर से भी शिकायत मिली है कि इसका परीक्षण कर उचित कार्रवाई कर रहे हैं.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.