कोरबा: बालको परियोजना के विस्तार के विरोध में बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को बालको क्षेत्र के प्ररसाभाठा चौक में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर 21 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा है. बीजेपी ने 17 फरवरी को जनसुनवाई के विरोध की भी रणनीति तैयार की है. मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन को और भी उग्र करने के बात नेताओं ने कही है.
खुले में राख डंप करने पर पर्यावरण विभाग ने बालको को भेजा नोटिस
सौंपा 21 सूत्रीय मांग पत्र
बालको की वर्तमान क्षमता 5.75 एलटीपीए है. जिसे आने वाले समय में में बढ़ाकर 10.85 एलटीपीए किया जाना है. बालको अपने एल्युमिनियम उत्पादन की क्षमता को दोगुना करने जा रहा है, जिसके लिए आगामी 17 फरवरी को जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा. जिले में लगभग सभी जनप्रतिनिधि इसका विरोध कर रहे हैं. बुधवार को भाजपा ने इस संबंध में 21 सूत्रीय ज्ञापन प्रबंधन को सौंपा है. ज्ञापन में बालको के कई ऐसे कार्यों का उल्लेख किया गया है, जो जनता और पर्यावरण के विपरीत हैं. इसके समाधान की मांग भी की गई है. बालको प्रबंधन की ओर से बालकों के अधिकारी अवतार सिंह ने ज्ञापन स्वीकार किया.
- बालको से पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है.
- स्थानीय लोगों के लिए रोजगार की मांग की गई है.
- कोरबा की जीवनदायिनी हसदेव नदी को प्रदूषित करने का जिक्र है.
- कोरोना काल में मजदूरों की छंटनी का उल्लेख है.
- पेड़ों की अवैध कटाई राजस्व और वन भूमि पर अनाधिकृत कब्जा जैसी समस्याओं का समाधान प्रमुख मांग है.