कोरबा : कैंसर से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. पहली बार सरकारी महकमे में कैंसर के जांच की सुविधा उपलब्ध होगी. हाल ही में स्वास्थ्य विभाग के जीवनदीप समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि अब सप्ताह में एक दिन हर बुधवार को जिला अस्पताल में कैंसर कि जांच की जाएगी.अगर किसी को कैंसर होने का शक है, तो वह बुधवार को जिला अस्पताल पहुंचकर नि:शुल्क जांच करा सकेगा.
अब तक जिले में कैंसर की जांच के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी. कलेक्टर किरण कौशल ने भी इसे गंभीरता से लिया और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर अब यह योजना बनाई गई है. जिला अस्पताल में अब कैंसर की जांच की सुविधा शुरू की जाएगी.
जिले में नहीं है कैंसर के इलाज की सुविधा
जिससे समय पर कैंसर का पता चल सके और मरीजों को सही समय पर इलाज उपलब्ध हो सके. हालांकि कैंसर के इलाज की सुविधा अभी जिले में नहीं है.
पढ़ें :World Cancer Day: कैंसर को इस तरह पहचानें, ऐसे करें बचाव
लाइफ लाइन एक्सप्रेस की जांच में मिले थे 328 मरीज
शहर के रेलवे स्टेशन में बीते साल से 12 अक्टूबर से 4 नवंबर तक लाइफ लाइन एक्सप्रेस में कैंसर के संदेह और मरीजों की स्क्रीनिंग की गई थी. इसमें मुंह के 142, गायनिक कैंसर के 186 मरीज मिले थे. कुल 328 मरीजों को चिन्हित किया गया था, जिन्हें कैंसर से ग्रसित पाया गया.
पढ़ें :World Cancer Day: कैंसर को हराकर जिंदगी की जंग जीतने वाले का मंत्र- 'BE POSITIVE'
बालकों ने भी चिन्हित किए थे 30 मरीज
जिला अस्पताल परिसर में ही 1 महीने पहले बालको कैंसर हॉस्पिटल रायपुर ने एक शिविर लगाया गया था. जिसमें 284 मरीजों की जांच की गई थी. इनमें से 30 संदेहियों को चिन्हित किया गया था. अंत में इसमें से 8 मरीजों को कैंसर के इलाज के लिए भेजा गया.
पढ़ें : World Cancer Day: जानिए Breast Cancer के लक्ष्ण और बचने के उपाय
धूम्रपान और नशे से बचना होगा
जिले के स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी बीबी बोडे कहते हैं कि 'कैंसर के लिए जिले में बेहद अनुकूल वातावरण है. ऐसे में लोगों को खास तौर पर धूम्रपान, तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थों से बचना होगा. शरीर में किसी भी तरह का परिवर्तन यदि 6 सप्ताह से अधिक है तो तत्काल कैंसर की जांच करानी चाहिए. 30 से 40 वर्ष के बीच के आयु वर्ग वाले लोग कैंसर की चपेट में ज्यादा आ रहे हैं.