कोरबा: राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार धूमधाम से राज्योत्सव 2021 (Rajyotsava 2021) मना रही है. जिला स्तर पर भी आयोजन किया जा रहा है. कोरबा जिले के घंटाघर ओपन थिएटर में भी राज्योत्सव (Rajyotsava in Open Theater) का मंच सजाया गया. यहां संसदीय सचिव, कांग्रेस विधायकों के साथ स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मंच पर थे. मंच पर पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर (Former Home Minister Nankiram Kanwar) भी मंच पर मौजूद थे. ननकी को आमंत्रण भेजना प्रशासन के लिए आत्मघाती साबित हुआ.
कांग्रेस सरकार के राजस्व मंत्री पर भड़के ननकी राम कंवर, कहा- नहीं आती ABCD
दरअसल राज्योत्सव के मंच से ही बीजेपी नेता ननकी ने सरकार की जमकर खिंचाई की. आदिवासियों के विकास के दावों को खोखला बताते हुए उन्होंने यहां तक कह डाला कि लोग यहां की औरतों को भगा कर ले जा रहे हैं, उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पहले नामांतरण और फिर धर्मांतरण हो रहा है, छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने धर्मांतरण हो रहा है.
पूर्व गृह मंत्री ननकीराम (Former Home Minister Nankiram Kanwar) के बोल सुनकर मंच पर मौजूद मुख्य अतिथि संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव (Parliamentary Secretary Dwarkadhish Yadav) से लेकर कांग्रेस विधायक सब हक्का-बक्का रह गए. बीजेपी नेता ने मंच से कहा कि सरकार के विरुद्ध कहूंगा तो आलोचना होगी. लेकिन सच कहूंगा तो गुस्सा नहीं आना चाहिए.
मंच पर खल्लारी विधायक और संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव मुख्य अतिथि थे. ननकी राम ने कहा कि छत्तीसगढ़ बनने के बाद निश्चित रूप से विकास कार्यों गति आई है. लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है. उन्होंने छतीसगढ़ी में अपने ही अंदाज में समारोह में मौजूद आम लोगों जनप्रतिनिधियों अधिकारियों को संबोधित किया.
ननकी ने अपने चिर परिचित अंदाज में अपनी बात रखना शुरू की. उन्होंने आरोप लगाया कि आदिवासी बाहुल्य जिले कोरबा में आदिवासियों को शराब बनाने की छूट होने के बावजूद पुलिस एक बोतल शराब के लिए 18 हजार रुपए वसूलती है. आदिवासियों विशेष पिछड़ी जनजातियों का राशन कार्ड से नाम काट दिया जाता है. ननकी ने किसी का बिना नाम लिए कहा कि राज्य में कैसे एक पत्नी के रहते कैसे कोई दूसरी पत्नी रख सकता है. लगातार हर तरह के अपराध बढ़ रहे हैं. ये सब जिले में नहीं चलने देंगे, इस पर एसपी तत्काल रोक लगाएं.
सरकार की नीतियों पर बरसे ननकी राम कंवर
घण्टाघर में आयोजित राज्योत्सव में पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी विधायक ननकीराम कंवर ने मंच से राज्य सरकार पर जमकर एक के बाद एक हमला किया. केंद्र सरकार की ओर से गरीबों के लिए भेजे गए चावल जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रहा है. हैरानी की बात यह भी है कि राज्य की कांग्रेस सरकार कैसे इस चावल को अपना बोनस (अतिरिक्त चावल) बता सकती है? जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी. तब किसानों की भूमि का नामांतरण हो रहा था, लेकिन अब छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण हो रहा है.
ननकी राम ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाया कि आदिवासी बाहुल्य कोरबा जिले में आदिवासियों का शोषण हो रहा है. लेकिन अब आदिवासी जागरुक हो रहे हैं. प्रशासन भी चुस्त दुरुस्त हो कर काम करें. उन्होंने कहा कि मैं आगाह कर रहा हूं कि आगे आप सभी को राज्य गठन की बधाई देता हूं.
छत्तीसगढ़िया हैं कलेक्टर एसपी इसलिए भरोसा: बीजेपी नेता
ननकी राम ने अंत में कहा कोरबा में नई कलेक्टर आईं हैं. मेरा विश्वास है वो सब ठीक कर देंगी. वो छत्तीसगढ़ की हैं, एसपी भी छत्तीसगढ़ के हैं. क्योंकि यह बहुत ही हर्ष की बात है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से पिछले 4 माह में प्रशासन में चुस्ती आई है. ननकी ने कहा कि कलेक्टर एसपी दोनों छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं, इसलिए उन्हें उन पर भरोसा है। आगे बेहतर काम करने की उम्मीद उन्होंने जाताई।