ETV Bharat / state

कोरबा: भालू ने दो महिलाओं पर किया हमला, एक को मरा हुआ समझकर दूसरे को ले भागा जंगल - सिम्स बिलासपुर

रविवार को एक भालू ने दो महिला पर हमला कर दिया. जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है.

bear attacked on two women
भालू ने दो महिलाओं पर किया हमला
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 11:57 PM IST

कोरबा: दर्री रेंज में रविवार को एक भालू ने दो महिला पर हमला कर दिया. जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद भालू उसे मरा सझकर छोड़ भागा. वहां दूसरी महिला को मुह में दबा कर जंगल ले गया. जहां उसकी तलाश जारी है.

भालू ने दो महिलाओं पर किया हमला

पुलिस को दूसरी महिला लक्ष्मीनिया दास की हसिया और खून के छीटे मिले हैं. इससे अंदाज लगाया जा रहा है कि भालू उसे मुह में दबाकर ले गया होगा. घटना की सूचना पर पहुंचr वन विभाग की टीम और पुलिस के कर्मचारीयों ने घटना क्रम की जानकारी ली और लापता महिला की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें: कोरिया: जंगली भालू ने घर में घुसकर किया हमला, ग्रामीण घायल

लकड़ी बीनने जंगल गई थीं महिलाएं

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से भालू झाबु जंगल के आसपास लगे गांव में विचरण करते देखा गया है. नवा गांव निवासी 58 वर्षीय पुनिया बाई और 55 वर्षीय लक्ष्मीनिया दास, गांव से लगे झाबु जंगल में लकड़ी बीनने गईं हुई थीं. इस दौरान भालू ने दोनों पर हमला कर दिया. घायल पुनिया बाई के नाती बंधन यादव ने बताया कि दोनों रोज लकड़ी लेने जंगल जाते हैं. सुबह 8 बजे घर से निकले थे, उसे फोन से जानकारी मिली की पुनिया बाई और लक्ष्मीनिया दास पर भालू ने हमला कर दिया है.

घायल महिला को किया गया रेफर

जानकारी मिलते ही जब बंधन यादव मौके पर पहुंचा, तो पुनिया बाई खून से लथपथ पड़ी हुई थी. उसे खाट से उठा कर घर तक लाया गया. फिर 112 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमले में भालू ने उसके चेहरे को नोच डाला था. डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया.

कोरबा: दर्री रेंज में रविवार को एक भालू ने दो महिला पर हमला कर दिया. जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद भालू उसे मरा सझकर छोड़ भागा. वहां दूसरी महिला को मुह में दबा कर जंगल ले गया. जहां उसकी तलाश जारी है.

भालू ने दो महिलाओं पर किया हमला

पुलिस को दूसरी महिला लक्ष्मीनिया दास की हसिया और खून के छीटे मिले हैं. इससे अंदाज लगाया जा रहा है कि भालू उसे मुह में दबाकर ले गया होगा. घटना की सूचना पर पहुंचr वन विभाग की टीम और पुलिस के कर्मचारीयों ने घटना क्रम की जानकारी ली और लापता महिला की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें: कोरिया: जंगली भालू ने घर में घुसकर किया हमला, ग्रामीण घायल

लकड़ी बीनने जंगल गई थीं महिलाएं

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से भालू झाबु जंगल के आसपास लगे गांव में विचरण करते देखा गया है. नवा गांव निवासी 58 वर्षीय पुनिया बाई और 55 वर्षीय लक्ष्मीनिया दास, गांव से लगे झाबु जंगल में लकड़ी बीनने गईं हुई थीं. इस दौरान भालू ने दोनों पर हमला कर दिया. घायल पुनिया बाई के नाती बंधन यादव ने बताया कि दोनों रोज लकड़ी लेने जंगल जाते हैं. सुबह 8 बजे घर से निकले थे, उसे फोन से जानकारी मिली की पुनिया बाई और लक्ष्मीनिया दास पर भालू ने हमला कर दिया है.

घायल महिला को किया गया रेफर

जानकारी मिलते ही जब बंधन यादव मौके पर पहुंचा, तो पुनिया बाई खून से लथपथ पड़ी हुई थी. उसे खाट से उठा कर घर तक लाया गया. फिर 112 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमले में भालू ने उसके चेहरे को नोच डाला था. डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.