ETV Bharat / state

कोरबा: हादसे का दिल दहलाने वाला वीडियो, बस ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, एक की मौत - CCTV Video of Katghora Accident

मंगलवार दोपहर को कटघोरा में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ. इस हादसे का वीडियो सामने आया है. जिसे देखकर किसी की भी रुह कांप सकती है.

katghora road accident
कटघोरा सड़क हादसा
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 8:03 PM IST

कोरबा: कटघोरा बस स्टैंड में मंगलवार दोपहर हुए सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज बहुत ही दर्दनाक है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बाइक और बस की रफ्तार धीमी है. बाइक सवार सड़क पार कर दूसरी ओर चले गए थे. इसके बाद भी बस ड्राइवर ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे को अंजाम देने के बाद ड्राइवर केबिन से कूदकर भागता नजर आ रहा है. इसके बाद उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. यह फुटेज मुख्यमार्ग के एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ.

सीसीटीवी कैद वीडियो

आप वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे ही बाइक सड़क के दूसरी तरफ गई. उस दिशा से आ रही बस ने उसे ठोकर मार दी. ठोकर मारने के बाद ड्राइवर बस को बाइक पर चढ़ाता चला गया. इन तस्वीरों को देख आपका दिल दहल जाएगा.

घटना मगंलवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है. बाइक पर 3 लोग सवार थे, जिसमें 2 शख्स और एक 1 बच्चा शामिल है, जिसमें एक की मौत हो गई और बाकी दो गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक और घायल तुमान क्षेत्र के मेनगढ़ी के रहने वाले हैं. सड़क हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई. इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. दुर्घटनाग्रस्त बाइक घंटों तक बस के नीचे दबी रही.

पढ़ें: कटघोरा: तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, 2 घायल

सड़क हादसों पर नहीं लग रहा ब्रेक

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही बस को भी जब्त कर लिया है. बता दें कि इन दिनों शहर की यातयात व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है. अवैध ठेले और अतिक्रमण की वजह से दिन-ब-दिन वाहन चालक और पैदल चलने वाले दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. वही दूसरी ओर प्रवेश निषेध के बावजूद भारी माल वाहन शहर के भीतर से होकर गुजर रहें हैं, जिसकी वजह से भी हादसे की आशंका बढ़ गई है.

कोरबा: कटघोरा बस स्टैंड में मंगलवार दोपहर हुए सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज बहुत ही दर्दनाक है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बाइक और बस की रफ्तार धीमी है. बाइक सवार सड़क पार कर दूसरी ओर चले गए थे. इसके बाद भी बस ड्राइवर ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे को अंजाम देने के बाद ड्राइवर केबिन से कूदकर भागता नजर आ रहा है. इसके बाद उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. यह फुटेज मुख्यमार्ग के एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ.

सीसीटीवी कैद वीडियो

आप वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे ही बाइक सड़क के दूसरी तरफ गई. उस दिशा से आ रही बस ने उसे ठोकर मार दी. ठोकर मारने के बाद ड्राइवर बस को बाइक पर चढ़ाता चला गया. इन तस्वीरों को देख आपका दिल दहल जाएगा.

घटना मगंलवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है. बाइक पर 3 लोग सवार थे, जिसमें 2 शख्स और एक 1 बच्चा शामिल है, जिसमें एक की मौत हो गई और बाकी दो गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक और घायल तुमान क्षेत्र के मेनगढ़ी के रहने वाले हैं. सड़क हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई. इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. दुर्घटनाग्रस्त बाइक घंटों तक बस के नीचे दबी रही.

पढ़ें: कटघोरा: तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, 2 घायल

सड़क हादसों पर नहीं लग रहा ब्रेक

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही बस को भी जब्त कर लिया है. बता दें कि इन दिनों शहर की यातयात व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है. अवैध ठेले और अतिक्रमण की वजह से दिन-ब-दिन वाहन चालक और पैदल चलने वाले दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. वही दूसरी ओर प्रवेश निषेध के बावजूद भारी माल वाहन शहर के भीतर से होकर गुजर रहें हैं, जिसकी वजह से भी हादसे की आशंका बढ़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.