कोरबा: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने सोमवार को एक आदेश जारी कर नॉनवेज की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया. उन्होंने आदेश के साथ WHO की गाइडलाइन का जिक्र किया है.
![Ban on sale of non-veg in korba](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-krb-02-nonveg-ban-im-7208587_13042020192731_1304f_1586786251_666.jpg)
इस आदेश के बाद अब पूरे कोरबा जिले में चिकन, मटन, मछली और अंडे सहित सभी तरह के नॉनवेज खाद्य पदार्थों के विक्रय की मनाही होगी. बता दें कि जिले का कटघोरा क्षेत्र कोविड-19 वायरस के संक्रमण का छत्तीसगढ़ में हॉटस्पॉट बन चुका है. जिसकी रोकथाम के लिए जिला स्तर पर कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. पूरे जिले को विभिन्न सेक्टरों में भी विभाजित किया गया है.
जिले में 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं
कटघोरा क्षेत्र में अब तक 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि कोरबा जिले में 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से 21 अब भी एक्टिव हैं. यह सभी कटघोरा के हैं, जिनका इलाज एम्स रायपुर में जारी है.