कोरबा: अवैध शराब बेचने और कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. एसपी अभिषेक मीणा और एएसपी यू उदय किरण के निर्देश पर बालको पुलिस ने अवैध शराब बेचने के आरेप में 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है.
बालको पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए रजगामार चौकी क्षेत्र के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर 16.5 लीटर महुआ शराब जब्त किया है.
एसपी और एएसपी के निर्देश पर कार्रवाई
रजगामार चौकी क्षेत्र में लगातार अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री करने की सूचना मिल रही थी. जिले में अवैध शराब बनाने वालों को पकड़ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण और उप पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के निर्देश पर रजगामार क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया है. इसी अभियान के तहत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
महुआ शराब बरामद
बालको थाना प्रभारी लखन पटेल के नेतृत्व में रजगामार, करुमहुआ और बुंदेली गांव में दबिश देकर आरोपियों से करीब 16.5 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है.
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
शराब के साथ पकड़े गए आरोपियों में रजगामार के रहने वाला राजू महंत के घर से 8 लीटर, करुमौहा के रहने वाले संजय कुमार मंझवार से 4.5 लीटर और बुंदेली के रहने वाले जोतराम मंझवार से 4 लीटर महुआ शराब जब्त कर तीनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच में जुटी है, इसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की है.