कोरबा: Bear dead body found कटघोरा वन मंडल में काफी घने हैं. जहां कई प्रकार के वन्य प्राणियों का बसेरा है. लेकिन पिछले कुछ समय से जंगल में वन्य प्राणियों को बेहतर रहवास नहीं मिल पा रहा है. जिस कारण वे लगातार भटक कर रिहायशी क्षेत्र पहुंच रहे हैं. जहां उनकी मौतें भी हो रही हैं. हालिया मामला कटघोरा वन मंडल के पाली रेंज में सामने आया है. जहां लाफा के बनबांधा मार्ग पर कौशिक फॉर्म हाउस के पास एक मादा भालू की लाश मिली है. ग्रामीणों ने सुबह जब भालू के शव को देखा तो उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचित किया. वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे. सड़क दुर्घटना में मादा भालू की मौत की आशंका जताई जा रही है. korba news update
यह भी पढें: Video: जानिए क्या हुआ जब ग्रामीण के घर में घुसे 2 जंगली भालू, मची अफरा तफरी
बेबी एलीफेंट को जान से मारने का मामला आया था सामने :इससे पहले कोरबा में बेबी एलीफेंट को जान से मारने का मामला सामने आया था. इस केस में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में काफी तूल पकड़ा. लगातार जंगली इलाकों से जानवर रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं. कोरिया वन मंडल में भी तेंदुआ और भालू के शहरी इलाकों में आने की खबरें लगातार मिलती रहती है. ऐसे में कोरबा में एक भालू का शव मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है. वन विभाग इस केस में जांच की बात कह रहा है