कोरबा: छत्तीसगढ़ में इन दिनों धान खरीदी को लेकर नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. इसी कड़ी में कोरबा में धान खरीदी को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने वादों से मुकर रही है. साथ ही केंद्र सरकार को भी बदनाम कर रही है.
इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'चुनाव के पहले उन्होंने हाथ में गंगा जल लेकर कहा था कि हर हाल किसानों का धान 2500 प्रति क्विंटल की दर से खरीदेंगे, लेकिन सत्ता में आने के एक साल में ही यह दावे खोखले साबित हो रहे हैं'.
किसानों को झांसा देकर कांग्रेस सरकार बनाई
बता दें कि टीपी नगर चौक में बीजेपी नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया, जहां नेताओं ने धान खरीदी के मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. बीजेपी नेताओं का कहना है कि किसानों को झांसा देकर कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार बनाई है. अब धीरे-धीरे उनकी पोल खुल रही है. इस दौरान पूर्व मेयर जोगेश लांबा, संगठन के महामंत्री अनूप अग्रवाल, निगम के नेता प्रतिपक्ष योगेश जैन समेत कई नेता मौजूद रहे.