कोरबाः छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला के ढेलवाडीह में हिताची वाइट लेबल एटीएम में चोरों ने चोरी करने की कोशिश की. बस स्टैंड के पास के इस एटीएम में रात के अंधेरे में घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया. हालांकि जब चोर सफल नहीं हो पाए तो उन्होंने एटीएम में तोड़फोड़ की.
सीसीटीवी में हुई पूरी घटना कैद
ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद कटघोरा पुलिस जांच में जुट (Katghora police engaged in investigation) गई.
देर रात किया चोरी का प्रयास
कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह में बीती रात बस स्टैंड के पास काम्प्लेक्स स्थित प्राइवेट ATM कम्पनी के लगे ATM अज्ञात चोरों ने लगभग रात 12 से 1 बजे के बीच चोरी करने का प्रयास किया. लेकिन चोरों द्वारा ATM में चोरी करने में असफल होने पर उनके द्वारा मशीन के साथ तोड़फोड़ की. सुबह जब आसपास के लोगों ने ATM में जाकर देखा तो इसकी सूचना कटघोरा पुलिस को दी.
एटीएम में गार्ड की तैनाती न होने के कारण चोरी का प्रयास
ढेलवाडीह में बस स्टैंड समीप प्राइवेट कंपनी हिताची का वाइट लेवल का ATM संचालित है.बीती रात ATM में गॉर्ड की तैनाती न होने पर अज्ञात चोरों द्वारा ATM मशीन से चोरी करने का प्रयास किया गया. चोरों द्वारा जब चोरी न कर पाने से ATM मशीन के साथ तोड़फोड़ की. जिसकी खबर जब सुबह आसपास के लोगों की हुई तो उन्होंने इस घटना की सूचना कटघोरा थाना में दी. कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की कोशिश की. सीसीटीवी फुटेज में दो संदेही रात में ATM के भीतर जाते हुए दिखे. संदेह जताया जा रहा कि इनके द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया गया है.