ETV Bharat / state

कोरबा: मजदूरों से भरी बस ने ट्रेलर को मारी टक्कर, कई घायल - मिनी बस और ट्रेलर की टक्कर

कटघोरा बायपास में मंगलवार सुबह पुणे से आ रही मिनी बस ने एक ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में बस में सफर कर रहे 14 मजदूरों को चोटें आई हैं. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Bus filled with 14 laborers hit the traile
मजदूरों से भरी बस ने मारी ट्रेलर को टक्कर
author img

By

Published : May 19, 2020, 8:27 PM IST

कोरबा: कटघोरा बायपास रोड में मंगलवार को मिनी बस और ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में बस सवार 14 प्रवासी मजदूरों को चोटें आई हैं. ये मजदूर महाराष्ट्र के पुणे से झारखंड के गढ़वा जा रहे थे. इसी दौरान कटघोरा बायपास रोड में यह हादसा हो गया.

मजदूरों से भरी बस ने मारी ट्रेलर को टक्कर

महाराष्ट्र के पुणे से प्राइवेट मिनी बस में 14 मजदूर झारखंड के गढ़वा जा रहे थे. कटघोरा बायपास पर ढेलवाडीह पुल के पास पंचर ट्रेलर रोड पर खड़ा था. इसी दौरान रफ्तार से आ रही मिनी बस उससे जा टकराई. हादसे में बस में सवार कई मजदूरों को हल्की चोट आई है. वहीं एक मजदूर का पैर टूट गया है.

मजदूरों के तुरंत ले जाया गया स्वास्थ्य केंद्र

कटघोरा पुलिस सूचना मिलते ही फौरन घटना स्थल पर पहुंची, जिसके बाद सभी घायल मजदूरों को कटघोरा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस मिनी बस के ड्राइवर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हादसे के बाद मिनी बस के मालिक को बचा हुआ किराया वापस करने के कहा गया है. बता दें कि मजदूरों ने पुणे से गढ़वा तक के लिए मिनी बस को बुक किया था.

पढ़ें- झारखंड में छत्तीसगढ़ के 36 मजदूरों को मिली मदद, ट्रक से घर किया गया रवाना

बता दें कि विश्व में फैले कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन किया गया है. जिसकी वजह से ये प्रवासी मजदूरों का काम बंद हो गया है. मजदूर और मजदूरों का परिवार एक वक्त की रोटी भी नहीं जूटा पा रहा है. लॉकडाउन का सबसे ज्यादा प्रभाव इन बेबस मजदूरों पर ही पड़ा है. कोई नंगे पैर पैदल, तो कोई साइकिल में, तो कोई ट्रकों में अपनी जान पर खेलकर किसी भी तरह से घर वापस पहुंचना चाहते हैं. इसकी वजह से आए दिन ये मजदूर किसी न किसी हादसे का शिकार होते जा रहे हैं. वहीं सरकार भी इन मजदूरों की मजबूरी को नजर अंदाज कर रही है. उन्हें वापस बुलाने के कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं.

कोरबा: कटघोरा बायपास रोड में मंगलवार को मिनी बस और ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में बस सवार 14 प्रवासी मजदूरों को चोटें आई हैं. ये मजदूर महाराष्ट्र के पुणे से झारखंड के गढ़वा जा रहे थे. इसी दौरान कटघोरा बायपास रोड में यह हादसा हो गया.

मजदूरों से भरी बस ने मारी ट्रेलर को टक्कर

महाराष्ट्र के पुणे से प्राइवेट मिनी बस में 14 मजदूर झारखंड के गढ़वा जा रहे थे. कटघोरा बायपास पर ढेलवाडीह पुल के पास पंचर ट्रेलर रोड पर खड़ा था. इसी दौरान रफ्तार से आ रही मिनी बस उससे जा टकराई. हादसे में बस में सवार कई मजदूरों को हल्की चोट आई है. वहीं एक मजदूर का पैर टूट गया है.

मजदूरों के तुरंत ले जाया गया स्वास्थ्य केंद्र

कटघोरा पुलिस सूचना मिलते ही फौरन घटना स्थल पर पहुंची, जिसके बाद सभी घायल मजदूरों को कटघोरा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस मिनी बस के ड्राइवर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हादसे के बाद मिनी बस के मालिक को बचा हुआ किराया वापस करने के कहा गया है. बता दें कि मजदूरों ने पुणे से गढ़वा तक के लिए मिनी बस को बुक किया था.

पढ़ें- झारखंड में छत्तीसगढ़ के 36 मजदूरों को मिली मदद, ट्रक से घर किया गया रवाना

बता दें कि विश्व में फैले कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन किया गया है. जिसकी वजह से ये प्रवासी मजदूरों का काम बंद हो गया है. मजदूर और मजदूरों का परिवार एक वक्त की रोटी भी नहीं जूटा पा रहा है. लॉकडाउन का सबसे ज्यादा प्रभाव इन बेबस मजदूरों पर ही पड़ा है. कोई नंगे पैर पैदल, तो कोई साइकिल में, तो कोई ट्रकों में अपनी जान पर खेलकर किसी भी तरह से घर वापस पहुंचना चाहते हैं. इसकी वजह से आए दिन ये मजदूर किसी न किसी हादसे का शिकार होते जा रहे हैं. वहीं सरकार भी इन मजदूरों की मजबूरी को नजर अंदाज कर रही है. उन्हें वापस बुलाने के कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.