कोरबा: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर उन्हें याद करते हुए जिला युवा कांग्रेस ने रक्तदान कर उनकी जयंती मनाई और उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर कई कार्यकर्ताओं ने रक्त दान किया.
'इट्स नॉट ब्लड इट्स लाइफ'
जिला युवा कांग्रेस के करीब 40 कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल पहुंचकर इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को उनके ही तरीके से उन्हें याद किया. सभी ने जिला अस्पताल में रक्त दान कर राजीव गांधी के इट्स नॉट ब्लड इट्स लाइफ नारे को साकार किया.
राजीव गांधी कुपोषण दूर करना चाहते थे: नितिन चौरसिया
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नितिन चौरसिया ने बताया कि राजीव गांधी हमेशा कुपोषण से लड़ने और खून की कमी से जूझने वालों के लिए काम करना चाहते थे. वे शुरू से ऐसे मुद्दों पर जोर देते थे. उन्होंने कहा कि उनकी इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रक्त दान किया है.
दूरदर्शी थे राजीव गांधी: गौरव दुबे
प्रदेश सचिव गौरव दुबे ने बताया कि राजीव गांधी हमेशा एक युवा प्रधानमंत्री के रूप में याद किए जाते हैं. उन्होंने युवाओं को मताधिकार देने के साथ लोगों को रोजगार योजना से जोड़ने का काम किया है. युवाओं के लिए वे दूरदर्शी सोच रखने वाले प्रधानमंत्री थे.