ETV Bharat / state

यहां टैलेंट की कोई कमी नही, जरूरत है तो बस अवसर कीः एक्टर सौरभ पटेल - मनोरंजन जगत

टीवी एक्टर सौरभ पटेल (TV actor Saurabh Patel) कोरबा (Korba) पहुंचे तो उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रतिभा (Talent in chhattisgarh) की कमी नहीं है, मौका दिया जाय तो यहां से कई नायाब टेलेंटेड (Talent) उभर कर सामने आयेंगे.

no dearth of talent in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में टेलेंट की कोई कमी नही
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 9:46 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 11:11 PM IST

कोरबा: रियलिटी शो बिग बॉस (Reality show bigg boss) में बतौर प्रतिभागी रह चुके टीवी एक्टर सौरभ पटेल (TV actor Saurabh Patel)एक इवेंट के दौरान कोरबा (Korba) पहुंचे, जहां ईटीवी भारत से उनकी खास बातचीत हुई. बातचीत के दौरान उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि मनोरंजन जगत (Entertainment world) में कितनी चुनौतियां है. साथ ही इस क्षेत्र में युवाओं को करियर (careers for youth) बनाने के लिए क्या करना चाहिए.

टीवी एक्टर सौरभ पटेल कोरबा पहुंचे

आइए सवाल जवाब के माध्यम से जानते हैं कि एक्टर एक्टर सौरभ पटेल ने क्या कहा....

सवाल : आप जिस इवेंट के लिए कोरबा है उसके बारे में बताइए?

जवाब : कोरबा में फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है. टीम ने पूरे छत्तीसगढ़ में ऑडिशन किये, जिसके बाद वहां से चुनकर आए प्रतिभागियों के बीच मिस, मिस्टर, मिसेज, और मिस टीन वका टाइटल प्रदान किया जाएगा. जिसके लिए ऋषिका, उज्जवला आदि ने काफी मेहनत की है. आगे उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के कोरबा में कनेक्टिविटी की दिक्कत है. यहां तक ट्रेन से ही आना संभव हो पाता है. ऐसे में इस तरह का कार्यक्रम कोरबा में आयोजित करना बेहद चुनौतीपूर्ण है. जिसके लिए टीम ने काफी मेहनत की है. छत्तीसगढ़ में यह अपनी तरह का पहला कार्यक्रम होगा, जो कि काफी भव्य होगा.

सवाल : छोटे शहर के युवा को मनोरंजन जगत में अपना कैरियर बनाने के लिए किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है?

जवाब : चुनौतिया तो हर क्षेत्र में होती हैं, अगर आप एक बिजनेस शुरू करेंगे तो उसे भी 5 साल का समय देना पड़ेगा. इस फील्ड अनिश्चितता थोड़ी ज्यादा है. कई बड़े दिग्गज कलाकार पहले से मौजूद हैं। जिनसे कंपटीशन करना काफी मुश्किल हो जाता है. इसलिए पूरी तैयारी के साथ इस फील्ड में कदम रखना होगा. यदि आप एक्टर बनना चाहते हैं तो थिएटर करें, मॉडलिंग करना चाहते हैं तो उसके टूल्स को पहचाने. हर क्षेत्र के अपने टूल्स होते हैं. अपनी तैयारी करें, आपको खुद से ही करना पड़ेगा एक रणनीति बनाकर काम करें तभी आप सफल होंगे.

सवाल : अभी आप छत्तीसगढ़ में हैं, कोरबा जिले में पहुंचे हैं यहां कितनी संभावनाएं देखते हैं?

जवाब : मुझे तो कोरबा काफी अच्छा लगा. शहर भी काफी अच्छा है. कनेक्टिविटी की थोड़ी सी दिक्कत है, यहां तक पहुंचने के लिए ट्रेन ही एकमात्र विकल्प है. बाकी शहर काफी अच्छा है और छत्तीसगढ़ में संभावनाएं भी बहुत है. कल मैं कुछ कंटेस्टेंट को देख रहा था. उनमें टैलेंट भी बहुत ज्यादा है. जरूरत है तो उन्हें प्रोत्साहित करने की. स्थानीय लोगों को भी उन्हें प्रोत्साहन देना चाहिए. ताकि उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आ सके.

सवाल : मनोरंजन जगत में अनिश्चितायें हैं, धोखे भी बहुत होते हैं, युवा यह कैसे तय करें कौन असली है कौन नकली?

जवाब : देखिए यह सब तो आपको खुद से ही तय करना होगा. यदि कोई इस क्षेत्र में आता है, तो उसे अपनी क्षमता के अनुसार चीजों से डील करना पड़ता है. मैं अगर आपको बता भी दूं तो वह भी पूरी तरह से सही नहीं होगा. आपको हर एक चीज दिमाग में रखनी चाहिए. आपको अपने समाज से लोगों की बातों से हर चीज से लड़ना पड़ेगा. पॉजिटिव से ज्यादा नेगेटिव बातों को अपने दिमाग में रखें और यह सोचें कि मेरे साथ क्या-क्या बुरा हो सकता है. जब आपको मीटिंग के लिए बुलाया जाए या तो घर में बुलाया जा रहा है या ऑफिस में बुलाया जा रहा है. इन सभी हालात में आपको हर समय चौकन्ना रहना पड़ेगा खुद से तय करना पड़ेगा कि आपको क्या करना है.

सवाल : आप बिग बॉस सीजन 12 में बिग बॉस के घर में रहे थे उस अनुभव के बारे में बताइए?

जवाब : मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा था. मेरी एंट्री भी काफी अच्छी हुई थी. सलमान भाई के साथ स्टेज शेयर किया था, जो कि एक बहुत बड़ी बात है. इतने बड़े इंसान के साथ स्टेज शेयर करना किसी सपने के सच होने जैसा था. अगर अनुभव की बात करें तो हर तरह के लोग होते हैं. सभी की मानसिकता अलग-अलग होती है. किसके साथ किस तरह से डील करना है. वह आपको पता होना चाहिए. असल जीवन में भी धैर्यपूर्वक किस इंसान के साथ कैसे डील करना है, वह हमें पता होना चाहिए.

सवाल : अभी भी टीवी पर बिग बॉस सीजन 15 का टेलीकास्ट हो रहा है, वहां जब झगड़े होते हैं तो लोग यह सोचते हैं कि क्या झगड़े स्क्रिप्टेड है?

जवाब : झगड़े हर घर में होते हैं. जब हमारे पड़ोस में झगड़े होते हैं. तब भी हम वहां जाकर देखते हैं, तो हर घर एक बिग बॉस है. अगर हम अपने पड़ोस में भी कैमरे लगा दें, तो वह भी बिग बॉस का घर बन जाएगा. इसलिए जब हम दूर से देखते हैं तो हमें लगता है कि चीजें स्क्रिप्टेड हैं. लेकिन वास्तव में ऐसा होता नहीं है. हर इंसान की अलग मानसिकता होती है. किसी को आपका बर्ताव पसंद नहीं आ रहा या किसी का सामान अपने उससे बिना पूछे इस्तेमाल कर लिया. इन सब बातों से झगड़े होते हैं. मुझे किसी ने भी कोई स्क्रिप्ट नहीं दी थी. जैसा आपका नेचर है, वही बाहर दिखाया जाता है.
156 कैमरे लगे होते हैं और आपको बिग बॉस के घर में छोड़ दिया जाता है. जैसे आप हैं वही बाहर दिखेगा.

सवाल : लड़ाई तो आपकी भी हुई होगी. क्या बिग बॉस के घर में हुए झगड़े वहीं खत्म होते हैं या बाहर भी कंटिन्यू रहते हैं?

जवाब : जी हां लड़ाई तो मेरी भी हुई थी और मेरी लड़ाइयां तो बहुत बड़े लेवल तक चली गई थी. लेकिन अगर सामने वाला इंसान पोलाइटली माफी मांग ले. गलती स्वीकार कर ले. तो झगड़े घर के अंदर ही समाप्त हो जाते हैं. वरना झगड़े घर के बाहर भी कंटिन्यू रहते हैं. हालांकि मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ. जिनसे मेरी लड़ाई हुई थी. वह आज भी मेरे टच में हैं. सभी से मेरी बातचीत होती है.

कोरबा: रियलिटी शो बिग बॉस (Reality show bigg boss) में बतौर प्रतिभागी रह चुके टीवी एक्टर सौरभ पटेल (TV actor Saurabh Patel)एक इवेंट के दौरान कोरबा (Korba) पहुंचे, जहां ईटीवी भारत से उनकी खास बातचीत हुई. बातचीत के दौरान उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि मनोरंजन जगत (Entertainment world) में कितनी चुनौतियां है. साथ ही इस क्षेत्र में युवाओं को करियर (careers for youth) बनाने के लिए क्या करना चाहिए.

टीवी एक्टर सौरभ पटेल कोरबा पहुंचे

आइए सवाल जवाब के माध्यम से जानते हैं कि एक्टर एक्टर सौरभ पटेल ने क्या कहा....

सवाल : आप जिस इवेंट के लिए कोरबा है उसके बारे में बताइए?

जवाब : कोरबा में फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है. टीम ने पूरे छत्तीसगढ़ में ऑडिशन किये, जिसके बाद वहां से चुनकर आए प्रतिभागियों के बीच मिस, मिस्टर, मिसेज, और मिस टीन वका टाइटल प्रदान किया जाएगा. जिसके लिए ऋषिका, उज्जवला आदि ने काफी मेहनत की है. आगे उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के कोरबा में कनेक्टिविटी की दिक्कत है. यहां तक ट्रेन से ही आना संभव हो पाता है. ऐसे में इस तरह का कार्यक्रम कोरबा में आयोजित करना बेहद चुनौतीपूर्ण है. जिसके लिए टीम ने काफी मेहनत की है. छत्तीसगढ़ में यह अपनी तरह का पहला कार्यक्रम होगा, जो कि काफी भव्य होगा.

सवाल : छोटे शहर के युवा को मनोरंजन जगत में अपना कैरियर बनाने के लिए किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है?

जवाब : चुनौतिया तो हर क्षेत्र में होती हैं, अगर आप एक बिजनेस शुरू करेंगे तो उसे भी 5 साल का समय देना पड़ेगा. इस फील्ड अनिश्चितता थोड़ी ज्यादा है. कई बड़े दिग्गज कलाकार पहले से मौजूद हैं। जिनसे कंपटीशन करना काफी मुश्किल हो जाता है. इसलिए पूरी तैयारी के साथ इस फील्ड में कदम रखना होगा. यदि आप एक्टर बनना चाहते हैं तो थिएटर करें, मॉडलिंग करना चाहते हैं तो उसके टूल्स को पहचाने. हर क्षेत्र के अपने टूल्स होते हैं. अपनी तैयारी करें, आपको खुद से ही करना पड़ेगा एक रणनीति बनाकर काम करें तभी आप सफल होंगे.

सवाल : अभी आप छत्तीसगढ़ में हैं, कोरबा जिले में पहुंचे हैं यहां कितनी संभावनाएं देखते हैं?

जवाब : मुझे तो कोरबा काफी अच्छा लगा. शहर भी काफी अच्छा है. कनेक्टिविटी की थोड़ी सी दिक्कत है, यहां तक पहुंचने के लिए ट्रेन ही एकमात्र विकल्प है. बाकी शहर काफी अच्छा है और छत्तीसगढ़ में संभावनाएं भी बहुत है. कल मैं कुछ कंटेस्टेंट को देख रहा था. उनमें टैलेंट भी बहुत ज्यादा है. जरूरत है तो उन्हें प्रोत्साहित करने की. स्थानीय लोगों को भी उन्हें प्रोत्साहन देना चाहिए. ताकि उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आ सके.

सवाल : मनोरंजन जगत में अनिश्चितायें हैं, धोखे भी बहुत होते हैं, युवा यह कैसे तय करें कौन असली है कौन नकली?

जवाब : देखिए यह सब तो आपको खुद से ही तय करना होगा. यदि कोई इस क्षेत्र में आता है, तो उसे अपनी क्षमता के अनुसार चीजों से डील करना पड़ता है. मैं अगर आपको बता भी दूं तो वह भी पूरी तरह से सही नहीं होगा. आपको हर एक चीज दिमाग में रखनी चाहिए. आपको अपने समाज से लोगों की बातों से हर चीज से लड़ना पड़ेगा. पॉजिटिव से ज्यादा नेगेटिव बातों को अपने दिमाग में रखें और यह सोचें कि मेरे साथ क्या-क्या बुरा हो सकता है. जब आपको मीटिंग के लिए बुलाया जाए या तो घर में बुलाया जा रहा है या ऑफिस में बुलाया जा रहा है. इन सभी हालात में आपको हर समय चौकन्ना रहना पड़ेगा खुद से तय करना पड़ेगा कि आपको क्या करना है.

सवाल : आप बिग बॉस सीजन 12 में बिग बॉस के घर में रहे थे उस अनुभव के बारे में बताइए?

जवाब : मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा था. मेरी एंट्री भी काफी अच्छी हुई थी. सलमान भाई के साथ स्टेज शेयर किया था, जो कि एक बहुत बड़ी बात है. इतने बड़े इंसान के साथ स्टेज शेयर करना किसी सपने के सच होने जैसा था. अगर अनुभव की बात करें तो हर तरह के लोग होते हैं. सभी की मानसिकता अलग-अलग होती है. किसके साथ किस तरह से डील करना है. वह आपको पता होना चाहिए. असल जीवन में भी धैर्यपूर्वक किस इंसान के साथ कैसे डील करना है, वह हमें पता होना चाहिए.

सवाल : अभी भी टीवी पर बिग बॉस सीजन 15 का टेलीकास्ट हो रहा है, वहां जब झगड़े होते हैं तो लोग यह सोचते हैं कि क्या झगड़े स्क्रिप्टेड है?

जवाब : झगड़े हर घर में होते हैं. जब हमारे पड़ोस में झगड़े होते हैं. तब भी हम वहां जाकर देखते हैं, तो हर घर एक बिग बॉस है. अगर हम अपने पड़ोस में भी कैमरे लगा दें, तो वह भी बिग बॉस का घर बन जाएगा. इसलिए जब हम दूर से देखते हैं तो हमें लगता है कि चीजें स्क्रिप्टेड हैं. लेकिन वास्तव में ऐसा होता नहीं है. हर इंसान की अलग मानसिकता होती है. किसी को आपका बर्ताव पसंद नहीं आ रहा या किसी का सामान अपने उससे बिना पूछे इस्तेमाल कर लिया. इन सब बातों से झगड़े होते हैं. मुझे किसी ने भी कोई स्क्रिप्ट नहीं दी थी. जैसा आपका नेचर है, वही बाहर दिखाया जाता है.
156 कैमरे लगे होते हैं और आपको बिग बॉस के घर में छोड़ दिया जाता है. जैसे आप हैं वही बाहर दिखेगा.

सवाल : लड़ाई तो आपकी भी हुई होगी. क्या बिग बॉस के घर में हुए झगड़े वहीं खत्म होते हैं या बाहर भी कंटिन्यू रहते हैं?

जवाब : जी हां लड़ाई तो मेरी भी हुई थी और मेरी लड़ाइयां तो बहुत बड़े लेवल तक चली गई थी. लेकिन अगर सामने वाला इंसान पोलाइटली माफी मांग ले. गलती स्वीकार कर ले. तो झगड़े घर के अंदर ही समाप्त हो जाते हैं. वरना झगड़े घर के बाहर भी कंटिन्यू रहते हैं. हालांकि मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ. जिनसे मेरी लड़ाई हुई थी. वह आज भी मेरे टच में हैं. सभी से मेरी बातचीत होती है.

Last Updated : Nov 14, 2021, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.