कोरबा: बिलासपुर रेंज के नवनियुक्त पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा बुधवार की शाम अपनी पदस्थापना के बाद पहली बार जिले के दौरे पर पहुंचे. मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कोरबा में ट्रैफिक व्यवस्था संभालना एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. बल की कमी भी इसके लिए काफी हद तक जिम्मेदार है. जल्द ही जवानों की भर्ती होगी जिसमें कोरबा में भी बल की कमी दूर की जाएगी.
काबरा ने कहा कि विभाग में फिलहाल जवानों के साथ-साथ संसाधनों की कमी बनी हुई है. विभाग नई भर्तियां कर रहा है जिसके बाद बल में बढ़ोत्तरी होगी. उन्होंने यातायात के लिए महानगरों की तर्ज पर सड़कों पर साइनबोर्ड लगाने, राउंड कर्व टर्निंग और तकनीक के माध्यम से निगरानी की बात कही है.
ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के निर्देश
IG दिपांशु काबरा ने जिले में हर दिन हो रहे सड़क हादसों पर चिंता जाहिर करते हुए बताया कि वे और उनकी पूरी टीम ट्रैफिक इंतजाम सुधारने की दिशा में काम कर रही है. इसके लिए उन सड़कों और सड़कों के उन खतरनाक प्वाइंट्स को चिन्हित किया जाएगा जहां अक्सर हादसे होते रहते हैं.
अपराधों में कमी लाने के निर्देश
काबरा ने चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर CCTV को अनिवार्य करने की बात कही है. इसके साथ ही काबरा ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी थाने फ्री रजिस्ट्रेशन ऑफ क्राइम हो. IG ने थाना प्रभारियों को भी अपराध में कमी लाने और गंभीर मामलों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने फ्री रजिस्ट्रेशन ऑफ क्राइम के लिए टीआई लेवल अधिकारियों को रिस्पॉन्स टाइम बढ़ाने पर जोर दिया.
जानकारी मिलते ही कायम करें FIR: काबरा
IG ने संज्ञेय अपराध की जानकारी मिलते ही प्राथमिकता के आधार पर FIR कायम कर उन पर संज्ञान लेने के साथ ही असंज्ञेय अपराध होने पर प्रार्थी को इसकी सूचना देने की जरूरत है. ताकि वह अपनी शिकायतों के लिए थाने के चक्कर लगाने से बचे.
तस्करों पर नजर रखने के निर्देश
काबरा ने प्रभारियों को थानों को साफ सुथरा रखने के स्पष्ट निर्देश दिए है. वे मानते है कि कोरबा औद्योगिक शहर है लिहाजा कोयला, मालवाहक और दूसरे खनिज से जुड़े जो तस्कर है वे सिर न उठा सके और उन पर तत्काल कार्रवाई हो. स्थानीय गुंडे, बदमाशो पर भी पुलिस का खौफ नजर आना चाहिए.