कोरबा: कोरबा में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ साथ बुनियादी सुविधाओं की भी कलई खुल गई है. जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के बरतराई में एक महिला का पैर टूट गया. घर के लोगों ने संजीवनी 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया. लेकिन इलाके में सड़क नहीं थी. लिहाजा एंबुलेंस महिला के घर तक नहीं पहुंच पाया. उसके बाद महिला को 108 संजीवनी एक्सप्रेस के कर्मचारियों ने दो किलोमीटर तक खाट पर ढोया. फिर उन्हें एंबुलेंस तक पहुंचा पाए. जिसके बाद महिला को अस्पताल पहुंचाया जा सका.
कोरबा के वनांचल क्षेत्र में स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाएं बेहाल: यह पूरा मामला कोरबा के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक का है. पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के बरतराई निवासी गायत्री बाई का पैर टूट गया था. जिसकी वजह से वह दर्द से कराह रही थी. वह चलने में लाचार थी. परिवारवालों ने 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी. महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए पायलट श्रीपाल साहू और ईएमटी आनंद कुमार बरतराई के लिए रवाना हुए. एंबुलेंस कर्मी पीड़ित महिला के घर पहुंचे. लेकिन महिला के घर तक एंबुलेंस नहीं जा सकी. उसके बाद उन्हें एंबुलेंस तक लाने की जद्दोजहद शुरू हुई.
दो किलोमीटर खाट पर महिला को खेत के रास्ते ढोया: एंबुलेंसकर्मियों ने महिला को एक खाट पर लिटाया और खेत की पंगडंडियों के सहारे दो किलोमीटर तक का सफर तय किया. पगडंडी से होते हुए वह एम्बुलेंस तक पहुंचे. इसके बाद ईएमटी आनंद कुमार ने प्राथमिक उपचार कर घायल महिला को कुछ राहत पहुंचाई. फिर उसे सीएचसी कटघोरा में एडमिट कराया. अभी महिला की स्थिति ठीक बताई जा रही है.
अगर कोरबा के बरतराई में अच्छी सड़क सुविधा होती तो महिला को अस्पताल पहुंचाने में ज्यादा समस्या नहीं होती. एंबुलेंस कर्मियों और महिला के परिजनों को दो किलोमीटर का सफर बरसात में खेत की पगडंडियों पर नहीं करना पड़ता. ऐसे में जिला प्रशासन और सरकार को भी उर्जाधानी के ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं के विकास की ओर सोचना चाहिए.