ETV Bharat / state

Palm Mall में बाउंसर पर मारपीट का आरोप, पुलिस के हस्ताक्षेप के बाद शांत हुआ था मामला - बाउंसर पर मारपीट का आरोप

कोरबा के टीपी नगर स्थित पाम मॉल के ओएनसी नाइट क्लब बार में मारपीट के मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Bouncer accused of assault in Palm Mall
बाउंसर पर मारपीट का आरोप
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 8:30 AM IST

कोरबा: टीपी नगर स्थित पाम मॉल के ओएनसी नाइट क्लब वार (ONC Nightclub War) में रविवार की रात फिर से जमकर बवाल हो गया. इस बार ओएनसी क्लब के बाउंसर एक निजी स्कूल के छात्रों और सांसद प्रतिनिधि मधुदुदन, अमित शर्मा और अन्य युवा कांग्रेसियों के साथ मारपीट की जानकारी मिली है. बवाल की सूचना पर सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

न्यू ईयर पार्टी के दौरान हंगामा

रविवार की रात एमसी बार में कांग्रेस समर्थित कुछ युवा पहुंचे थे. इनमें एक सांसद प्रतिनिधि भी शामिल था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा शहर के एक निजी स्कूल के छात्र भी पार्टी मनाने पहुंचे थे. काउंटर पर किसी बात को लेकर ओएमसी बार के कर्मचारियों से इनका विवाद हो गया.

Dawat-e-Islami का जमीन आंवटन रद्द, बीजेपी नेता ने खड़े किए थे सवाल

Dawat-e-Islami का जमीन आंवटन रद्द, बीजेपी नेता ने खड़े किए थे सवाल

सूचना के मुताबिक इनमें से कुछ लोग शराब के नशे में भी थे. विवाद बढ़ा तो बार में तैनात बाउंसर ने छात्रों और कांग्रेस समर्थित युवाओं की जमकर धुनाई कर दी. जिसमें कुछ युवाओं को गंभीर चोटें भी आई हैं. घटना के बाद सूचना सीएसईबी चौकी पुलिस तक पहुंची. पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने बार पहुंचकर बीच बचाओ किया और मामले को शांत कराया. पुलिस मारपीट में घायल लोगों का एमएलसी भी करवा रही.

मारपीट के एक मामले के कलेक्टर भी करवा रही है जांच

पाम मॉल के ओएनसी बार में ही कुछ दिन पहले रशियन नागरिकों द्वारा आधी रात को हंगामा किया गया था. जिसके बाद कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो गई थी. मारपीट की इस घटना को कलेक्टर रानू साहू (Collector Ranu Sahu) ने गंभीरता से लिया था और जांच के आदेश दिए हैं. पाम मॉल के ओएनसी बार में आए दिन विवाद हो होते रहते हैं. जिनसे पुलिस के समक्ष कानून व्यवस्था संभालने की स्थिति बार-बार निर्मित हो रही है.

मारपीट में शिकायत का इंतजार

रविवार देर रात मारपीट की घटना के मामले में रामपुर चौकी प्रभारी नवल साव ने बताया कि ओएनसी बार में यहां के बाउंसर और कुछ युवाओं और छात्रों के बीच मारपीट हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया और मामले को शांत कराया।. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बिना गलती के बाउंसर ने की मारपीट

बार में मारपीट के मामले में सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन ने बताया कि युवा कांग्रेसी उपाध्यक्ष अमित शर्मा सहित कुछ छात्र भी ओएनसी बार में मौजूद थे. किसी बात को लेकर बार के बाउंसर से हमारा विवाद हो गया और बिना किसी गलती के बाउंसर अमित शर्मा और अन्य के साथ मारपीट की. इसकी शिकायत करने हम सीएसईबी चौकी पहुंचे और मामला दर्ज कराया.

कोरबा: टीपी नगर स्थित पाम मॉल के ओएनसी नाइट क्लब वार (ONC Nightclub War) में रविवार की रात फिर से जमकर बवाल हो गया. इस बार ओएनसी क्लब के बाउंसर एक निजी स्कूल के छात्रों और सांसद प्रतिनिधि मधुदुदन, अमित शर्मा और अन्य युवा कांग्रेसियों के साथ मारपीट की जानकारी मिली है. बवाल की सूचना पर सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

न्यू ईयर पार्टी के दौरान हंगामा

रविवार की रात एमसी बार में कांग्रेस समर्थित कुछ युवा पहुंचे थे. इनमें एक सांसद प्रतिनिधि भी शामिल था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा शहर के एक निजी स्कूल के छात्र भी पार्टी मनाने पहुंचे थे. काउंटर पर किसी बात को लेकर ओएमसी बार के कर्मचारियों से इनका विवाद हो गया.

Dawat-e-Islami का जमीन आंवटन रद्द, बीजेपी नेता ने खड़े किए थे सवाल

Dawat-e-Islami का जमीन आंवटन रद्द, बीजेपी नेता ने खड़े किए थे सवाल

सूचना के मुताबिक इनमें से कुछ लोग शराब के नशे में भी थे. विवाद बढ़ा तो बार में तैनात बाउंसर ने छात्रों और कांग्रेस समर्थित युवाओं की जमकर धुनाई कर दी. जिसमें कुछ युवाओं को गंभीर चोटें भी आई हैं. घटना के बाद सूचना सीएसईबी चौकी पुलिस तक पहुंची. पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने बार पहुंचकर बीच बचाओ किया और मामले को शांत कराया. पुलिस मारपीट में घायल लोगों का एमएलसी भी करवा रही.

मारपीट के एक मामले के कलेक्टर भी करवा रही है जांच

पाम मॉल के ओएनसी बार में ही कुछ दिन पहले रशियन नागरिकों द्वारा आधी रात को हंगामा किया गया था. जिसके बाद कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो गई थी. मारपीट की इस घटना को कलेक्टर रानू साहू (Collector Ranu Sahu) ने गंभीरता से लिया था और जांच के आदेश दिए हैं. पाम मॉल के ओएनसी बार में आए दिन विवाद हो होते रहते हैं. जिनसे पुलिस के समक्ष कानून व्यवस्था संभालने की स्थिति बार-बार निर्मित हो रही है.

मारपीट में शिकायत का इंतजार

रविवार देर रात मारपीट की घटना के मामले में रामपुर चौकी प्रभारी नवल साव ने बताया कि ओएनसी बार में यहां के बाउंसर और कुछ युवाओं और छात्रों के बीच मारपीट हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया और मामले को शांत कराया।. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बिना गलती के बाउंसर ने की मारपीट

बार में मारपीट के मामले में सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन ने बताया कि युवा कांग्रेसी उपाध्यक्ष अमित शर्मा सहित कुछ छात्र भी ओएनसी बार में मौजूद थे. किसी बात को लेकर बार के बाउंसर से हमारा विवाद हो गया और बिना किसी गलती के बाउंसर अमित शर्मा और अन्य के साथ मारपीट की. इसकी शिकायत करने हम सीएसईबी चौकी पहुंचे और मामला दर्ज कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.