ETV Bharat / state

कोरबा: बारिश ने खोली सड़कों की पोल, लोग हो रहे परेशान

सड़कों की हालत ठीक नहीं होने से लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश से शहर की सड़कों कि स्थिति बदहाल है. शासन की उदानसीनता के कारण अब तक सड़कों की हालत सुधर नहीं पाई है.

Bad condition of Roads due to rain in Korba
सड़को की हालत
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 11:24 AM IST

Updated : Feb 10, 2020, 2:44 PM IST

कोरबा: चांपा से लेकर पाली तक की 151 किलोमीटर की सड़क लगभग डेढ़ साल से जर्जर अवस्था में है. सीएम ने इसके लिए 30 करोड़ रुपए देने की घोषणा भी की थी. लेकिन इसके बाद भी स्थिति नहीं सुधरी है. बारिश के मौसम के बाद कुछ इलाकों में सड़क मरम्मत कराई गई थी. लेकिन 2 दिन की बेमौसम बरसात से इस मरम्मत की भी पोल खुल गई है. गुणवत्ताहीन मरम्मत के कारण सड़कों से डामर उखड़ रहे हैं.

सड़को की बदहाल स्थिति

खासतौर पर चांपा से कोरबा, कटघोरा से पाली और उपनगरी क्षेत्र दर्री जमनीपाली की सड़कों का बेहद बुरा हाल है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं. जिनमें कीचड़ जमा हो चुका है.

Bad condition of Roads due to rain in Korba
सड़को की बदहाल स्थिति

शॉर्टकट का सहारा ले रहे लोग
सड़कों की बदहाल स्थिति की वजह से ज्यादातर लोग मुख्य मार्ग के बदले शॉर्टकट रास्ता अपना रहे हैं. लेकिन मुख्य मार्ग होने के कारण लोगों को इसी बदहाल सड़क पर सफर करना पड़ता है. इसके बावजूद शासन और प्रशासन स्तर से मरम्मत के लिए कोई पहल नहीं हो रही है.

Bad condition of Roads due to rain in Korba
सड़को की बदहाल स्थिति

20 घुमकर पहुंच रहे जिला मुख्यालय
सड़कों की बदहाल स्थिति के कारण पाली ब्लॉक के लोग 15 से 20 किलोमीटर का सफर तय कर जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं. इसी तरह करतला ब्लॉक के उमरेली, सुखरीकला गांव के ग्रामीण भी मुख्य सड़क की बजाए अंदरूनी सड़कों से होकर जिला मुख्यालय आना-जाना कर रहे हैं. लोग सुतर्रा से बाकीमोंगरा और डूमरकछार से दीपका मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस मार्ग की हालत मुख्य मार्ग से कुछ ठीक है.

कोरबा: चांपा से लेकर पाली तक की 151 किलोमीटर की सड़क लगभग डेढ़ साल से जर्जर अवस्था में है. सीएम ने इसके लिए 30 करोड़ रुपए देने की घोषणा भी की थी. लेकिन इसके बाद भी स्थिति नहीं सुधरी है. बारिश के मौसम के बाद कुछ इलाकों में सड़क मरम्मत कराई गई थी. लेकिन 2 दिन की बेमौसम बरसात से इस मरम्मत की भी पोल खुल गई है. गुणवत्ताहीन मरम्मत के कारण सड़कों से डामर उखड़ रहे हैं.

सड़को की बदहाल स्थिति

खासतौर पर चांपा से कोरबा, कटघोरा से पाली और उपनगरी क्षेत्र दर्री जमनीपाली की सड़कों का बेहद बुरा हाल है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं. जिनमें कीचड़ जमा हो चुका है.

Bad condition of Roads due to rain in Korba
सड़को की बदहाल स्थिति

शॉर्टकट का सहारा ले रहे लोग
सड़कों की बदहाल स्थिति की वजह से ज्यादातर लोग मुख्य मार्ग के बदले शॉर्टकट रास्ता अपना रहे हैं. लेकिन मुख्य मार्ग होने के कारण लोगों को इसी बदहाल सड़क पर सफर करना पड़ता है. इसके बावजूद शासन और प्रशासन स्तर से मरम्मत के लिए कोई पहल नहीं हो रही है.

Bad condition of Roads due to rain in Korba
सड़को की बदहाल स्थिति

20 घुमकर पहुंच रहे जिला मुख्यालय
सड़कों की बदहाल स्थिति के कारण पाली ब्लॉक के लोग 15 से 20 किलोमीटर का सफर तय कर जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं. इसी तरह करतला ब्लॉक के उमरेली, सुखरीकला गांव के ग्रामीण भी मुख्य सड़क की बजाए अंदरूनी सड़कों से होकर जिला मुख्यालय आना-जाना कर रहे हैं. लोग सुतर्रा से बाकीमोंगरा और डूमरकछार से दीपका मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस मार्ग की हालत मुख्य मार्ग से कुछ ठीक है.

Intro:कोरबा। जिले में सड़कों की बदहाली दूर नहीं हो रही है। चांपा से लेकर पाली तक कि 151 किलोमीटर की सड़क पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से बेहद जर्जर अवस्था में है। सीएम ने 30 करोड़ रुपए देने की घोषणा भी की थी। इसके बाद भी स्थिति नहीं सुधरी है। बारिश के मौसम के बाद निगम क्षेत्र के कुछ क्षेत्रों में सड़क मरम्मत कराई गई थी। लेकिन 2 दिन की बेमौसम बरसात से इस मरम्मत की भी पोल खुल गई है। गुणवत्ताहीन मरम्मत के कारण सड़कों से डामर उखड़ रहे हैं।


Body:खासतौर पर चांपा से कोरबा और फिर कटघोरा से पाली और उपनगरी क्षेत्र दर्री जमनीपाली की सड़कों का बेहद बुरा हाल है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं। जिनमें कीचड़ जमा हो चुका है।
यह सड़क एनएच को चली गई है, लेकिन इसके बाद भी सड़कों की सूरत नहीं सुधर रही है। सड़कों की बदहाल स्थिति की वजह से अधिकतर लोग मुख्य मार्ग से सफर ही नहीं कर रहे हैं। वह किसी ना किसी शॉर्टकट से आना-जाना पसंद कर रहे हैं। लेकिन मुख्य मार्ग होने के कारण लोग इन्हीं सड़कों पर सफर करने के लिए मजबूर है। बावजूद इसके शासन और प्रशासन स्तर से मरम्मत के लिए कोई पहल नहीं हो रही है। जो मरम्मत किए जा रहे हैं वह भी बेहद निम्न स्तर के गुणवत्तहीन हैं।


Conclusion:20 किलोमीटर का फेरा लगाकर लोग आ रहे जिला मुख्यालय
सड़कों की बदहाल स्थिति के कारण पाली ब्लॉक के 200 से भी अधिक गांव के लोग 15 से 20 किलोमीटर अधिक का सफर तय कर जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं। सुतर्रा से बाकीमोंगरा व डूमरकछार से दीपका मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस मार्ग की हालत मुख्य मार्ग की अपेक्षा ठीक है।
इसी तरह करतला ब्लॉक के अंतिम छोर में बसे उमरेली, सुखरीकला समेत समेत 50 से अधिक गांव के ग्रामीण मुख्य सड़क की बजाए अंदरूनी सड़कों से होकर जिला मुख्यालय आना-जाना करते हैं। इसके कारण उन्हें 15 से 20 किलोमीटर घुमकार आना पड़ता है।
Last Updated : Feb 10, 2020, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.