ETV Bharat / state

Year Ender Crime: नृशंस हत्याओं, वीभत्स सड़क हादसों से लेकर घिनौने दुष्कर्म से भरा पड़ा है साल 2021 - कोरबा की साल 2021 की यादें

साल 2021 खत्म होने वाला है. इस साल बहुत कुछ ऐसा हुआ जो कोरबा के लिए अहम रहेगा. आइये आपको बताते हैं इस साल की वो 21 वजहें जिनके लिए इस साल को याद किया जाएगा.

Year Ender Crim
हादसों से भरा साल 2021
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 5:15 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 5:58 PM IST

कोरबा: उर्जाधानी में वर्ष 2021 में अपराधों का ग्राफ बढ़ा है. नृशंस हत्याओं से लेकर दुष्कर्म के कई मामले सामने आए. साल 2021 वीभत्स सड़क हादसों के लिए भी जाना जाएगा. इन सबके अलावा पुलिस महकमे पर भी कई आरोप लगे. कई बार खाकी को कठघरे में खड़ा होना पड़ा. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने यथासंभव कार्रवाई भी की. जानिए अपराध जगत के लिहाज से उर्जाधानी के लिए कैसा रहा साल 2021...

  • दुष्कर्म के बाद ट्रिपल मर्डर से दहला प्रदेश

वनांचल क्षेत्र लेमरू के रहने वाले दंपति अपनी 16 साल की किशोरी बेटी और नातिन के साथ सतरेंगा के रहने वाले संतराम के घर में चरवाहे का काम करते थे. संतराम की नजर 16 साल की किशोरी पर थी. इस बात की भनक लगने पर वह बेटी के साथ वापस अपने घर लौटने लगे. तब संतराम ने षडयंत्र पूर्वक अपने 5 अन्य साथियों के साथ मिलकर दंपति को घर छोड़ने के बहाने बाइक में बैठा लिया. किशोरी की मां को दूर छोड़ दिया. किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या कर दी गई. हैवानियत की हद पार कर संतराम ने पत्थर और लाठियों से पीट-पीटकर किशोरी को मौत के घाट उतार दिया. संतराम ने अपने साथियों को इस वारदात के लिए 1 लाख रुपये देने का वादा भी किया था. सभी ने जंगल में किशोरी आदिवासी युवती से दुष्कर्म किया और लाठी-डंडों से पीटकर उसे मार दिया. किशोरी के साथ उसके पिता और 4 साल की बच्ची की भी हत्या कर दी गई. किशोरी की मां ने घटना की जानकारी अगले दिन थाने में दी. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और जेल भेजा.

Year Ender Crime
दुष्कर्म के बाद ट्रिपल मर्डर
  • 200 लोगों को नौकरी का झांसा देकर 2 करोड़ ठगने करने वाली महिला गिरफ्तार

बालको थाना पुलिस ने 6 फरवरी को एक दंपति की शिकायत पर सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली मेवा चोपड़ा को गिरफ्तार किया. पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपी महिला, महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर के पद पर कार्य करती थी. इतना ही नहीं उसने प्रदेश भर के 200 बेरोजगारों को नौकरी लगाने का झांसा देकर लगभग 20 करोड़ रुपयों की ठगी की है. छत्तीसगढ़ के कई थानों में महिला मेवा चोपड़ा के खिलाफ शिकायतें दर्ज हैं. लेकिन महिला की गिरफ्तारी कोरबा में हुई.

Year Ender Crime
200 लोगों से ठगी करने वाली महिला
  • कोयला खदान में चली गोली

20 फरवरी को गेवरा खदान में गोली चल गई. खदान के अंदर रात भर चोर पुलिस का खेल चलता है. डीजल चोर और सुरक्षाबलों के बीच टकराव जैसी स्थिति बन जाना आम बात है. गेवरा खदान में फायरिंग केस में सीआईएसएफ के कमांडर ने कहा कि आरोपियों ने पेट्रोलिंग वाहन पर हमला कर दिया था और रॉड से भी हमला किया. इसलिए गोली चलानी पड़ी. लेकिन पेट्रोलिंग वाहन पर खरोच के निशान तक नहीं थे. पुलिस ने मामले की जांच की. फायरिंग में घायल युवक सालिक राम के बारे में चर्चा रही कि वह खदान के भीतर डीजल चोरी करने पहुंचा था. जहां उसे सीआईएसएफ की टीम ने पकड़ा और डीजल चोरी का आरोप लगाया. साल भर के दौरान लगभग 2 से 3 बार ऐसी घटनाएं हुई, जब खदान के भीतर गोली चलने जैसी वारदात हुई. लेकिन गोली चलने की कहानी पुलिस ने बताई है वह हमेशा संदेहास्पद रही.

Year Ender Crime
खदान में चली गोली

Year Ender 2021: जानिए कौन सी थी कोरबा की वो बड़ी घटनाएं जो रहेंगी यादों में...

  • 24 घंटे में 3 हादसे, 3 मौत

सड़क हादसों के लिहाज से भी साल बेहद संवेदनशील रहा. 13 मार्च को एक ही दिन में तीन सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हुई. साल भर के दौरान औसतन 200 लोगों की मौत सड़क हादसों में अकेले कोरबा जिले में हो जाती है. 13 मार्च को भी पहला हादसा पसान थाना के गांव में हुआ था. दूसरी घटना कोरबा-दर्री मार्ग पर तो तीसरी दीपका क्षेत्र अंतर्गत हुई. तीनों घटनाओं में 3 की मौत के साथ ही 12 लोग घायल हुए थे. पहली घटना में एक मालवाहक वाहन में सवार होकर लोग पाली महोत्सव में गए थे.

Year Ender Crime
24 घंटे में तीन सड़क हादसे
  • डिप्टी रेंजर की संपत्ति हथियाने के लिए चुड़ियाही पत्नी ने करा दी हत्या

15 मार्च को डिप्टी रेंजर कंचराम पाटले का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. मृतक के साढू ने संपत्ति के लिए चुड़ियाही पत्नी के साथ मिलकर सुपारी देकर उसकी हत्या करवाई थी. साढू नरेंद्र टंडन और चुड़ियाही पत्नी संतोषी बाई पर पुलिस को शुरू से ही संदेह था. हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा ढाई लाख रुपए देकर हत्या कराने की बात कबूली गई. इस मामले में सुपारी किलिंग में शामिल कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई.

Year Ender Crime
डिप्टी रेंजर के संपत्ति हथियाने...
  • पूर्व उप मुख्यमंत्री के बेटे सहित 3 की हत्या

30 अप्रैल को कोरबा में एक ऐसी घटना घटी. जिसने ना सिर्फ प्रदेश बल्कि पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भी सुर्खियां बटोरी. अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री रहे प्यारेलाल कंवर के बेटे हरीश कंवर, उनकी पत्नी और 4 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी गई. हत्या पारिवारिक विवाद के कारण मृतक हरीश के भाई हरभजन ने करवाई थी. इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड हरीश की भाभी धनकुंवर को बताया गया. जिसके भाई परमेश्वर ने परिवार की हत्या की योजना बनाई थी. देवरानी-जेठानी के बीच खराब संबंध होने और पारिवारिक संपत्ति विवाद के कारण यह घटना सामने आई. भोर में तीनों सदस्यों को धारदार हथियार से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया गया था. घटना के बाद एसपी सहित राजस्व मंत्री भी मौके पर पहुंचे थे. पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर भी मौके पर मौजूद रहे.

Year Ender Crime
पूर्व उपमुख्यमंत्री के बेटे सहित तीन की हत्या
  • भाई ने बहन से किया दुष्कर्म और मां ने लिखवाई रिपोर्ट

2021 में एक मामला ऐसा भी आया. जिसने मानवता को शर्मसार किया. मानसिक रूप से अस्वस्थ बहन से बड़े भाई ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता के बताने पर मां खुद थाने पहुंची और अपने ही आरोपी बेटे के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई और कहा कि ऐसे पापी बेटे को जिंदा छोड़ना समाज के लिए घातक है. घटना पाली थाना क्षेत्र की है. जो 29 मई को प्रकाश में आई.

Year Ender Crime
भाई ने बहन से किया दुष्कर्म
  • मंडप से फौजी गिरफ्तार

दर्री क्षेत्र की एक युवती से फौजी ने शादी करने का झांसा डेढ़ साल तक संबंध बनाए. अब वह दूसरी शादी करने जा रहा था. पीड़िता ने इसकी जानकारी होने पर थाने में रिपोर्ट की. दुष्कर्म के आरोपी फौजी शत्रुघ्न सिंह के शादी का कार्यक्रम शुरू होने वाला था. मंडप के दिन घर में शादी की तैयारी चल रही थी. लेकिन इसके पहले ही दर्री थाना पुलिस की टीम ने दुष्कर्म के मामले में मंडप से फौजी को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना 18 जून की है.

Year Ender Crime
फौजी मंडप से गिरफ्तार
  • जेल से छूटे सिपाही ने लगाई फांसी

जिला पुलिस बल में पदस्थ सिपाही एल गोविंदा ने नौकरी लगाने और अन्य मामलों में कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी की थी. 22 लाख रुपये की ठगी के मामले में वह आरोपी था. इस मामले में जेल की हवा के खा चुका था. 6 माह पहले उसकी बहाली भी हो गयी थी. वह पुलिस लाइन में पदस्थ था. इस बीच गोविंदा ने पुलिस लाइन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया गया कि जिन्होंने उसे पैसे दिए थे. वह गोविंदा पर पैसे वापसी का दबाव बना रहे.

Year Ender Crime
सिपाई ने लगाई फांसी
  • सड़क हादसे में मरवाही विधायक पुत्र की मौत

कटघोरा अंबिकापुर हाईवे जानलेवा साबित हो रहा है. इस हाइवे पर साल भर के दौरान कई सड़क हादसे हुए, एक हादसे ने प्रदेशभर को हिलाकर रख दिया. 23-24 अगस्त को हुए एक भीषण सड़क हादसे में मरवाही विधायक केके ध्रुव के पुत्र प्रवीण कुमार ध्रुव जोकि पोड़ी में असिस्टेंट इंजीनियर के तौर पर पदस्थ थे. उनकी मौत हो गई. विधायक के बेटे के साथ इस भीषण सड़क हादसे में कुल 3 लोगों की मौत हो गई थी. कोरबा के बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे पर कई सड़क हादसे हुए, जिसमें लोगों ने अपनी जान गंवाई.

Year Ender Crime
मरवाही विधायक पुत्र की मौत
  • युवा कांग्रेस नेता जिला बदर

साल 2021 कांग्रेसियों पर कार्रवाई के लिए याद किया जाएगा. एक मामले में युवा कांग्रेस नेता तौकीर अहमद को जिला दंडाधिकारी ने 1 साल के लिए जिला बदर कर दिया है. तौकीर पर बालको थाना में 7 प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस की गुंडा बदमाशों की सूची में भी उसका नाम दर्ज है.

Year Ender Crime
युवा कांग्रेस नेता जिला बदर
  • हाथ पैर बांधकर अधमरा होने तक पीटा

चोरी के शक में कोरबा कुसमुंडा खदान में नियोजित सामंता कंपनी के ऑफिस में कर्मचारियों ने 19 सितंबर को एक सुरक्षा गार्ड को चोरी के संदेह पर हाथ पैर बांधकर अधमरा होने तक पीट दिया. इसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने कंपनी के उन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया. जिन्होंने कानून को अपने हाथों में लिया था.

Year Ender Crime
अधमरा होने तक पीटा
  • 50 लाख का सोना चुराने की सेल्समैन ने रची झूठी कहानी

26 अक्टूबर को रायपुर से कोरबा की दुकानों में ज्वेलरी सप्लाई के लिए सेल्समैन ने 50 लाख कीमती जेवर चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई. सेल्समैन निहारिका के होटल में रूका और सोने को नीचे कार में ही छोड़ दिया. मामले की जांच में पता चला कि सोना चुराने के लिए सेल्समैन ने ही ड्राइवर से मिलकर सोना चुराया था और चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी थी.

Year Ender Crime
50 लाख का सोना चुराने
  • डीजल चोरों में वर्चस्व की लड़ाई

खदानों में डीजल चोरी की प्रतिस्पर्धा किस कदर बढ़ चुकी है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाइए कि एक गिरोह ने दूसरे गिरोह को फंसाने के लिए अपने जांघ में गोली खाई. 29 नवंबर को सुमित सिंह चौधरी नाम के युवक ने सीधे एसपी को फोन कर जानकारी दी कि उसे अशरफ ने गोली मार दी है. बाद में पता चला कि डीजल चोर सरगना साजिद खान सहयोगियों से मिलकर अशरफ को फंसाने के लिए फर्जी कहानी गढ़ी थी. सुमित सिंह चौधरी ने अपनी मर्जी से जांघ में गोली खाई थी. प्लान था कि अशरफ को फंसा लिया जाए, लेकिन पुलिस सच सामने ले आयी और प्लान फेल हो गया.

Year Ender Crime
डीजल चोर में वर्चस्व की लड़ाई
  • अपहरण के मामले में उलझी पुलिस

साल समाप्त होते-होते 25 दिसंबर की रात को नर्स के अपहरण का मामला सामने आया. नर्स खुद ही सकुशल वापस भी आ गई. नर्स का अपहरण फिल्मी स्टाइल में पीएचसी के सामने से हुआ था. जिसमें आरोपी उसे खींचकर स्कॉर्पियो में बैठा कर ले गए थे.

Year Ender Crime
अपहरण मामले में उलझी पुलिस

इन मामलों ने खाकी पर उठे सवाल केस

  • टीआई सस्पेंड

फरवरी में दहेज प्रताड़ना की शिकायत पर कई माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करने की शिकायत को डीजीपी डीएम अवस्थी ने गंभीरता से लिया. इसे घोर लापरवाही मानते हुए तत्कालीन पसान थाना प्रभारी टीआई अभय सिंह बैस को सस्पेंड कर दिया. समाधान कार्यक्रम के तहत इसकी शिकायत व्हाट्सएप के जरिए डीजीपी को मिली थी. घटना 2020 की थी.

Year Ender Crime
टीआई सस्पेंड
  • दुष्कर्म पीड़िता ने लगाई फांसी, चौकी प्रभारी निलंबित

कोरबा के दूरस्थ अंचल कोरबी चौकी अंतर्गत दुल्लापुर निवासी एक 15 वर्षीय किशोरी ने 8 महीने पहले फांसी लगा ली थी. मामला दुष्कर्म की घटना के बाद आत्महत्या का बताया गया था. दुष्कर्म के बाद आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के लिए इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रेमनाथ सिंह बघेल ने इस मामले को सामान्य आत्महत्या का प्रकरण बना दिया. दुष्कर्म पीड़िता ने जब आत्महत्या कर ली तब चौकी प्रभारी को एसपी ने निलंबित किया.

Year Ender Crime
चौकी प्रभारी निलंबित
  • लोगों को पीटकर वसूली के आरोप में एएसआई सस्पेंड

19 मई को लॉकडाउन के दौरान राहगीरों को रोककर मारपीट और उनसे रुपए वसूली के आरोप में एएसआई को निलंबित किया गया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें लोगों को रास्ते में रोककर उनसे गाली-गलौज, पैसे की मांग की जा रही थी. इसके आरोप में करतला थाने में पदस्थ एएसआई अशोक खांडेकर पर कार्रवाई की गई. इस मामले में जांच जारी है.

Year Ender Crime
अवैध वसूली के आरोप में एएसआई सस्पेंड
  • पुलिस कस्टडी में आदिवासी आरोपी युवक की मौत, प्रभारी सस्पेंड

छह साल पुराने एक केस में जारी वारंट पर 30 जुलाई को करतला थाना पुलिस ने श्यांग थाना क्षेत्र के आरोपी आदिवासी युवक 30 वर्षीय हंसाराम राठिया को गिरफ्तार कर लिया था. करतला थाना पुलिस आरोपी को रात 11 बजे उसके घर से गिरफ्तार कर थाने ले आई. आरोपी युवक का बीपी लो था. तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल भी ले जाया गया, फिर वापस थाने लाया गया. इसी दौरान रात को थाने में ही आरोपी की मौत हो गई. मामले में जमकर बवाल मच गया. एसपी ने करतला थाना के प्रभारी को लाइन हाजिर करते हुए पूरे विभाग की सर्जरी कर दी. थानों में पदस्थ सभी दागी पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया. कस्टोडियल डेथ से पूरा पुलिस महकमा हिल गया था.

  • हवलदार ने कर दी थानेदार की पिटाई

24 सितंबर को करतला थाने में ही एक ऐसा मामला प्रकाश में आया था. जिसने पूरे पुलिस महकमे की कोरबा में फजीहत करा दी थी. करतला थाने में ड्यूटी पर लेट पहुंचने के कारण गैर हाजिरी डालने पर गुस्साए हवलदार सुरेश तिर्की ने थानेदार श्याम सिदार से मारपीट की. घटना की जानकारी मिलने पर अनुशासनहीनता बरतने वाले हवलदार को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया. अगले दिन उसे कोबा के अंतिम छोर मोरगा चौकी में भेज दिया गया.

Year Ender Crime
हवलदार ने थाना प्रभारी की पिटाई
  • ट्रैफिक डीएसपी पर वसूली के आरोप

अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में ट्रक मालिकों ने ट्रैफिक डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार पर 500 रुपये प्रति महीना प्रति ट्रक मांगने का आरोप लगाया. इस मामले में एसपी से शिकायत हुई, शिकायत पर एसपी ने एडिशनल एसपी को जांच अधिकारी बनाकर 7 दिनों के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा. महीनों बीत गए ,जांच अधूरी है. अब मामला ठंडे बस्तें नजर आ रहा है.

Year Ender Crime
ट्रैफिक डीएसपी पर वसूली के आरोप
  • एक्सीडेंटल मामले को निपटाने के लिए आरक्षक पर 15 हजार मांगने का आरोप

दीपका थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक संजय सिंह यादव पर एक्सीडेंट के एक मामले को जल्द निराकृत करने के लिए 15 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा. दीपका थाना के उर्जानगर निवासी रविंद्र सिंह ने इस मामले की शिकायत एसपी से की. इस मामले का बकायदा वीडियो बनाकर शिकायत के साथ प्रेषित किया गया था. लेकिन शिकायत के बाद किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो पाई.

Year Ender Crime
आरक्षक ने मांगे 15 हजार रूपये
  • हत्या के केस से बेटे को बचाने के लिए 4 लाख मांगने का आरोप

एसपी पुलिस के संग स्कूल के रंग कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षकों का सम्मान कर रहे थे. तो दूसरी तरफ उरगा थाना में पदस्थ एसआई आरएल डहरिया पर सरगबुंदिया निवासी शिक्षक उत्तरा कुमार टंडन ने झूठे मामले में फंसाने और भयादोहन कर 4 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया. जिसके बाद एसपी ने एसआई को लाइन अटैच कर दिया. दरअसल ढाई साल पहले शिकायतकर्ता शिक्षक के घर आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में डांस करते वक्त एक युवक की मौत हो गई थी. अब ढाई साल बाद इस मामले की जांच कर सब इंस्पेक्टर ने शिक्षक पर उनके बेटे को हत्या के केस से बचाने के लिए शिक्षक पिता से 4 लाख रुपये मांगे. शिक्षक ने प्रेसवार्ता लेकर आरोप लगाया. इस मामले के सामने आने पर पुलिस महकमा बैकफुट पर आ गया.

Year Ender Crime
एसआई पर चार लाख रुपए मांगने का आरोप

कोरबा: उर्जाधानी में वर्ष 2021 में अपराधों का ग्राफ बढ़ा है. नृशंस हत्याओं से लेकर दुष्कर्म के कई मामले सामने आए. साल 2021 वीभत्स सड़क हादसों के लिए भी जाना जाएगा. इन सबके अलावा पुलिस महकमे पर भी कई आरोप लगे. कई बार खाकी को कठघरे में खड़ा होना पड़ा. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने यथासंभव कार्रवाई भी की. जानिए अपराध जगत के लिहाज से उर्जाधानी के लिए कैसा रहा साल 2021...

  • दुष्कर्म के बाद ट्रिपल मर्डर से दहला प्रदेश

वनांचल क्षेत्र लेमरू के रहने वाले दंपति अपनी 16 साल की किशोरी बेटी और नातिन के साथ सतरेंगा के रहने वाले संतराम के घर में चरवाहे का काम करते थे. संतराम की नजर 16 साल की किशोरी पर थी. इस बात की भनक लगने पर वह बेटी के साथ वापस अपने घर लौटने लगे. तब संतराम ने षडयंत्र पूर्वक अपने 5 अन्य साथियों के साथ मिलकर दंपति को घर छोड़ने के बहाने बाइक में बैठा लिया. किशोरी की मां को दूर छोड़ दिया. किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या कर दी गई. हैवानियत की हद पार कर संतराम ने पत्थर और लाठियों से पीट-पीटकर किशोरी को मौत के घाट उतार दिया. संतराम ने अपने साथियों को इस वारदात के लिए 1 लाख रुपये देने का वादा भी किया था. सभी ने जंगल में किशोरी आदिवासी युवती से दुष्कर्म किया और लाठी-डंडों से पीटकर उसे मार दिया. किशोरी के साथ उसके पिता और 4 साल की बच्ची की भी हत्या कर दी गई. किशोरी की मां ने घटना की जानकारी अगले दिन थाने में दी. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और जेल भेजा.

Year Ender Crime
दुष्कर्म के बाद ट्रिपल मर्डर
  • 200 लोगों को नौकरी का झांसा देकर 2 करोड़ ठगने करने वाली महिला गिरफ्तार

बालको थाना पुलिस ने 6 फरवरी को एक दंपति की शिकायत पर सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली मेवा चोपड़ा को गिरफ्तार किया. पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपी महिला, महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर के पद पर कार्य करती थी. इतना ही नहीं उसने प्रदेश भर के 200 बेरोजगारों को नौकरी लगाने का झांसा देकर लगभग 20 करोड़ रुपयों की ठगी की है. छत्तीसगढ़ के कई थानों में महिला मेवा चोपड़ा के खिलाफ शिकायतें दर्ज हैं. लेकिन महिला की गिरफ्तारी कोरबा में हुई.

Year Ender Crime
200 लोगों से ठगी करने वाली महिला
  • कोयला खदान में चली गोली

20 फरवरी को गेवरा खदान में गोली चल गई. खदान के अंदर रात भर चोर पुलिस का खेल चलता है. डीजल चोर और सुरक्षाबलों के बीच टकराव जैसी स्थिति बन जाना आम बात है. गेवरा खदान में फायरिंग केस में सीआईएसएफ के कमांडर ने कहा कि आरोपियों ने पेट्रोलिंग वाहन पर हमला कर दिया था और रॉड से भी हमला किया. इसलिए गोली चलानी पड़ी. लेकिन पेट्रोलिंग वाहन पर खरोच के निशान तक नहीं थे. पुलिस ने मामले की जांच की. फायरिंग में घायल युवक सालिक राम के बारे में चर्चा रही कि वह खदान के भीतर डीजल चोरी करने पहुंचा था. जहां उसे सीआईएसएफ की टीम ने पकड़ा और डीजल चोरी का आरोप लगाया. साल भर के दौरान लगभग 2 से 3 बार ऐसी घटनाएं हुई, जब खदान के भीतर गोली चलने जैसी वारदात हुई. लेकिन गोली चलने की कहानी पुलिस ने बताई है वह हमेशा संदेहास्पद रही.

Year Ender Crime
खदान में चली गोली

Year Ender 2021: जानिए कौन सी थी कोरबा की वो बड़ी घटनाएं जो रहेंगी यादों में...

  • 24 घंटे में 3 हादसे, 3 मौत

सड़क हादसों के लिहाज से भी साल बेहद संवेदनशील रहा. 13 मार्च को एक ही दिन में तीन सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हुई. साल भर के दौरान औसतन 200 लोगों की मौत सड़क हादसों में अकेले कोरबा जिले में हो जाती है. 13 मार्च को भी पहला हादसा पसान थाना के गांव में हुआ था. दूसरी घटना कोरबा-दर्री मार्ग पर तो तीसरी दीपका क्षेत्र अंतर्गत हुई. तीनों घटनाओं में 3 की मौत के साथ ही 12 लोग घायल हुए थे. पहली घटना में एक मालवाहक वाहन में सवार होकर लोग पाली महोत्सव में गए थे.

Year Ender Crime
24 घंटे में तीन सड़क हादसे
  • डिप्टी रेंजर की संपत्ति हथियाने के लिए चुड़ियाही पत्नी ने करा दी हत्या

15 मार्च को डिप्टी रेंजर कंचराम पाटले का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. मृतक के साढू ने संपत्ति के लिए चुड़ियाही पत्नी के साथ मिलकर सुपारी देकर उसकी हत्या करवाई थी. साढू नरेंद्र टंडन और चुड़ियाही पत्नी संतोषी बाई पर पुलिस को शुरू से ही संदेह था. हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा ढाई लाख रुपए देकर हत्या कराने की बात कबूली गई. इस मामले में सुपारी किलिंग में शामिल कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई.

Year Ender Crime
डिप्टी रेंजर के संपत्ति हथियाने...
  • पूर्व उप मुख्यमंत्री के बेटे सहित 3 की हत्या

30 अप्रैल को कोरबा में एक ऐसी घटना घटी. जिसने ना सिर्फ प्रदेश बल्कि पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भी सुर्खियां बटोरी. अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री रहे प्यारेलाल कंवर के बेटे हरीश कंवर, उनकी पत्नी और 4 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी गई. हत्या पारिवारिक विवाद के कारण मृतक हरीश के भाई हरभजन ने करवाई थी. इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड हरीश की भाभी धनकुंवर को बताया गया. जिसके भाई परमेश्वर ने परिवार की हत्या की योजना बनाई थी. देवरानी-जेठानी के बीच खराब संबंध होने और पारिवारिक संपत्ति विवाद के कारण यह घटना सामने आई. भोर में तीनों सदस्यों को धारदार हथियार से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया गया था. घटना के बाद एसपी सहित राजस्व मंत्री भी मौके पर पहुंचे थे. पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर भी मौके पर मौजूद रहे.

Year Ender Crime
पूर्व उपमुख्यमंत्री के बेटे सहित तीन की हत्या
  • भाई ने बहन से किया दुष्कर्म और मां ने लिखवाई रिपोर्ट

2021 में एक मामला ऐसा भी आया. जिसने मानवता को शर्मसार किया. मानसिक रूप से अस्वस्थ बहन से बड़े भाई ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता के बताने पर मां खुद थाने पहुंची और अपने ही आरोपी बेटे के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई और कहा कि ऐसे पापी बेटे को जिंदा छोड़ना समाज के लिए घातक है. घटना पाली थाना क्षेत्र की है. जो 29 मई को प्रकाश में आई.

Year Ender Crime
भाई ने बहन से किया दुष्कर्म
  • मंडप से फौजी गिरफ्तार

दर्री क्षेत्र की एक युवती से फौजी ने शादी करने का झांसा डेढ़ साल तक संबंध बनाए. अब वह दूसरी शादी करने जा रहा था. पीड़िता ने इसकी जानकारी होने पर थाने में रिपोर्ट की. दुष्कर्म के आरोपी फौजी शत्रुघ्न सिंह के शादी का कार्यक्रम शुरू होने वाला था. मंडप के दिन घर में शादी की तैयारी चल रही थी. लेकिन इसके पहले ही दर्री थाना पुलिस की टीम ने दुष्कर्म के मामले में मंडप से फौजी को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना 18 जून की है.

Year Ender Crime
फौजी मंडप से गिरफ्तार
  • जेल से छूटे सिपाही ने लगाई फांसी

जिला पुलिस बल में पदस्थ सिपाही एल गोविंदा ने नौकरी लगाने और अन्य मामलों में कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी की थी. 22 लाख रुपये की ठगी के मामले में वह आरोपी था. इस मामले में जेल की हवा के खा चुका था. 6 माह पहले उसकी बहाली भी हो गयी थी. वह पुलिस लाइन में पदस्थ था. इस बीच गोविंदा ने पुलिस लाइन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया गया कि जिन्होंने उसे पैसे दिए थे. वह गोविंदा पर पैसे वापसी का दबाव बना रहे.

Year Ender Crime
सिपाई ने लगाई फांसी
  • सड़क हादसे में मरवाही विधायक पुत्र की मौत

कटघोरा अंबिकापुर हाईवे जानलेवा साबित हो रहा है. इस हाइवे पर साल भर के दौरान कई सड़क हादसे हुए, एक हादसे ने प्रदेशभर को हिलाकर रख दिया. 23-24 अगस्त को हुए एक भीषण सड़क हादसे में मरवाही विधायक केके ध्रुव के पुत्र प्रवीण कुमार ध्रुव जोकि पोड़ी में असिस्टेंट इंजीनियर के तौर पर पदस्थ थे. उनकी मौत हो गई. विधायक के बेटे के साथ इस भीषण सड़क हादसे में कुल 3 लोगों की मौत हो गई थी. कोरबा के बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे पर कई सड़क हादसे हुए, जिसमें लोगों ने अपनी जान गंवाई.

Year Ender Crime
मरवाही विधायक पुत्र की मौत
  • युवा कांग्रेस नेता जिला बदर

साल 2021 कांग्रेसियों पर कार्रवाई के लिए याद किया जाएगा. एक मामले में युवा कांग्रेस नेता तौकीर अहमद को जिला दंडाधिकारी ने 1 साल के लिए जिला बदर कर दिया है. तौकीर पर बालको थाना में 7 प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस की गुंडा बदमाशों की सूची में भी उसका नाम दर्ज है.

Year Ender Crime
युवा कांग्रेस नेता जिला बदर
  • हाथ पैर बांधकर अधमरा होने तक पीटा

चोरी के शक में कोरबा कुसमुंडा खदान में नियोजित सामंता कंपनी के ऑफिस में कर्मचारियों ने 19 सितंबर को एक सुरक्षा गार्ड को चोरी के संदेह पर हाथ पैर बांधकर अधमरा होने तक पीट दिया. इसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने कंपनी के उन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया. जिन्होंने कानून को अपने हाथों में लिया था.

Year Ender Crime
अधमरा होने तक पीटा
  • 50 लाख का सोना चुराने की सेल्समैन ने रची झूठी कहानी

26 अक्टूबर को रायपुर से कोरबा की दुकानों में ज्वेलरी सप्लाई के लिए सेल्समैन ने 50 लाख कीमती जेवर चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई. सेल्समैन निहारिका के होटल में रूका और सोने को नीचे कार में ही छोड़ दिया. मामले की जांच में पता चला कि सोना चुराने के लिए सेल्समैन ने ही ड्राइवर से मिलकर सोना चुराया था और चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी थी.

Year Ender Crime
50 लाख का सोना चुराने
  • डीजल चोरों में वर्चस्व की लड़ाई

खदानों में डीजल चोरी की प्रतिस्पर्धा किस कदर बढ़ चुकी है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाइए कि एक गिरोह ने दूसरे गिरोह को फंसाने के लिए अपने जांघ में गोली खाई. 29 नवंबर को सुमित सिंह चौधरी नाम के युवक ने सीधे एसपी को फोन कर जानकारी दी कि उसे अशरफ ने गोली मार दी है. बाद में पता चला कि डीजल चोर सरगना साजिद खान सहयोगियों से मिलकर अशरफ को फंसाने के लिए फर्जी कहानी गढ़ी थी. सुमित सिंह चौधरी ने अपनी मर्जी से जांघ में गोली खाई थी. प्लान था कि अशरफ को फंसा लिया जाए, लेकिन पुलिस सच सामने ले आयी और प्लान फेल हो गया.

Year Ender Crime
डीजल चोर में वर्चस्व की लड़ाई
  • अपहरण के मामले में उलझी पुलिस

साल समाप्त होते-होते 25 दिसंबर की रात को नर्स के अपहरण का मामला सामने आया. नर्स खुद ही सकुशल वापस भी आ गई. नर्स का अपहरण फिल्मी स्टाइल में पीएचसी के सामने से हुआ था. जिसमें आरोपी उसे खींचकर स्कॉर्पियो में बैठा कर ले गए थे.

Year Ender Crime
अपहरण मामले में उलझी पुलिस

इन मामलों ने खाकी पर उठे सवाल केस

  • टीआई सस्पेंड

फरवरी में दहेज प्रताड़ना की शिकायत पर कई माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करने की शिकायत को डीजीपी डीएम अवस्थी ने गंभीरता से लिया. इसे घोर लापरवाही मानते हुए तत्कालीन पसान थाना प्रभारी टीआई अभय सिंह बैस को सस्पेंड कर दिया. समाधान कार्यक्रम के तहत इसकी शिकायत व्हाट्सएप के जरिए डीजीपी को मिली थी. घटना 2020 की थी.

Year Ender Crime
टीआई सस्पेंड
  • दुष्कर्म पीड़िता ने लगाई फांसी, चौकी प्रभारी निलंबित

कोरबा के दूरस्थ अंचल कोरबी चौकी अंतर्गत दुल्लापुर निवासी एक 15 वर्षीय किशोरी ने 8 महीने पहले फांसी लगा ली थी. मामला दुष्कर्म की घटना के बाद आत्महत्या का बताया गया था. दुष्कर्म के बाद आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के लिए इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रेमनाथ सिंह बघेल ने इस मामले को सामान्य आत्महत्या का प्रकरण बना दिया. दुष्कर्म पीड़िता ने जब आत्महत्या कर ली तब चौकी प्रभारी को एसपी ने निलंबित किया.

Year Ender Crime
चौकी प्रभारी निलंबित
  • लोगों को पीटकर वसूली के आरोप में एएसआई सस्पेंड

19 मई को लॉकडाउन के दौरान राहगीरों को रोककर मारपीट और उनसे रुपए वसूली के आरोप में एएसआई को निलंबित किया गया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें लोगों को रास्ते में रोककर उनसे गाली-गलौज, पैसे की मांग की जा रही थी. इसके आरोप में करतला थाने में पदस्थ एएसआई अशोक खांडेकर पर कार्रवाई की गई. इस मामले में जांच जारी है.

Year Ender Crime
अवैध वसूली के आरोप में एएसआई सस्पेंड
  • पुलिस कस्टडी में आदिवासी आरोपी युवक की मौत, प्रभारी सस्पेंड

छह साल पुराने एक केस में जारी वारंट पर 30 जुलाई को करतला थाना पुलिस ने श्यांग थाना क्षेत्र के आरोपी आदिवासी युवक 30 वर्षीय हंसाराम राठिया को गिरफ्तार कर लिया था. करतला थाना पुलिस आरोपी को रात 11 बजे उसके घर से गिरफ्तार कर थाने ले आई. आरोपी युवक का बीपी लो था. तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल भी ले जाया गया, फिर वापस थाने लाया गया. इसी दौरान रात को थाने में ही आरोपी की मौत हो गई. मामले में जमकर बवाल मच गया. एसपी ने करतला थाना के प्रभारी को लाइन हाजिर करते हुए पूरे विभाग की सर्जरी कर दी. थानों में पदस्थ सभी दागी पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया. कस्टोडियल डेथ से पूरा पुलिस महकमा हिल गया था.

  • हवलदार ने कर दी थानेदार की पिटाई

24 सितंबर को करतला थाने में ही एक ऐसा मामला प्रकाश में आया था. जिसने पूरे पुलिस महकमे की कोरबा में फजीहत करा दी थी. करतला थाने में ड्यूटी पर लेट पहुंचने के कारण गैर हाजिरी डालने पर गुस्साए हवलदार सुरेश तिर्की ने थानेदार श्याम सिदार से मारपीट की. घटना की जानकारी मिलने पर अनुशासनहीनता बरतने वाले हवलदार को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया. अगले दिन उसे कोबा के अंतिम छोर मोरगा चौकी में भेज दिया गया.

Year Ender Crime
हवलदार ने थाना प्रभारी की पिटाई
  • ट्रैफिक डीएसपी पर वसूली के आरोप

अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में ट्रक मालिकों ने ट्रैफिक डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार पर 500 रुपये प्रति महीना प्रति ट्रक मांगने का आरोप लगाया. इस मामले में एसपी से शिकायत हुई, शिकायत पर एसपी ने एडिशनल एसपी को जांच अधिकारी बनाकर 7 दिनों के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा. महीनों बीत गए ,जांच अधूरी है. अब मामला ठंडे बस्तें नजर आ रहा है.

Year Ender Crime
ट्रैफिक डीएसपी पर वसूली के आरोप
  • एक्सीडेंटल मामले को निपटाने के लिए आरक्षक पर 15 हजार मांगने का आरोप

दीपका थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक संजय सिंह यादव पर एक्सीडेंट के एक मामले को जल्द निराकृत करने के लिए 15 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा. दीपका थाना के उर्जानगर निवासी रविंद्र सिंह ने इस मामले की शिकायत एसपी से की. इस मामले का बकायदा वीडियो बनाकर शिकायत के साथ प्रेषित किया गया था. लेकिन शिकायत के बाद किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो पाई.

Year Ender Crime
आरक्षक ने मांगे 15 हजार रूपये
  • हत्या के केस से बेटे को बचाने के लिए 4 लाख मांगने का आरोप

एसपी पुलिस के संग स्कूल के रंग कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षकों का सम्मान कर रहे थे. तो दूसरी तरफ उरगा थाना में पदस्थ एसआई आरएल डहरिया पर सरगबुंदिया निवासी शिक्षक उत्तरा कुमार टंडन ने झूठे मामले में फंसाने और भयादोहन कर 4 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया. जिसके बाद एसपी ने एसआई को लाइन अटैच कर दिया. दरअसल ढाई साल पहले शिकायतकर्ता शिक्षक के घर आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में डांस करते वक्त एक युवक की मौत हो गई थी. अब ढाई साल बाद इस मामले की जांच कर सब इंस्पेक्टर ने शिक्षक पर उनके बेटे को हत्या के केस से बचाने के लिए शिक्षक पिता से 4 लाख रुपये मांगे. शिक्षक ने प्रेसवार्ता लेकर आरोप लगाया. इस मामले के सामने आने पर पुलिस महकमा बैकफुट पर आ गया.

Year Ender Crime
एसआई पर चार लाख रुपए मांगने का आरोप
Last Updated : Dec 28, 2021, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.