कोरबा: मानसून की पहली बरसात में ही पाली क्षेत्र में गुंजन नाले पर बना अस्थाई रोड बह गया. रोड के बह जाने से लगभग 18 गांवों का संपर्क मुख्यालय से कट गया है. यहां के लोगों को अब लंबी दूरी तय कर मुख्यालय की ओर आना होगा. गुंजन नाले की दूसरी तरफ रहने वाले लोगों को बरसात में हर साल इस तरह की स्थितियों का सामना करना पड़ता है. पुल का पिछले तीन साल से निर्माण चल रहा था.
3 दिनों से लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश: कोरबा में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. तेज बारिश के कारण जिले के ग्रामीण अंचल की हालात चिंताजनक है. पाली विकासखंड के पोड़ी-पाली मार्ग में गुंजन नाले पर निर्मित अस्थाई सड़क का एक हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह गया. पिछले साल भी यह सड़क इसी तरह बरिहा से बह गया था. सड़क के बह जाने के कारण पोड़ी और पाली के बीच आवागमन बंद हो गया है. जिसके बाद इस क्षेत्र के ग्रामीणों को लंबी दूरी तय लर ग्राम लाफा होते हुए मुख्यालय तक पहुंचना पड़ेगा.
3 साल से अधूरा है गुंजन नाले पर पुल का निर्माण: पाली क्षेत्र का गुंजन नाला एक प्राकृतिक जल स्त्रोत है. यह नाला पूरे क्षेत्र को दो अलग-अलग भाग में विभाजित करता है. मानसून में पानी का बहाव बढ़ जाने पर गुंजन नाले के दूसरी तरफ के गांव पूरी तरह से कट जाते हैं. इस पर पुल बनाने का प्रस्ताव काफी पहले ही शासन से स्वीकृत हो चुका है. लेकिन पुल निर्माण बेहद धीमी गति से किया जा रहा है. 5 से 7 पिलर वाले इस पुल का निर्माण पिछले 3 साल से जारी है. लेकिन प्रशासनिक उदासीनता और लापरवाही के कारण इसका निर्माण अब तक पूर्ण नहीं किया जा सका है. जिसका खामियाजा क्षेत्र के लोग भुगत रहे हैं.
जिले में अब तक 77.9 मिलीमीटर औसत वर्षा: जिले में चालू मानसून के दौरान जून महीने में अब तक 77.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है. जिले में 26 जून को 41.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी. भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तक कोरबा तहसील में 103.1 मिलीमीटर, करतला में 103.6 मिलीमीटर, कटघोरा में 37.4 मिलीमीटर, पाली में 81.8 मि.मी., पोड़ी-उपरोड़ा में 50.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा दर्री में 90.3 मिलीमीटर. हरदीबाजार में 48.2 मिलीमीटर, पसान में 46.7 मिलीमीटर और भैंसमा तहसील में 139.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है.