कोरबा: काशी नगर निवासी कांग्रेस की पूर्व पार्षद गौरी राठौर के घर पर एक युवक ने हमला कर दिया. हमला करने वाला व्यक्ति युवक का पड़ोसी संदीप टोप्पो है. हमलावर ने नशे की हालत में युवक पर हमला किया.
पूर्व पार्षद गौरी राठौर के पति मनहरण राठौर ने बताया कि उनके घर पर विश्रामपुर से भांजे का परिवार आया हुआ था. सुबह वो किसी काम से बिलासपुर जाने वाले ही थे कि पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति संदीप टोपो शराब के नशे में घर में घुसा. आरोपी ने पहले तो रॉड से हमला करते हुए घर के बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ शुरू की. उसके बाद घरवालों के रोकने पर उसने रॉड से ही हमला करना शुरू कर दिया.
इस घटना के वक्त मोहल्ले वाले जुटे और उसे पकड़ने की कोशिश की. लोगों के पकड़ने पर पता चला कि व्यक्ति पूरी तरह नशे में था. घटना के बाद तत्काल इसकी सूचना रामपुर चौकी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.