कोरबा: 71वें गणतंत्र दिवस पर टीपी नगर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में समारोह का आयोजन किया गया. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद शांति के प्रतीक के तौर पर आसमान में गुब्बारे छोड़े और परेड की सलामी ली. इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया.
समारोह में शहर के विभिन्न स्कूल, कॉलेज और सरकारी विभागों के आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया जा रहा है. जिला पुलिस बल की अगुवाई में कई दिनों की तैयारी के बाद परेड का प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कलेक्टर किरण कौशल और एसपी जितेंद्र सिंह मीणा मौजूद रहे.